Laddu Gopal Ghar Mein Rakhne Ke Rules: आजकल ज्यादातर घरों में लड्डू गोपाल देखने को मिल जाते हैं। लोग पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ लड्डू गोपाल को अपने घर ले जाते हैं और उनकी सेवा करते हैं।
हालांकि लड्डू गोपाल की सेवा के दौरान कुछ नियमों का पालन आवश्यक माना गया है। इन नियमों की अनदेखी करने से लड्डू गोपाल की सेवा में दोष पैदा होता है और उनकी सेवा की विधि दूषित हो जाती है।
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि घर में लड्डू गोपाल को कुछ चीजों के बिना बिलकुल बी स्थापित नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे उनकी सेवा में बाधा आती है और पूजा का पूरा फल भी नहीं मिलता है।
किन चीजों के बिना घर में नहीं रख सकते लड्डू गोपाल?
घर में बंसी के बिना न रखें लड्डू गोपाल (Do Not Keep Laddu Gopal Without Flute)
बंसी श्री कृष्ण की प्रिय मानी जाती है। लड्डू गोपाल श्री कृष्ण का बाल स्वरूप हैं। ऐसे में उन्हें घर में बिना बंसी (बंसी के उपाय) के स्थापित करना उचित नहीं माना गया है।
यह भी पढ़ें:लड्डू गोपाल का ये पाठ दूर कर सकता है आपके सभी दुख और संताप
घर में पालने के बिना न रखें लड्डू गोपाल (Do Not Keep Laddu Gopal Without Jhula)
लड्डू गोपाल की सेवा बालक के रूप में की जाती है। ऐसे में अगर लड्डू गोपल को घर लाना है तो पहले घर में पालना अवश्य लगाना चाहिए।
घर में मंदिर के बिना न रखें लड्डू गोपाल (Do Not Keep Laddu Gopal Without Mandir)
कई लोग लड्डू गोपाल को मंदिर में रखने के बजे अपने कमरे में ही स्थापित कर देते हैं। बिना मंदिर के लड्डू गोपाल को घर में नहीं रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें:Laddu Gopal: घर में किस धातु के बने लड्डू गोपाल रखें
घर में श्री राधा के बिना न रखें लड्डू गोपाल (Do Not Keep Laddu Gopal Without Shri Radha)
लड्डू गोपाल की मूर्ति घर में रखना चाहते हैं तो साथ में श्री राधा रानी के बाल स्वरूप की प्रतिमा भी अवश्य स्थापित करें। बिना राधा कृष्ण कहां।
आप भी अगर घर में लड्डू गोपाल रखते हैं या रखना चाहते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि आखिर किन चीजों के बिना घर में नहीं रखने चाहिए लड्डू गोपाल। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों