How to Reuse Bottles: खाली तेल की बोतलों को आप क्या कर सकते हैं? अक्सर लोग बातलों को बेकार समझकर फेंक देते हैं। ऐसा करना गलत है। आप खाली बोतल से घर के कई काम कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए किसी भी तरह का खर्च भी नहीं करना पड़ेगा और इससे आपके घर का काम भी हो जाएगा। आइए जानते हैं आप सरसो की तेल की खाली बोतल का क्या कर सकते हैं।
सरसों की तेल की बोतल का क्या करें?
सरसों के तेल की खाली बोतल को दोबारा इस्तेमाल करना है सबसे सही तरीका है कि आप उससे पेन स्टैंड बना लें। इसके लिए आपको सबसे पहले तेल की बोतल को धोना है और फिर उसे अच्छे से सुखा लेना है। ऐसा करने के बाद आप आसानी से बोतल को बीच में काटकर पैन स्टैंड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
तेल की बोतल में लगाएं पौधें
आप तेल की बोतल को पौधे लगाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बस बोतल के बीच वाले हिस्से को काटना है और फिर उसमें पौधा लगाना है। इस बोतल को घर के अंदर और गार्डन में भी लगा सकते हैं। आप चाहें तो बोतल को पेंट कर उसे खास लुक दे सकते हैं।
खाली बोतल से बनाएं शोपीस
तेल की खाली बोतल से आप शोपीस भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस तेल की खाली बोतल लेनी है और उसपर पेपर कवर करके उसकी आंख और नाक लगानी है। ऐसा करने से आपकी बोतल दोबारा इस्तेमाल भी हो जाएगी और आपको खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा।
पुरानी बोतल से स्टोर करें सामान
इन सभी टिप्स के साथ-साथ आप पुरानी बोतल में सामान भी स्टोर कर सकते हैं। बाजरे और चिड़िया के खाने के लिए आपको अलग से बॉक्स नहीं खरीदना होगा, अगर आप पुरानी बोतल को ही इस्तेमाल कर लेंगे।
इसे भी पढ़ेंःशॉपिंग बॉक्स को फेंकने की बजाए करें इन कामों के लिए इस्तेमाल
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों