herzindagi
dink couple

DINK Couples: पति-पत्नी के पास पैसा खूब लेकिन बच्चे? क्या है डिंक कपल्स, जानें इसके बारे में सबकुछ

आजकल डिंक कपल का ट्रेंड काफी चल रहा है। इसमें पति-पत्नी की इनकम काफी अच्छी होती है, लेकिन वे जीवन में बच्चा नहीं चाहते।  जानते हैं इसके कॉन्सेप्ट के बारे में... 
Editorial
Updated:- 2025-09-18, 15:40 IST

पति-पत्नी के जीवन में बच्चे का आना एक नया पड़ाव होता है। वहीं, इस पड़ाव को वे बखूबी निभाते भी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ ऐसे कपल्स भी हैं, जो अपने जीवन को अच्छे से जीते हैं, लेकिन उस जीवन में बच्चों की प्रजेंस नहीं चाहते। जी हां, ऐसे कपल्स को डिंक कपल कहा जाता है। ऐसा नहीं है कि इन्हें बच्चे इसलिए नहीं चाहिए क्योंकि इनके पास पैसा नहीं है, ऐसे कपल्स पर पैसा खूब होता है, लेकिन इन्हें फिर भी बच्चे नहीं चाहिए। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि डिंक कपल्स कैसे होते हैं और ये रिलेशनशिप को किस प्रकार निभाते हैं। साथ ही इसके नुकसान के बारे में भी जानेंगे। जानते हैं, कोच और हीलर, लाइफ अल्केमिस्ट, साइकोथेरेपिस्ट डॉ. चांदनी तुगनैत (Dr. Chandni Tugnait) से... 

कैसे होते हैं डिंक कपल्स?

यहां दिए गए निम्न बिंदुओं से आपको समझने में आसानी होगी कि कैसे होतें है डिंक कपल्स-

  • यह कपल्स शादी करने के बाद मिलकर घर चलाते हैं, अच्छी इनकम लेकर आते हैं, अच्छी पोजीशन पर नौकरी करते हैं। वही, अपना जीवन अच्छे से जीते हैं।

1 (29)

  • एक साथ खाते, घूमते, इंजॉय करते हैं और अपने करियर पर ध्यान देते हैं। इन कपल्स का फोकस अपने करियर, पैसा, लग्जरी लाइफ पर होता है।
  • इनकी शादी की डिक्शनरी में बच्चों की प्लानिंग नहीं होती है। ऐसे कपल्स बच्चों से ज्यादा लगाव नहीं रखते। इनकी प्रायोरिटी यानी प्राथमिकता घूमना, फिरना, लाइफ को एंजॉय करना होता है। ये लोग सामाजिक बंधन में बंधना पसंद नहीं करते।
  • इन्हें रिश्तेदारों या दोस्तों से भी ज्यादा मतलब नहीं होता है। इसका एक कारण है फाइनेंशियल फ्रीडम। ऐसे में ये समाज, परिवार, रिश्तेदार आदि की नहीं सुनते।
  • ये अपने पैसे के साथ-साथ अपने वक्त को केवल जीवनसाथी को देना पसंद करते हैं। ये अपनी पर्सनल चॉइस को ज्यादा महत्व देते हैं। साथ ही अपनी स्किल्स को निखारते हैं और खुद पर काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें - क्या आप भी पति से पूछकर करती हैं हर काम? जानें ये आदत कैसे कमजोर कर सकती है आपका रिश्ता

किन परेशानियों का करना पड़ता है सामना?

इन कपल्स में कभी-कभी भावनाओं की कमी हो जाती है। ये अनजाने में एक दूसरे का दिल दुखा बैठते हैं। वहीं, हल्की-सी भी नोक झोक के कारण ये एकदम अकेला महसूस कर सकते हैं, जिससे इन्हें तनाव भी हो सकता है।

dink couple (2)

इसके अलावा तीज त्यौहार पर भी ऐसे लोग खुद को अकेला महसूस करते हैं। इनमें मानसिक तनाव बढ़ने का एक कारण परिवार और बच्चों से दूर रहना भी है। ये समाज से कट जाते हैं, इसलिए इन पर ज्यादा लोग ध्यान नहीं देते।

इसे भी पढ़ें - पति की एंग्‍जायटी खराब कर सकती है आपका शादीशुदा जीवन, एक्सपर्ट से जानें कैसे करें पार्टनर की मदद

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।