जब हम घर खरीदते हैं, तो उसके हर एक कोने को कैसे सजाना है यह पहले ही तय कर लेते हैं। लिविंग एरिया से लेकर बाथरूम तक के डेकोर के बारे में विचार कर लेते हैं। मगर कई बार हम दीवारों के लिए बेहतर आर्ट या डेकोर तय नहीं कर पाते हैं। वॉल आर्ट्स से आपका स्पेस सुंदर और स्टाइलिश तो दिखता है, लेकिन इसे सही तरह से चुनना और अपने घर को वॉल आर्ट से सजाना कन्फ्यूजिंग और ट्रिकी हो सकता है। वॉल आर्ट होम डेकोर के बारे में अगर आप भी सोच रहे हैं, तो फिर आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए और ये कुछ गलतियां बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
वॉल आर्ट से घर सजाने के लिए क्या करें-
फोटोग्राफ्स का प्रयोग करें
अपने हॉलवे को अपनी फेवरेट तस्वीरों से सजाएं और शोकेस करें। आप अपने घर की सजावट को एक टाइमलेस फील देने के लिए एंट्री में बड़ी ब्लैक एंड व्हाइट फैमिली पोर्ट्रेट्स को लगा सकते हैं। इसके अलावा आप दीवारों को कलरफुल दिखाने के लिए अपनी सुंदर हॉलिडे फोटोग्राफ्स का उपयोग कर सकते हैं। डिजाइनर एस्थेटिक फ्रेम का उपयोग करके इन तस्वीरों से अपने घर को सजाएं।
हर कमरे में आर्ट पीस को सजाएं
अगर आपके कमरे बड़े हैं और दीवारें खाली-खाली सी रहती हैं और आप हर कमरे में एक आर्ट पीस सजा सकते हैं। छोटे-बड़े डेकोरेटिंग आर्ट जैसे एब्सट्रैक्ट पीस, सीनरी, 3डी आर्ट्स को चुन सकते हैं। इसके लिए अपने घर की दीवारों के साइज का एक रफ आइडिया ले लें और ऐसे आर्ट पीस से दीवारों को सजाएं, जो आपके इंटीरियर को हाइलाइट करे।
इसे भी पढ़ें : छोटी-छोटी चीजों से घर को सजाएं, जानें होम डेकोर के आसान आइडियाज
वॉल आर्ट लगाने से पहले मॉक प्लेसमेंट करें
चाहे आप अपनी दीवारों पर एक पेंटिंग ही क्यों न लटका रहे हैं, लेकिन उससे पहले मॉक प्लेसमेंट करके देखें। दीवारों पर पहले उसी साइज के पेपर को लगाकर और सेट करके देखें कि वो कैसा लग रहा है और फिर अपने आर्ट पीस को दीवार पर सजाएं। वहीं, बड़ी पेंटिंग्स या फोटोग्राफ फ्रेम्स भारी होते हैं, इसलिए उन्हें कीलों पर सजाने से बेहतर है कि वॉल हुक्स का इस्तेमाल करें।
वॉल आर्ट से घर सजाने के लिए क्या न करें-
आर्टवर्क को बहुत ऊपर न लगाएं
एक रूल हमेशा याद रखिए कि जो भी पेंटिंग, वॉल आर्ट आप लगा रहे हैं, वो आई लेवल पर होनी चाहिए। अगर ऐसा है कि आप कई सारे आर्ट पीसेस लगा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि सेंटर पॉइंट आई लेवल पर ही हो। लोग अक्सर बड़े फ्रेम्स को बहुत हाइट पर लगा देते हैं, जो आपके रूम के लुक को बिगाड़ सकता है, इसलिए ऐसा न करें।
छोटे पीसेस से बड़ी दीवार न सजाएं
दीवारों पर जितने अच्छे बड़े फ्रेम्स और पेंटिंग्स लगती हैं, उतने ही अच्छे छोटे आर्टवर्क भी लगते हैं, लेकिन उन्हें दीवार पर लगाते वक्त आपको खास ध्यान देना चाहिए। कभी बड़ी दीवारों पर या ज्यादा बड़े स्पेस पर छोटे पीसेस नहीं लगाने चाहिए। आप उन आर्ट पीसेस को ग्रुप में लगा सकती हैं या फिर फ्रेम साइज को बड़ी करवा सकती हैं या इसके अलावा आर्ट के आसपास इंट्रिकेट डिजाइन से सजा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : वॉल डेकोर के यह आइडियाज देंगे घर को एक न्यू व स्टाइलिश लुक
साइड्स पर 2 इंच से ज्यादा जगह न छोड़ें
आर्ट वर्क दीवारों पर लगाते वक्त उनके बीच का स्पेस भी ध्यान में होना चाहिए। यदि आप एक साथ कई पीस लटका रहे हैं, तो सभी तरफ लगभग दो इंच (या उससे कम) जगह छोड़ना सुनिश्चित करें। उन्हें बहुत दूर लटकाने से बचें क्योंकि यह एक अजीब और ऑकवर्ड अपील दे सकता है (छोटे घर में स्पेस को ऐसे करें मैनेज)।
एक जैसे पीसेस एक साथ न लगाएं
आपने इंटरनेट पर देखा होगा कि कैसे इंटीरियर डिजाइनर पेंटिंग के आकार को मिलाते हैं ताकि एक असमान डिस्प्ले बनाया जा सके। यह घर की साज-सज्जा को बढ़ाने में मदद करता है, और जगह को भी बड़ा बनाता है। होम डेकोर एक्सपर्ट हमेशा एक जैसे पीसेस को एक साथ लगाने से मना करते हैं। साइज और डिजाइन को मिक्स करके लगाने से यह आपके स्पेस में एक बैलेंस जोड़ता है, वहीं एक जैसे पीसेस कमरे को और डल बना देते हैं।
अगर आपने अपने आशियाने को वॉल आर्ट से सजाने के बारे में सोचा है, तो हमारे इन टिप्स को भी ध्यान में जरूर रखें। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके काम आएगी। होम डेकोर से जुड़े ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Recommended Video
Image Credit: shutterstock, freepik, unsplash, ipinimg & flipkart
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों