बेडरूम घर का एक ऐसा कोना है, जहां हम सबसे ज्यादा सुकून ढूंढते हैं। दिन भर की भागदौड़, तनाव और वर्कप्रेशर को बेडरूम में जाने के बाद भूल जाना चाहते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आपका बेडरूम भी कुछ इस तरह से डेकोरेट हो, जिसे देखकर आपको खुशी का अहसास हो। अमूमन महिलाएं अपने घर व बेडरूम को सजाने के लिए कई महंगे-महंगे शोपीस व डेकोरेटिव आइटम्स का इस्तेमाल करती हैं। इससे आपका घर भले ही खूबसूरत लगे, लेकिन इसमें आपके काफी सारे पैसे खर्च हो जाते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने बेडरूम को कुछ इस तरह सजाएं, जिससे वह ब्यूटीफुल तो लगे ही, साथ ही आपकी पॉकेट पर भी जोर ना पड़े। इसके लिए नाइट स्टैन्ड का इस्तेमाल करना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। आमतौर पर नाइट स्टैन्ड पर लैंप आदि को रखा जाता है, लेकिन यह नाइट स्टैन्ड आपके बेडरूम को भी यूनिक लुक दे सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इनकी मदद से कैसे सजाएं अपना बेडरूम-
दें एंटीक व विंटेज लुक

अगर आप अपने बेडरूम को एंटीक और विंटेज लुक देना चाहती हैं तो इस तरह से रस्टिक लुक वाले नाइट स्टैन्ड को चुन सकती हैं। इस नाइट स्टैन्ड की खासियत यह है कि यह देखने में एक छोटी सीढ़ियों का लुक देता है, जिसमें आप कई चीजों को बेहद आसानी से रख सकती हैं। इससे आपके बेडरूम का पूरा लुक ही बदल जाता है।
मॉडर्न स्टाइल नाइट स्टैन्ड

अगर आप अपने बेडरूम को एक मॉडर्न स्टाइल लुक देना चाहती हैं तो आपको एक डिफरेंट शेप के नाइट स्टैन्ड को जरूर बेडरूम में जगह देनी चाहिए। इस तरह के ब्लैक यूनिक स्टाइल नाइट स्टैन्ड आपके बेडरूम को अधिक ग्लैमरस व फैन्सी बनाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Winter Wedding: शादी का दिन दुल्हन की बहन के लिए भी होता है ख़ास, ध्यान में रखें ये बातें
वॉल माउंटेन वुडन नाइट स्टैन्ड

यह जरूरी नहीं है कि आप हर बार ऐसे नाइट स्टैन्ड को ही अपने बेडरूम के लिए चुनें, जिन्हें फ्लोर पर रखा जाए। अगर आपके बेडरूम में स्पेस कम है या फिर आप मल्टी पर्पस नाइट स्टैन्ड चाहती हैं तो इस तरह वॉल माउंटेन वुडन नाइट स्टैन्ड चुनना यकीनन एक अच्छा विचार है। इसे अगर आप चाहें तो फ्लोटिंग शेल्फ की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
बेडरूम मैचिंग नाइट स्टैन्ड

जब आप नाइट स्टैन्ड चुन रही हैं तो यह जरूरी है कि आप बेडरूम डेकोर से मैचिंग नाइट स्टैन्ड को चुनें। फिर भले ही कलर की बात हो या उसके स्टाइल की। मसलन, अगर आप अपने बेडरूम को एक फेमिनिन लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप पिंक कलर के नाइट स्टैन्ड को बेडरूम में जगह दें। इसी तरह आप वॉल कलर या पैटर्न से इंस्पायर्ड भी नाइट स्टैन्ड सलेक्ट कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: सर्दियों में अपनी बालकनी को ऐसे करें डेकोरेट, अपनाएं ये स्मार्ट आईडियाज
अपने ट्रंक को बनाएं नाइट स्टैन्ड

वैसे तो आपको मार्केट में कई तरह के नाइट स्टैन्ड मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप अपने घर की पुरानी चीजों को बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करना चाहती हैं तो ऐसे में अपने ट्रंक को ही बतौर नाइट स्टैन्ड इस्तेमाल करें। यह आपके बेडरूम का पूरी तरह से मेकओवर कर देगा और उसे एक डिफरेंट स्टाइल देगा।
ड्रम स्टाइल नाइट स्टैन्ड

अगर पुरानी चीजों के रियूज की बात हो तो आपका पुराना ड्रम भी बतौर नाइट स्टैन्ड काम आ सकता है। अगर आप अब उसका इस्तेमाल नहीं करती हैं तो ऐसे में आप उसे अपने बेडरूम में नाइट स्टैन्ड यूज करें। यह भी देखने में बेहद ब्यूटीफुल लगता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अनय लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: mykarmastream
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों