Zodiac Compatibility: टैरो कार्ड के अनुसार कैसा होता है कन्या और मेष राशि का रिश्ता, एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानें

अगर आपकी मेष है तो कन्या राशि के साथ अपनी अनुकूलता के बारे में यहां विस्तार से जरूर जान लें। आज हम आपको कन्या और मेष राशि वालों के बीच के तालमेल और उनके आपसी संबंधों के बारे में टैरो कार्ड की मदद से बताने जा रहे हैं। 

virgo and aries zodiac compatibility

सभी राशि के लोग दूसरी राशि के साथ किसी न किसी तरह का रिश्ता साझा करते हैं। कई बार लोगों में अनुकूलता होती है तो कभी वो एक दूसरे के विपरीत स्वभाव के होते हैं। ऐसा माना जाता है कि राशियों के बीच की अनुकूलता उनके राशि के स्वामी ग्रह पर निर्भर करती है।

पिछले कुछ दिनों से हम हर एक राशि की अनुकूलता दूसरी राशि के साथ कैसी होती है इस बात की जानकारी दे रहे हैं, जिससे आप अपनी राशि की दूसरी राशि के साथ कॉम्पैटेबिलिटी जान सकें। ऐसे में टैरो एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानते हैं कन्या और मेष राशि के आपसी रिश्तों के बारे में।

कन्या राशि के लोगों का स्वभाव (Personality of Virgo Zodiac)

कन्या राशि वाले बौद्धिक, मिलनसार, आत्म-केंद्रित और चतुर होते हैं लेकिन कभी-कभी अतार्किक कार्य करते हैं। वे तब खुश होते हैं जब वे बिना किसी जिम्मेदारी के अकेले होते हैं। सितंबर में जन्मी कन्या अगस्त में जन्मी कन्या की तुलना में अधिक व्यावहारिक होती है।

Personality of Virgo Zodiac

अपने प्रभुत्वशाली और स्वतंत्र स्वभाव के कारण उन्हें किसी रिश्ते में परेशानी या समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन माता-पिता और भाई-बहनों के साथ उनका रिश्ता अच्छा होता है। हालांकि कन्या राशि के लोग दोस्ती के मामले में सबसे पहले अपना फायदा देखते हैं।

यह भी पढ़ें:Zodiac Compatibility: टैरो कार्ड के अनुसार कैसा होता है सिंह और मेष राशि का रिश्ता, एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानें

मित्र के रूप में कन्या और मेष की अनुकूलता (Virgo And Aries Compatibility as Friends)

Virgo And Aries Compatibility as Friends

मित्र के रूप में कन्या और मेष राशि (मेष राशि का स्वाभाव) एक-दूसरे के अनुकूल नहीं हैं। कन्या राशि वाले मेष राशि वालों को पसंद कर सकते हैं और उनसे दोस्ती करना चाहेंगे लेकिन मेष राशि वालों को कन्या राशि में कोई दिलचस्पी नहीं है। मेष और कन्या केवल किसी स्वार्थी कारण से मित्रता करेंगे जो मौद्रिक हो सकता है। उन दोनों का एक-दूसरे के प्रति कोई परवाह करने वाला रवैया नहीं है।

पार्टनर के रूप में कन्या और मेष की अनुकूलता (Virgo And Aries Compatibility as Partner)

Virgo And Aries Compatibility as Partner

साझेदार के रूप में मेष और कन्या अनुकूल नहीं हैं। उनके बीच शायद ही कोई प्यार और स्नेह हो। अगर वे किसी रिश्ते में बंधते भी हैं तो उसके शादी में बदलने की संभावना कम से कम होती है। विवाह केवल तभी चल सकता है जब कोई वित्तीय निर्भरता हो।

यह भी पढ़ें:Zodiac Compatibility: टैरो कार्ड के अनुसार कैसा होता है सिंह और सिंह राशि का रिश्ता, एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानें

माता-पिता और बच्चे के रूप में कन्या और मेष की अनुकूलता (Virgo And Aries Compatibility as Parents)

Virgo And Aries Compatibility as Parents

कन्या और मेष राशि वालों के बीच माता-पिता और बच्चे के रिश्ते में अनुकूलता हो सकती है। वे कुछ हद तक एक-दूसरे का समर्थन करेंगे। दोनों के बीच भावनात्मक जुड़ाव होगा जिससे रिश्ता लंबे समय तक चलेगा। वे आजीवन एक-दूसरे की आर्थिक मदद भी करते रहेंगे।

बॉस और एम्प्लॉई के रूप में कन्या और मेष की अनुकूलता (Virgo And Aries Compatibility as Employee-Boss)

Virgo And Aries Compatibility as Employee Boss

बॉस और कर्मचारी के रूप में कन्या राशि की मेष राशि के साथ अनुकूलता अच्छी नहीं है। वे एक-दूसरे के साथ चीजों पर चर्चा कर सकते हैं लेकिन जो कहा जा रहा है उसका पालन नहीं कर सकते हैं। उनके एक साथ काम करने से कंपनी को वित्तीय लाभ नहीं हो सकता है।

अगर आपकी राशि सिंह या सिंह है तो आप अपनी राशि के लिए अनुकूलता जरूर जान गए होंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP