दिवाली पर देर तक जलती रहेगी मोमबत्तियां, बस इन ट्रिक्स को करें फॉलो

क्या इस बार दिवाली पर डिजाइनर मोमबत्ती खरीदकर ला रही हैं? क्या आप चाहती हैं दिवाली पर आपकी डिजाइनर मोमबत्ती देर तक जलती रहे? तो यहां कुछ ऐसे ट्रिक्स बताए जा रहे हैं, जिससे मोमबत्ती बिना पिघले देर तक जलती रहेगी। 
ways to keep a candle burn longer

दिवाली को खुशियों और रोशनी का त्योहार माना जाता है। दिवाली के मौके पर हम खूब सारी लाइट्स लगाते हैं और घर को दीये और मोमबत्तियों से सजाते हैं। दीयों और मोमबत्ती की रोशनी से घर के साथ-साथ दिल भी खुशियों से भर जाता है। दिवाली के समय बाजार में तरह-तरह की डिजाइनर और सैंटेड कैंडल्स मिलती हैं। लेकिन महंगी से महंगी डिजाइनर कैंडिल कुछ ही समय में पिघलकर खत्म हो जाती है।

अगर आप चाहती हैं कि इस दिवाली आपकी डिजाइनर और सेंटेड मोमबत्तियां घंटों जलती रहें और घर को रौशन करती रहें, तो यहां कुछ आसान ट्रिक्स बताए जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करना फायदेमंद हो सकता है। इन ट्रिक्स से मोमबत्तियां जल्दी नहीं पिघलेंगी और देर तक घर को रौशन करती रहेंगी।

इन ट्रिक्स की मदद से देर तक जलती रहेंगी मोमबत्तियां

How can I increase the lifespan of my candles

सरसों का तेल

दिवाली के दिन अपने घर को मोमबत्तियों की रौशनी से देर तक जगमग रखना चाहती हैं, तो सरसों के तेल की मदद ले सकती हैं। इसके लिए आपको बस एक कटोरी में थोड़ा-सा सरसों का तेल लेना है और फिर मोमबत्ती पर अच्छी तरह से लगा देना है। ध्यान रहे कि मोमबत्ती के वैक्स पर ही सरसों का तेल लगाएं। सरसों का तेल लगाने के बाद मोमबत्ती जल्दी पिघलेगी नहीं और लंबे समय तक जलती रहेगी।

इसे भी पढ़ें: दीपावली पर एक हजार रुपये के अंदर घर को चांद सा सजा सकती हैं आप, जानें कैसे

फ्रिज में रखें

बाजार में छोटी-बड़ी, मोटी-पतली और एक से बढ़कर एक डिजाइन वाली मोमबत्तियां मिलती हैं। अगर आप इस बार महंगी मोमबत्ती लेकर आई हैं, तो उन्हें जलाने से कुछ घंटे पहले फ्रिजर में रख दें। जी हां, यह सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन इसके पीछे साइंस छिपी है। जब वैक्स ड्राई और हार्ड होता है, तो उसे पिघलने में समय लगता है। वहीं मुलायम वैक्स जल्दी पिघलने लगता है। अगर आप मोटी मोमबत्ती लाई हैं, तो इसे कम से कम फ्रिजर में सात से आठ घंटे रखना फायदेमंद हो सकता है।

नमक डालें

मोमबत्ती जल्दी ना पिघले इसके लिए नमक की मदद भी ले सकती हैं। यह ट्रिक सुनने में थोड़ी अलग है, लेकिन फायदेमंद साबित हो सकती है। इसके लिए मोमबत्ती को पहले जला दें और फिर कुछ मिनट बाद इसपर चुटकी भर नमक छिड़कें। नमक छिड़कने से मोमबत्ती जल्दी पिघलेगी नहीं और देर तक जल्दी रहेगी।

धागा रखें छोटा

How to extend a candle

हर मोमबत्ती में आगे एक धागा लगा होता है, जिसे छोटा ही रखना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि धागा बड़ा होता है, तो वह तेजी से जलने लगता है। धागा तेजी से जलकर कुछ ही देर में मोमबत्ती को पिघाल देता है। इसलिए कोशिश करें कि छोटे धागे वाली मोमबत्ती ही खरीदें। वहीं अगर बड़े धागे की मोमबत्ती आ गई है, तो उसे कैंची से काट दें।

इसे भी पढ़ें: बोतल, दुपट्टे और पुरानी चूड़ियों से दिवाली पर यूं सजाएं अपना घर.. देखते ही तारीफ करने लगेंगे परिवार वाले

हवा से बचाएं

मोमबत्ती को डायरेक्ट हवा में नहीं रखें। ऐसा इसलिए, क्योंकि मोमबत्ती पर सीधा हवा लगने से वह तेजी से पिघलने लगती है और देर तक नहीं जल पाती है। अगर आप मोमबत्ती को शेड में रखेंगी, तो वह देर तक जल पाएगी।

प्लास्टिक ना उतारें

डिजाइनर और बड़ी मोमबत्तियों के बाहर पतला प्लास्टिक लगा होता है। अगर आप चाहती हैं कि दिवाली पर मोमबत्ती देर तक जलती रहे, तो उसका प्लास्टिक ना निकालें। यह प्लास्टिक लेयर मोमबत्ती को तेजी से पिघलने से रोकती है।

घर पर इस ट्रिक से बनाएं सेंटेड मोमबत्ती

दिवाली पर बाजार में एक से बढ़कर एक मोमबत्तियां मिलती हैं, लेकिन इन दिनों सेंटेड कैंडल्स बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं। सेंटेड कैंडल्स घर को रौशन करने के साथ-साथ महकाने में भी मदद करती है।

अगर आप सेंटेड मोमबत्ती बनाना चाहती हैं, तो सबसे पहले छोटे-छोटे जार, वैक्स और एसेंशियल ऑयल ले आएं। जार में एक लंबे धागे को रखें और फिर पिघली हुई वैक्स डालें। वैक्स के साथ ही कुछ बूंद एसेंशियल ऑयल भी डालें। अब आपकी सेंटेड मोमबत्ती तैयार है।

मोमबत्ती किन ट्रिक्स की मदद से लंबे समय तक जलती रह सकती है, यह आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP