छोटे घर में स्पेस को मैनेज करने के लिए अपनाएं यह आईडियाज

अगर आपका घर छोटा है तो ऐसे में आप इन छोटे-छोटे टिप्स की मदद से अपने घर को आसानी से मैनेज व आर्गेनाइज कर सकती हैं।

home space saving  solution

हर महिला के लिए उसका घर बेहद खास होता है, क्योंकि उस घर से उनकी फैमिली की खट्टी-मीठी यादें जुड़ी होती हैं और घर में एंटर होते ही एक अपनत्व का अहसास होता है। तभी तो आप चाहे कहीं पर भी चली जाएं, लेकिन घर में आते ही सारी थकान दूर हो जाती है। वैसे तो आप भी अपने घर से बेहद प्यार करती होंगी, लेकिन अगर आपका घर छोटा है तो यकीनन आपको कुछ परेशानी भी उठानी पड़ती होंगी। मसलन, छोटे घर में अपनी जरूरत के हर सामान को किस तरह फिट किया जाए, यह भी एक बड़ा टास्क है। आपको यह काम इतना स्मार्टली करना होता है कि जिससे आपका घर भरा-भरा भी ना लगे और ना ही वह हरदम फैला व बिखरा हुआ हो। जो घर छोटे होते हैं, वहां पर अक्सर महिलाएं अपने घर को समेटने में भी काफी सारा वक्त खराब कर देती हैं, क्योंकि उन्हें कम जगह में सभी चीजों को मैनेज करना पड़ता है। अगर आपका घर भी छोटा है, तो यकीनन आपको भी इस परेशानी का सामना करना पड़ता होगा। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ बेहतरीन स्पेस सेविंग आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से छोटे घर को भी आर्गेनाइज व ब्यूटीफुल बनाया जा सकता है-

बंक बेड का लें सहारा

space saving  solution for small homes inside

अगर बच्चों का रूम छोटा है तो ऐसे में उनके कमरे में कपड़ों से लेकर बुक्स व खिलौने आदि रखने में आपको परेशानी होती होगी। लेकिन ऐसे में आप इस तरह बंक बेड डिजाइन करवा सकती हैं। यह काफी कंफर्टेबल होते हैं और दो बच्चों के लिए एक बेहतरीन स्पेस सेविंग सॉल्यूशन है। अगर बच्चा एक ही है तो आप सिंगल बेड के उपर अलमारी बनवाएं ताकि आप उसमें बच्चे के कपड़े आदि रख सकें।

इसे भी पढ़ें:अगर आपका अपार्टमेंट है छोटा, तो यह Space Saving Ideas आएंगे आपके बेहद काम

ऐसा हो स्टडी एरिया

space saving  solution for small homes inside

अगर आपके घर में इतना स्पेस नहीं है कि आप अलग से डेस्क व सोफा खरीद सकें तो कुछ इस तरह स्टडी एरिया और सिटिंग एरिया को आर्गेनाइज करें। अगर आप बेड के साइड में इस तरह स्टडी एरिया बनाती हैं तो इससे दिन में आप इसे स्टडी टेबल यहां तक कि डाइनिंग टेबल की तरह भी यूज कर सकती हैं। वहीं रात में आप इसे बेड की साइड टेबल की तरह यूज करें। इस तरह कम जगह में आप अपनी कई जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाएंगी।

वॉल स्पेस को ना करें वेस्ट

space saving  solution for small homes tips inside

जिन घरों में जगह कम होती है, वहां पर जगह बचाने का सबसे अच्छा तरीका है वॉल स्पेस को यूज करना। आप अपने रूम की अलग-अलग दीवारों पर फ्लोटिंग शेल्फ से लेकर हुक्स तक लगा सकती हैं। इसके अलावा दीवार पर ओपन डिजाइनर शेल्फ बनवाना एक अच्छा आईडिया है। इस तरह की शेल्फ को बुक शेल्फ से लेकर होम डेकोर में यूज किया जा सकता है।(Laundry Room को करें आर्गेनाइज)

इसे भी पढ़ें:इन टिप्स की मदद से बनाएं अपने छोटे घर को स्पेसियस


एक से बनाएं दो रूम

space saving  solution inside

अब आप यह सोच रही होंगी कि वास्तव में ऐसा कैसे संभव है कि आप एक ही कमरे को दो कमरों की तरह किस तरह यूज करें। ऐसा करना काफी आसान है। बस आप कमरे के वर्टिकल स्पेस को यूज करें। मसलन, आप कमरे के फ्लोर पर अपना ऑफिस बनाएं और साइड्स में सीढ़ियां बनाएं और आप उपर अपना स्टडी एरिया से लेकर बेडरूम तक बना सकती हैं। इसके अलावा बच्चों के लिए प्ले जोन भी बनाया जा सकता है। इसी तरह आप चाहती हैं कि काम के दौरान आपको कोई डिस्टर्ब ना करें तो ऐसे में आप नीचे अपना स्लीपिंग एरिया और उपर वर्क एरिया डिजाइन करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@wl-brightside.cf.tsp.li)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP