New Year Gifts: न्यू ईयर के साथ ही हम सभी अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर के लिए गिफ्ट खरीदना शुरू कर देते हैं। नए साल पर अपने दोस्तों को स्पेशल महसूस कराने के लिए आप भी गिफ्ट खरीद सकते हैं। हम आपको बताने वाले हैं मात्र 500 रुपये के अंदर मिलने वाले कुछ ऐसे गिफ्ट्स के बारे में जो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं।
वॉलेट गिफ्ट कर सकते हैं आप
आजकल हर कोई पैसों को रखने के लिए वॉलेट का इस्तेमाल करता है। ऐसे में आप भी अपने दोस्तों को पर्स और वॉलेट गिफ्ट कर सकते हैं। तस्वीर में नजर आ रहा पूरा सेट Amazon पर सिर्फ 400 रुपये का मिल रहा है। अगर आपका बजट कम है तो आप 250 रुपये तक का भी एक बढ़िया वालेट अपने दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं।
कस्टमाइज गिफ्ट बनवा सकते हैं आप
आजकल कस्टमाइज गिफ्ट्स बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। ऐसे में आप अपने दोस्तों को नए साल पर कुछ स्पेशल बनाकर भी गिफ्ट कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस तरह के गिफ्ट पर आप आसानी से अपनी दिल की बात रख सकते हैं। Amazon पर यह खूबसूरत प्लेट सिर्फ 300 रुपये की मिल रही है।
कुछ ऐसा जो रोजाना काम आए
गिफ्ट्स देते वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वो आपके दोस्त के काम आए। कुछ ऐसा ना दें जो लंबे समय तक रखा रहे। अगर आप कुछ ऐसा ही देना चाहते हैं तो पानी की बोतल आपके लिए अच्छा ऑप्शन है।
इसे भी पढ़ेंःत्यौहार में ऑफिस की महिलाओं को देना है गिफ्ट तो खरीदें ये खास तोहफा
फूडी हैं तो बनवाएं हैंपर
इन सभी गिफ्ट के साथ-साथ आप उनके लिए हैंपर भी बनवा सकते हैं। आप अपने दोस्त के टेस्ट और बजट के हिसाब गिफ्ट हैंपर पर बनवाएंगे तो वो ज्यादा फायदेमंद रहेगा। हैंपर के अलावा अगर आपके दोस्त को लिखना-पढ़ना पसंद हैं तो आप उसे कार्ड भी गिफ्ट कर सकते हैं।
तो ये थे कुछ गिफ्ट्स जिन्हें आप नए साल पर अपने दोस्तों को दे सकते हैं। अगर आप इसके अलावा कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Amazon, Flipkart
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों