अपने आने वाले साल का हाल भला कौन नहीं जानना चाहता है। हमें भविष्य की जानकारी ज्योतिष की भविष्यवाणियों से ही मिल सकती है। साल की शुरुआत से लेकर अंत तक का समय कैसा होगा? अगर आप शादी की राह पर हैं तो वैवाहिक जीवन कैसा बीतेगा?
आप जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं तो क्या इस साल तलाश पर विराम लगेगा? ऐसे न जाने कितने सवाल आप सभी के मन में घूम रहे होंगे।
आपके सभी सवालों का जवाब जानने के लिए हमने ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से बात की और उन्होंने राशियों के लिए इस साल के लव और मैरिज होरोस्कोप के बारे में विस्तार से बताया। आइए जानें वृषभ राशि के प्रेम और शादी के लिए कैसा होने वाला है साल 2023।
कैसा होगा वृषभ राशि का वैवाहिक जीवन
कुंवारे और अविवाहित जो लोग विवाह करने की योजना बना सकते हैं और उन्हें जीवनसाथी मिलेगा और यह सूर्य और शुक्र की मदद से संभव हो सकता है। कुंडली में दोनों ग्रह स्थिर स्थिति में हैं और नए जीवन में बसने का यह सही समय होगा।
यह साल आपके पार्टनर के साथ ढेर सारी खुशियों के पल लेकर आएगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ एक मजबूत बंधन का आनंद लेंगे। यदि आप पहले से ही विवाहित हैं, तो आप फैमिली प्लानिंग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Love Marriage Horoscope 2023: प्रेम और वैवाहिक संबंधों के लिए कैसा है ये साल? ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें
वैवाहिक संबंधों में सफलता मिलेगी
बुध और गुरु का गोचर आपको आपकी दृढ़ता और आशावादी स्वभाव के साथ आपके वैवाहिक और व्यक्तिगत जीवन में उत्कृष्ट परिणाम और सफलता प्रदान करेगा। आप में से कुछ लोग अपने ससुराल पक्ष के साथ किसी सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। आप अपने विवाह संबंध में एक अच्छा दृष्टिकोण रखें और संबंधों में कुछ स्वतंत्रता छोड़ दें जिससे आपका साथी आपके साथ सहज महसूस करे।
वृषभ राशि वैवाहिक राशिफल 2023
साल 2023 में वृषभ राशि (वृषभ हेल्थ होरोस्कोप 2023) पर मंगल का आक्रामक प्रभाव भी हो सकता है और मंगल की प्रतिक्रिया आपके विवाह में उतार-चढ़ाव का कारण बन सकती है। राहु और मंगल की चाल आपके जीवन में दबाव बढ़ाएगी और वैवाहिक संबंधों के टूटने का कारण बन सकती है।
इस साल शुक्र की चाल आपके विवाह के बाद विदेश जाने के योग बना सकती है। आप में से कुछ लोगों को अचानक रिश्ते बनाने का प्रस्ताव मिल सकता है। प्रेम संबंधों के मामले में, शुक्र और सूर्य आपको अहंकार के टकराव से बचने और अपने साथी को कुछ आज़ादी देने की सलाह देते हैं।
वृषभ राशि प्रेम राशिफल 2023
नया साल प्रेम के लिहाज से आपके लिए भरपूर आनंद लेकर आएगा। नई शुरुआत का आनंद लेने और इस वर्ष इष्टतम उपलब्धि हासिल करने के लिए आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। प्रत्येक चुनौतीपूर्ण परिदृश्य में, आपको अपनी भलाई के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखना होगा।
आप वास्तव में सकारात्मक परिणाम देखेंगे। आप अपने जीवन में जितना अधिक काम करेंगे, परिणाम उतने ही बेहतर होंगे। प्रेम विवाह के इच्छुक लोग इस साल सफल होंगे। प्रेम संबंधों में दूरियां खत्म होंगी और विवाह के योग बनेंगे।
इसे भी पढ़ें: Love Tarot Prediction 2023: इस साल कैसी रहने वाली है आपकी लव लाइफ, जानें
वैवाहिक जीवन में क्या करें
आपकी कुंडली में सूर्य और बुध के गोचर (सूर्य गोचर प्रभाव) के कारण आपको अपने किसी पुराने मित्र से विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं। इस वर्ष के मध्य में आपके अपने ससुराल वालों के साथ संघर्ष हो सकता है और अप्रैल और मई की वजह से आप कठिनाइयों और विवादों का अनुभव कर सकते हैं।
वैवाहिक जीवन के मामले में राहु आपको सलाह देता है कि जिद्दी होने से बचें और अपने साथी को थोड़ा स्पेस दें ताकि वह आपके साथ सुरक्षित महसूस करे। जुलाई और अगस्त के पूरे महीने में प्रेम संबंध पनपेंगे।
इस प्रकार वृषभ राशि के लिए समय प्रेम और विवाह संबंधों में बहुत अच्छा बीतेगा। आपके कुछ नए रिश्ते बनने के योग हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Recommended Video
images: freepik.com, unsplash.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों