शादी के दौरान होने वाला हर एक फंक्शन दूल्हा-दुल्हन के लिए बहुत खास होता है। फिर चाहे हल्दी हो या मेंहदी। अगर आप भी अपनी किसी दोस्त की मेहंदी में जाने का प्लान बना रही है तो हम आपके लिए कुछ गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं।
खास बात यह है कि इन गिफ्ट्स को खरीदने के लिए आपको 1000 रुपये से ज्यादा का खर्चा नहीं करना पड़ेगा। तो चलिए हम भी जानते हैं कि 1000 रुपये से कम में मेहंदी फंक्शन के लिए क्या गिफ्ट खरीदा जा सकता है।
ज्वेलरी है अच्छा ऑप्शन
मेहंदी के कुछ समय बाद ही दुल्हन को शादी करके दूसरे घर जाना होता है। ऐसे में इस दौरान उन्हें अलग-अलग फंक्शन के इंविटेशन मिलते हैं। इसी को देखते हुए आप अपनी दोस्त को किसी भी तरह की ज्वेलरी देकर खुश कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि आपको 1000 रुपये से कम खर्च में भी ज्वेलरी के कई शानदार डिजाइन मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ेंःशादी में गिफ्ट करने के लिए ये ऑप्शन हो सकते हैं बेस्ट
दें सुंदर सा क्लच
ज्वेलरी की तरह की आप अपनी दोस्त को सुंदर सा क्लच या बैग भी दे सकते हैं। कोशिश करें कि आप बैग या हैंड बैग लेते वक्त अपनी दोस्त की पसंद का ध्यान रखें। साथ ही कोई ऐसा क्लच लें जो हर तरह के ऑउटफिट के साथ चला जाए ताकि उसको ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जा सके।
ड्रेस भी है अच्छा विकल्प
आजकल 1000 रुपये के अंदर आप बहुत कुछ खरीद सकते हैं। फिर चाहे लहंगा हो या साड़ी। ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर आपको ड्रेस के कई विकल्प मिल जाएंगे। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से आप ड्रेस को सीधा जिसे गिफ्ट देना है उसके घर भी पहुंचा सकते हैं।
हैंपर/कस्टमाइज गिफ्ट
इसके अलावा आप मेहंदी पर मेकअप या चॉकलेट आदि किसी भी चीज का हैंपर भी बनवा सकते हैं। आप हैंपर को अपनी मर्जी से बड़ा या छोटा रखवा सकते हैं। आजकल बहुत प्यारे-प्यारे कस्टमाइज गिफ्ट्स भी मिलते हैं जिसे आप अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःशादी पर दूल्हा-दुल्हन को दें ये खास तोहफे, जानें लेटेस्ट गिफ्ट के आइडियाज
तो ये थी कुछ गिफ्ट आइटम जिन्हें आप 1000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। अगर आप इसके अलावा शादी के गिफ्ट से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instakart, Flipkart
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों