पिछले कुछ समय से घरों मे लॉन्ड्री रूम बनाने का चलन काफी बढ़ा है। अब सिर्फ विदेशों में ही नहीं, बल्कि भारत में भी महिलाएं घर का एक हिस्सा बतौर लॉन्ड्री रूम यूज करती हैं। जिन घरों में स्पेस कम होता है, वहां पर भी वॉशिंग मशीन एरिया को ही बतौर लॉन्ड्री रूम इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर ऐसी जगह पर स्पेस काफी कम होता है, लेकिन आपको कपड़ों से लेकर डिटर्जेंट आदि को रखना होता है। ऐसे में जरूरी है कि घर के अन्य कमरों की तरह ही आप इस स्पेस को भी आर्गेनाइज करें। हालांकि इस स्पेस को आर्गेनाइज करना इतना भी मुश्किल नहीं होता। अगर आप कुछ आसान स्टोरेज आईडियाज की मदद लेती हैं तो वहां पर वॉशिंग के दौरान इस्तेमाल होने वाली जरूरत की चीजों को आसानी से रख सकती हैं। इतना ही नहीं, लॉन्ड्री रूम को सही तरह से आर्गेनाइज करने से वह एरिया गंदा या बिखरा हुआ नहीं लगता। तो चलिए आज हम आपको लॉन्ड्री रूम को आर्गेनाइज करने और वहां पर स्टोरेज के कुछ बेहतरीन आईडियाज के बारे में बता रहे हैं-
वॉल को बनाएं स्टोरेज
यह आईडिया उनके लिए काफी अच्छा है, जिनके लॉन्ड्री रूम में बहुत अधिक स्पेस नहीं होता। ऐसे में आप वॉल को ही बतौर स्टोरेज यूज कर सकती हैं। इसके लिए आप दीवार पर वॉल रैक हैंग करें और फिर उसमें डिटर्जेंट व फैब्रिक सॉफ्टनर आदि रख सकती है। इसके अलावा आप वॉशिंग मशीन के उपर एक फ्लोटिंग शेल्फ बनाकर भी वहां पर जरूरी चीजें रख सकती हैं।
इसे भी पढ़े:छोटा ही सही, लेकिन खूबसूरत हो आपका आशियाना
दरवाजे का सहारा
अगर आपके लॉन्ड्री रूम की वॉल पर इतना स्पेस नहीं है कि वहां पर शेल्फ बनाई जा सके, तो ऐसे में दरवाजे की मदद से भी वहां पर चीजों को आर्गेनाइज किया जा सकता है। आजकल मार्केट में ओवर द डोर रैक मिलती हैं, जिन्हें आप काफी मात्रा में अपनी जरूरत का सामान रखकर लॉन्ड्री रूम को आसानी से मैनेज कर सकती हैं।(इसे भी पढ़ें:कम बजट में घर को सजाएं इन 4 आइडियाज से)
हैंगिंग रैक
यह भी लॉन्ड्री रूम को आर्गेनाइज करने और स्पेशियस बनाने का एक अच्छा आईडिया है। अगर आप उन महिलाओं में से हैं, जो हर दिन के कपड़े हर रोज धोना पसंद करती हैं तो ऐसे में कपड़ों को हवा में सुखाने के लिए आप लॉन्ड्री रूम में हैंगिंग रैक बनाकर वहां पर कपड़े सुखाएं। इतना ही नहीं, अगर आपके घर में कपड़ों को सुखाने के लिए प्रॉपर स्पेस नहीं है तो भी यह आईडिया आपके काफी काम आएगा।(इसे भी पढ़ें:अपनी लाडली के कमरे को करें आर्गेनाइज)
बास्केट आएगी काम
जब लॉन्ड्री रूम को आर्गेनाइज करने की बात आती है तो ऐसे में बास्केट आपके काफी काम आ सकती है। आप वहां पर अपनी जरूरी वॉशिंग की चीजों को लेकर कपड़ों तक को आसानी से स्टोर कर सकती हैं। बास्केट के इस्तेमाल का एक सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि इससे आपका लॉन्ड्री रूम बिखरा हुआ या फिर गंदा नजर नहीं आता।
इसे भी पढ़े:अगर आपका अपार्टमेंट है छोटा, तो यह Space Saving Ideas आएंगे आपके बेहद काम
परदों का करें इस्तेमाल
ऐसे बहुत से घर होते हैं, जहां पर अलग से लॉन्ड्री रूम बनाना संभव नहीं होता। इस स्थिति में अधिकतर महिलाएं बाथरूम में ही वॉशिंग मशीन रखती हैं। लेकिन आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। अगर आप बाथरूम से बाहर वॉशिंग मशीन रख रही हैं तो ऐसे में वहां पर परदों का इस्तेमाल करके अलग से लॉन्ड्री रूम बना सकती हैं। इस तरह लॉन्ड्री रूम को अलग से आर्गेनाइज करना आपके लिए आसान होगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों