इन ट्रिक्स को अपनाने के बाद रिश्ते में हमेशा बना रहेगा रोमांस

अगर आप अपने रिश्ते में हमेशा रोमांस बनाए रखना चाहती हैं तो आप टिप्स की मदद ले सकती हैं।

stay romantic with your partner in relationship main

किसी भी रिश्ते के शुरूआती दिन यकीनन काफी थ्रिलिंग होते हैं। दोनों ही पार्टनर अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं और अपने प्यार को महसूस करना चाहते हैं। उस दौरान पार्टनर की एक छोटी सी व प्यारी सी हरकत भी मन को रोमांच से भर देती है। लेकिन कहते हैं ना कि वक्त हमेशा एक सा नहीं रहता। जैसे-जैसे समय बीतता है, कपल अपनी दिनचर्या में काफी बिजी हो जाते हैं और फिर उनके प्यार का वह रोमांच कहीं धूमिल होने लगता है।

ways to keep romance alive stay together

कई बार तो कपल दूसरे हैप्पी कपल को देखकर यह सोचते हैं कि आखिर उनके बीच का वह प्यार, वह रोमांस कहां गायब हो गया। ऐसा नहीं है कि कपल के बीच प्यार कम हो जाता है, बस उस प्यार का अहसास और वह पहले की तरह थ्रिल उन्हें महसूस नहीं होता। ऐसे में वक्त आता है कि आप अपने रिश्ते में प्यार को दोबारा जगाने और उस रोमांस को फिर से तरोताजा बनाने के लिए कुछ कदम उठाएं। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ आसान टिप्स के बारे में-

लें ब्रेक

how to keep romance alive

जीवन में एकरसता का मुख्य कारण हर दिन एक जैसी लाइफ जीना होता है। इसलिए अगर आपको भी लगता है कि अब आप दोनों के बीच में वह पहले की तरह रोमांस नहीं है, तो जरूरी है कि आप अपनी रूटीन लाइफ को एक ब्रेक दें। ऐसा जरूरी नहीं है कि आप कई दिनों के हॉलिडे पर जाएं। महज एक दिन का ब्रेक भी आपके तन-मन और रिश्ते को तरोताजा कर देगा।

इसे जरूर पढ़ें: मलाएका अरोड़ा से करण जौहर ने पूछा कि क्या वह इटली अकेली गई थीं तो मलाएका ने क्या जवाब दिया, जानिए

इस एक दिन में आप अपने पार्टनर के साथ वह सब करें, जो आपके मन के किसी कोने में कहींं दबा हुआ है। अपने मन की बॉउंड्री को तोड़ें और किसी की परवाह किए बिना अपने पार्टनर के साथ मिलकर खूब मस्ती और बेवकूफियां करें। इस तरह साथ गुजारा वक्त आपके रिश्ते को फिर से रोमांचकारी बनाएगा।

लें चैलेंज

keep romance alive

यह भी रिश्ते में एक नयापन व रोमांच बनाए रखने का आसान लेकिन प्रभावी तरीका है। दरअसल, नए-नए चैलेंज मन को एक स्फूर्ति से भर देते हैं। इसलिए जब भी वक्त मिले, अपने पार्टनर के साथ बैठकर कुछ मजेदार गेम्स खेलें। अपने पार्टनर को कई तरह के फिजिकली व मेंटली चैलेंज दें। इस तरह के चैलेंज ना सिर्फ रिश्ते को रोमांचकारी बनाते हैं, बल्कि आपको एक बेहतर इंसान बनने में भी मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Relationship Tips: ऐसे निभाएंगी अपना रिश्ता तो रिलेशनशिप हमेशा रहेगी मजबूत

करें कुछ अकेले

सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन यह भी एक तरीका है रिश्ते में रोमांस बनाए रखने का। आमतौर पर यही कहा जाता है कि कपल को कुछ एक्टिविटीज एक साथ करनी चाहिए, लेकिन इससे अलग आपको कुछ खुद अकेले भी करना चाहिए। इससे आपको एक नहीं कई लाभ होते हैं। सबसे पहले तो इस तरह आप उन चीजों को वक्त दे पाते हैं, जिन्हें आप वास्तव में पसंद करते हैं। साथ ही आपको अपनी पर्सनैलिटी निखारने का मौका मिलता है। वहीं दूसरी ओर, जब कुछ समय सिर्फ और सिर्फ खुद को दिया जाता है, तो इससे आपके भीतर एक हैप्पीनेस आती है, जिसका सकारात्मक असर आपके रिश्ते पर भी पड़ता है। इतना ही नहीं, इस तरह आप रूटीन लाइफ की एकरसता को तोड़कर अपनी लाइफ को थोड़ा इंटरस्टिंग बना पाती हैं और जब आप भीतर से खुश हैं, तो यकीनन आपका रिश्ता खुद-ब-खुद महकेगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP