लैपटॉप और पर्सनल कंप्यूटर पर स्क्रीनशॉट कैसे लें? जानिए यहां

अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर का स्क्रीनशॉट लेना चाहती हैं तो ऐसे में आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। 

how to take screenshot in computer

हम सभी ने कभी ना कभी अपने फोन पर स्क्रीनशॉट लिया ही है। स्मार्टफोन से स्क्रीनशॉट लेना यकीनन बेहद ही आसान है। कई बार ऐसा होता है कि हम अपने फोन को स्क्रॉल कर रहे होते हैं और किसी अच्छी तस्वीर, चैट या मीम जो भी हमें अच्छा लगता है, उसका हम स्क्रीनशॉट ले लेते हैं और उसे अपने फोन की गैलरी में सेव कर लेते हैं। लेकिन वहीं, अगर आप विंडोज पीसी या लैपटॉप में किसी तस्वीर या मीम को देख रहे हों और उसका स्क्रीनशॉट लेना चाहते हों, तो शायद यह आपके लिए इतना आसान ना हो।

अक्सर लोग इस स्थिति में लैपटॉप की स्क्रीन को फोन से क्लिक करते हैं। हालांकि, आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन कंप्यूटर या लैपटॉप से भी स्क्रीनशॉट लेना काफी आसान है। इसके लिए आपके पास कई ऑप्शन भी अवेलेबल हैं, लेकिन लोगों को आमतौर पर इसकी जानकारी नहीं होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से स्क्रीनशॉट किस तरह ले सकते हैं-

प्रिंट स्क्रीन की मदद से लें स्क्रीनशॉट

screenshot in laptop

विंडोज 10 या विंडोज 11 पर स्क्रीनशॉट लेने का सबसे आसान तरीका प्रिंट स्क्रीन (PrtScn) key है। अपनी पूरी स्क्रीन कैप्चर करने के लिए, बस अपने कीबोर्ड के ऊपरी-दाहिने ओर PrtScn दबाएं।विंडोज 10 में, स्क्रीनशॉट आपके क्लिपबोर्ड पर कॉपी हो जाएगा। अब अपनी फाइल को सेव करने के लिए, स्क्रीनशॉट को किसी भी ऐसे प्रोग्राम में पेस्ट करें, जो इमेज को इन्सर्ट करने की परमिशन देता हो, जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड या पेंट।

इसे भी पढ़ें:अगर आपके लैपटॉप की स्पीड हो गई है स्लो तो इन टिप्स से बढ़ाएं रफ्तार

यह भी है तरीका

विंडोज 10 पर स्क्रीनशॉट लेने और फाइल को अपने आप सेव करने के लिए विंडोज की + PrtScn दबाएं। आपकी स्क्रीन डिम हो जाएगी और आपकी पूरी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट, स्क्रीनशॉट फ़ोल्डर में सेव हो जाएगा। वहीं, विंडोज 11 में, विंडोज की + PrtScn दबाने से आपकी पूरी स्क्रीन की एक तस्वीर स्क्रीनशॉट फोल्डर में सेव हो जाएगी और तस्वीर को आपके क्लिपबोर्ड पर कॉपी कर देगा। यह आपको तुरंत तस्वीर को सोशल मीडिया पोस्ट आदि पर पेस्ट करने देगा (लैपटॉप होता है हैंग, तो फॉलो करें ये टिप्स)।

ऑल्ट + प्रिंट स्क्रीन का करें इस्तेमाल

tips to take screenshot

अगर आप केवल उस एक्टिव विंडो को कैप्चर करना चाहती हैं, जिसमें आप काम कर रही हैं, Alt + PrtScn दबाएं। विंडोज 10 में यह इसे आपके क्लिपबोर्ड पर कॉपी कर देगा, इसलिए इसे सेव करने के लिए आपको इसे दूसरे प्रोग्राम में पेस्ट करना होगा। वहीं, अगर आपके पास विंडोज 11 है तो यह कॉपी करेगा और इसे तुरंत स्क्रीनशॉट फोल्डर में सेव कर देगा।

स्क्रीनशॉट ऐप्स की लें मदद

अगर आप विंडोज के इनबिल्ड तरीकों की मदद से कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट नहीं ले पा रही हैं तो ऐसे में आप किसी स्क्रीनशॉट टूल की मदद भी ले सकती हैं। मसलन, लाइटशॉट एक मुफ्त स्क्रीनशॉट टूल है जिसे क्विक सोशल शेयरिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है। जब आप विंडोज 10 पर लाइटशॉट डाउनलोड और इंस्टॉल करते हैं, तो यह प्रिंट स्क्रीन फ़ंक्शन को बदल देता है। इसी तरह, ग्रीनशॉट एक और मुफ्त टूल है जो आपको स्क्रीनशॉट को एडिट और कस्टमाइज करने की अनुमति देता है। आप चाहें तो इस ऐप की मदद से कंप्लीट स्क्रॉलिंग वेब पेज को कैप्चर कर सकती हैं (लैपटॉप को हैकर्स से कैसे बचाएं)।

इसे भी पढ़ें: लैपटॉप कूलिंग पैड का इस्तेमाल करते समय इन बातों पर ध्यान दें

तो अब आप भी इन तरीकों को अपनाएं और बिना किसी परेशानी के अपने लैपटॉप की स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेकर उसे सेव कर लें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP