herzindagi
Virat kohli put condition behind anushka Sharma for baby

बच्‍चे के नाम पर विराट ने अनुष्‍का के आगे रखी ये शर्त?

विराट और अनुष्‍का की बच्‍चे को लेकर प्‍लानिंग बेहद अलग है। बच्‍चे को लेकर विराट और अनुष्‍का के क्‍या सपने हैं आइए जानते हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-09-10, 16:28 IST

बॉलीवुड में इस वक्‍त खुशियों का दौर चल रहा है। किसी के घर में बच्‍चे की किलकारियां गूंज रहीं हैं तो किसी के घर में नए महमान के आने की तैयारियां चल रही हैं। किसी की डोली उठने वाली है तो किसी के सहरा बंधने वाला है। मगर, इन सबके बीच इंडियन क्रिकेट के कैप्‍टन विराट कोहली और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा के बीच कुछ और ही पक रहा है। दोनों की शादी को 9 महीने बीत चुके हैं और सब लोग उनसे अब गुड न्‍यूज देने की आस लगाए बैठे हैं। मगर, विराट ने अनुष्‍का के आगे एक अलग ही शर्त रख दी है। 

Virat kohli put condition behind anushka Sharma for baby

क्‍या है शर्त 

विराट ने अनुष्‍का से साफ कह दिया है कि जब भी उनका बच्‍चा इस दुनिया में आएगा, उसका पालन पोषण एकदम आम बच्‍चों की तरह किया जाएगा। विराट की शर्त से अनुष्‍का को भी कोई परेशानी नहीं है। विराट का मानना है कि उनका और उनकी वाइफ अनुष्‍का की प‍रवरिश बेहद आम तरह से हुई थी। वह आज फेमस है मगर यह सब उन्‍होनें स्‍ट्रगल करके कमाया है। वह दोनों ही चाहते हैं कि उनका बच्‍चा भी जब इस दुनिया में आए तो उसे आम बच्‍चे की तरह कुछ भी हासिल करने के लिए स्‍ट्रगल करना पड़े। 

विराट का फैसला 

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट ने तो यह तक फैसला कर लिया है कि जब उनका बच्‍चा इस दुनिया में जन्‍म लेगा तो वह अपने और अनुष्‍का के सारे अवॉर्ड्स और मैडल्‍स को घर से दूर कहीं और रख देंगे। ताकि बच्‍चे की जब परवरिश हो तो वह कभी माता पिता के स्‍टारडम को बोझ लेकर बड़ा न हो। विराट और अनुष्‍का दोनों ही चाहते हैं कि उनका जब भी बेबी हो उसे मीडिया की कोई इम्‍पॉर्टेंस न मिले। विराट अपने बच्‍चे को कभी भी सेलिब्रिटी का बच्‍चा कहलाना नही चाहते। 

Virat kohli put condition behind anushka Sharma for baby

अनुष्‍का से सीखा है बहुत कुछ 

विराट कई बार सोशल मीडिया और मीडिया में यह बात कह चुके हैं कि अपनी वाइफ अनुष्‍का से वह बहुत ज्‍याद इंस्‍पायर्ड हैं और हर दिन अनुष्‍का से कुछ नया सीख रहे हैं और बहतर इंसान बन रहे हैं। एक मीडिया इंटरव्‍यू के दौरान उन्‍होंने अनुष्‍का के लिए बोला था, ‘बीते कुछ समय से मैं अनुष्‍का से कुछ न कुछ नया सीख रहा हूं। अनुष्‍का की वजह से बहुत सारे बदलाव हुए हैं मुझमें और मैं पहले से ज्‍यादा बहतर होता जा रहा हूं। मैं अब वो सब भी कर रहा हूं, जो मैंने पहले कभी नहीं किया। अनुष्‍का बहुत ही धार्मिक हैं। उन्‍हें देखता हूं तो मुझे पॉजिटिव लगता है। मुझे पता है कि आज जो नेम फेम है वो हमेशा नहीं रहेगा और यह दिन भी खत्‍म हो जाएंगे। मगर मेरी लाइफ मेरी होगी और मेरे बच्‍चे मेरा नाम रौशन करेंगे।’

 

घर में काम करने से है परहेज 

विराट को घर पर काम की बातें करना भी पसंद नहीं हैं। वह कहते हैं, ‘मेरे बच्‍चों को मेरे साथ वक्‍त बिताने की आजादी होगी। वह जितना मर्जी मेरे साथ बिताने के हकदार होंगे। मैं घर पर केवल बच्‍चों और फैमिली के साथ वक्‍त बिताउंगा। मैं नहीं चाहता कि घर पर काम या करियर से जुड़ी बातें हों। इसलिए मैं अपनी उपलब्धियों को भी बच्‍चों से शेयर नहीं करुंगा। मैं चाहता हूं कि मेंरे बच्‍चे खुद को कभी सेलिब्रिटी का बच्‍चा न समझें।’

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।