herzindagi
Weekly Tarot Reading  to  August

Weekly Tarot Reading 7-13 August: टैरो कार्ड एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानें इस हफ्ते का राशिफल

अगर आप भी अपना भविष्य बिलकुल सटीक जानना चाहते हैं। तो आप हमारे साथ टैरो कार्ड के जरिये अपने जीवन में होने वाली घटनाओं और बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानें। 
Editorial
Updated:- 2023-08-07, 10:04 IST

अपना भविष्य जानने की इच्छा हर किसी की होती है। यूं तो भविष्य कई तरीकों से जाना जा सकता है लेकिन हमने ऐसा तेरीका चुना है जो न सिर्फ हमारे भारतीय पाठकों बल्कि हमारे उन रीडर्स के लिए भी बेहद मददगार साबित होगा जो विदेश में हैं। 

वह तरीका है टैरो कार्ड का। जी हां, अगर आप भी अपना भविष्य बिलकुल सटीक जानना चाहते हैं और आपको विदेश में कोई पंडित नहीं मिल रहा है तो आप हमारे साथ टैरो कार्ड के जरिये अपने जीवन में होने वाली घटनाओं और बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जान सकते हैं। 

हम हर हफ्ते आगे आने वाले सप्ताह का आंकलन करके कई जरूरी बातें बताते हैं और साथ ही यह भी बताते हैं कि आपका सप्ताह कैसा जाएगा और किन बातों को लेकर आपको सतर्क रहना है। ऐसी ही बातों के बारे में जानने के लिए टैरो कार्ड रीडर जीविका शर्मा का साप्ताहिक राशिफल पढ़ें।   

मेष राशि -Mesh Rashi

मेष राशि परिवार में कलह सुलझेगी। यह संपत्ति में हिस्सेदारी या व्यावसायिक मुनाफ़े से अधिक हो सकता है। वे काम पर अधिक सक्रिय रहेंगे और इस सप्ताह काम पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे।

वृषभ राशि- Vrishabh Rashi

वृषभ राशि (वृषभ राशि की लव लाइफ) वाले किसी पुराने साथी या पुराने मित्र से मूर्ख बनेंगे। वृषभ राशि वालों का कोई भी गलत कार्य या निर्णय उन्हें जीवन भर पछतावा करा सकता है। सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह समझदारी से काम लें और आसपास के लोगों पर कड़ी नजर रखें।

Tarot Reading   August

मिथुन राशि- Mithun Rashi

मिथुन राशि वाले परिवार के साथ विदेश यात्रा पर जाने की योजना बनाएंगे। कार्यस्थल पर उन्हें कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है। सलाह दी जाती है कि मिथुन राशि वालों को किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए।

कर्क राशि- Kark Rashi 

कर्क राशि वाले आपके लिए सबसे ताज़ा कार्य होंगे। वे इस सप्ताह एक छोटी सी सूची महसूस कर सकते हैं। व्यावसायिक रूप से उन्हें कार्यस्थल पर मानसिक रूप से उपस्थित रहना होगा।

यह भी पढ़ें: Monthly Tarot August 2023: टैरो कार्ड एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानें अगस्त का राशिफल

सिंह राशि- Singh Rashi

इस सप्ताह सिंह राशि वाले खरीदारी के लिए बाहर जाएंगे और किसी नए व्यवसाय में निवेश करने की योजना बना रहे होंगे। वे भी बदला लेने की मुद्रा में होंगे। मन शांत रखेंगे तो सप्ताह बहतु अच्छा बीतेगा।

कन्या राशि-Kanya Rashi

कन्या राशि काम को लेकर थोड़ा तनावग्रस्त रहेंगे। उनका स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है जिसके लिए वे चिकित्सा की मांग करेंगे। कन्या को राशि को जरूरत है कि काम के बीच में से खुद के लिए समय निकालें।

तुला राशि- Tula Rashi

इस सप्ताह तुला राशि (तुला राशि का स्वभाव) वालों का परिवार के साथ विवाद या झगड़ा हो सकता है। कार्यस्थल पर तनाव उन्हें चिड़चिड़ा बना देगा। सलाह है कि किसी भी हालत में परिवार के साथ रिश्ते खराब न करें।

वृश्चिक राशि- Vrischik Rashi 

वृश्चिक आराम की स्थिति में होगा और काम में थोड़ा और सक्रिय रूप से शामिल होने में मदद मिलेगी। इस सप्ताह उन्हें कुछ अच्छी परियोजनाएं और अच्छा वित्तीय लाभ होगा।

यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope 31 July To 6 August: जानें इस सप्ताह किन राशियों की खुल सकती है किस्मत

धनु राशि- Dhanu Rashi

इस सप्ताह धनु राशि वाले यात्रा करेंगे और उन लोगों से दूर भी जाएंगे जिन्हें वे पसंद नहीं करते या जो उन्हें ठेस पहुंचाएंगे। व्यावसायिक तौर पर यह सप्ताह बहुत सारा काम और नए संपर्क लेकर आएगा।

मकर राशि- Makar Rashi 

इस सप्ताह मकर राशि वाले बेतरतीब चीजों को लेकर चिंतित रहेंगे जिनका उन पर कभी प्रभाव नहीं पड़ेगा। वे इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य का अधिक ध्यान रखेंगे और संतुष्ट होने तक नियमित जांच के लिए जा सकते हैं।

Tarot Reading   August

कुंभ राशि- Kumbh Rashi

कुंभ राशि वाले सुनते रहेंगे कि अपने साथी का ख्याल रखें और उन्हें लाड़-प्यार भी दें। व्यावसायिक तौर पर चीजें अच्छी चलेंगी और वे अपने परिवार पर अधिक ध्यान देंगे।

मीन राशि-Meen Rashi

मीन राशि वालों को इस सप्ताह किसी को पैसा उधार नहीं देना चाहिए क्योंकि वह पैसा उनके पास कभी वापस नहीं आएगा। निजी जीवन ज्यादा सक्रिय नहीं रहेगा और उन पर ऑफिस के काम का बोझ रहेगा।

 

सभी राशियों के लिए समय मिले जुले प्रभाव लेकर आने वाला है। अपनी राशि के लिए अनुमान के अनुसार आगे की योजनाएं तय करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।