विंटर सीजन में बहुत कम लोग ही बालकनी में बैठते हैं। इसकी वजह कड़ाके की ठंड है। क्योंकि बालकनी खुली होती है, इसलिए उस जगह में ठंड लगना बेहद ही सामान्य बात है। लेकिन आप कुछ स्मार्ट आइडियाज की मदद से अपनी बालकनी को कुछ इस तरह से डेकोर कर सकती हैं, जिससे आपकी बालकनी आरामदायक के साथ-साथ कोज़ी रहेगी। इसके बाद आप आराम से अपनी बालकनी में बैठकर चाय पीने का आनंद ले सकती हैं और छोटी से पार्टी भी कर पाएंगी। अगर आप भी चाहती हैं कि आप सर्दियों में भी बालकनी में बैठी रहें तो आज हम बताएंगे कुछ ऐसे आइडियाज जिसका उपयोग कर आप अपनी बालकनी को सर्दियों के हिसाब से डेकोरेट कर सकती हैं और दिल खोलकर सुकून के पल बिता सकती हैं।
ब्लैंकेट और पिलो
सर्दियों में ज्यादातर समय ब्लैंकेट के अंदर ही बीतता है, ऐसे में आप चाहें तो इसे बालकनी में भी रख सकती हैं। गर्म तकिया और ब्लैंकेट न सिर्फ आपकी बालकनी की खूबसूरती को बढ़ाएगा बल्कि आप यहाँ आराम से बैठकर शाम की चाय को भी एन्जॉय कर सकेंगी। इसके लिए बालकनी में छोटा सोफा या फिर कुर्सियों को वहां एडजस्ट कर सकती हैं। ध्यान रखें कि ब्लैंकेट वुलेन का ही होना चाहिए, ताकी ठंडी हवाओं से बचा जा सके। अगर आपके पास एक आउटडोर आउटलेट है, तो आप इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट रख सकती हैं। इसकी मदद से बालकनी में आप अधिक समय बिता सकती हैं।
कैंडल डेकोरेशन
इन दिनों घर को सजाने के लिए कैंडल का खूब इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आप चाहें तो इससे अपनी बालकनी की भी रौनक बढ़ा सकती हैं। सर्दियों में कैंडल का उपयोग करने से बालकनी में गर्माहट बनी रहेगी और यह देखने में भी काफी खूबसूरत लगता है। इन दिनों तरह-तरह की कैंडल लैंप मार्केट में उपलब्ध है, जहां आप अपनी सुविधा के अनुसार इसे इस्तेमाल कर सकती हैं। बालकनी में हल्की रौशनी के लिए कैंडल बेस्ट ऑप्शन है।
इलेक्ट्रिक हीटर
सर्दी से बचने के लिए ज्यादातर लोग आग तापना पसंद करते हैं, लेकिन अपार्टमेंट या फिर शहरों में रह रहे लोगों के लिए यह मुमकिन नहीं है। हालांकि आप चाहें तो अपनी सुविधा के अनुसार बोर्न फायर लगा सकती हैं। अगर आपके पास यह सुविधा नहीं है तो इलेक्ट्रिक हीटर का उपयोग कर सकती हैं। अगर आप अपनी बालकनी में हीटर का उपयोग कर रही हैं तो ध्यान रखें कि आस पास ऐसी चीजों को न रखें, ताकी आग लगने जैसी समस्या पैदा न हो।
इसे भी पढ़ें:2021 में भी ट्रेंड में रहने वाले हैं ये होम डेकोर आईडिया
विंटर प्लांट्स
बालकनी में विंटर प्लांट्स को जगह दें, जिससे रौनक बनी रहे। कई ऐसे फूल और पौधे हैं, जो सर्दियों के अनुकूल होते है। यह प्लाटंस लंबे समय तक बने रहते हैं और इससे बालकनी की भी खूबसूरती बनी रहेगी। रंग-बिरंगे मनमोहक फूल पौधों से सजी बालकनी देखने में काफी खूबसूरत लगती है। सर्दियों के अनुसार अगर पौधे लगाएंगी तो इनकी देखरेख के लिए अधिक मेहनत की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें:सर्दियों में कुछ इस तरह सजाएं शादी वाला घर, अपनाएं ये DIY तरीके
कलरफुल लाइट्स
त्योहार या फिर खास मौकों पर घर को सजाने के लिए कलरफुल लाइट्स का इस्तेमाल खूब किया जाता है। जिसके बाद इसे रख दिया जाता है। लंबे समय तक रखे रहने से यह खराब हो जाती हैं, ऐसे इन कलरफुल लाइट्स या फिर फेयरी लाइट्स से अपनी बालकनी को डेकोरेट कर सकती हैं। इससे बालकनी में गर्माहट भी बनी रहेगी। इसके अलावा अगर आप अपनी बालकनी को अट्रैक्टिव लुक देना चाहती हैं तो इलेक्ट्रिक लैंप का भी प्रयोग कर सकती हैं।
Recommended Video
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों