Viral Videos: हवाई जहाज में पहली बार बैठे यात्रियों के रिएक्शन देख खुश हो जाएंगे आप

Viral Videos:  हवाई जहाज में पहली बार यात्रा करते वक्त हर कोई अलग तरह से रिएक्ट करता है। इस आर्टिकल में देखिए यात्रियों के बेहद प्यारे रिएक्शन। 

 
passengers who travel first time in flight

Viral Videos: आमतौर पर हम लोग आवागमन के लिए ट्रेन और बस से ही ट्रेवल करते हैं। बहुत से लोग हवाई जहाज से भी यात्रा करते हैं, लेकिन उनकी संख्या दूसरे साधनों से यात्रा करने वाले लोगों के मुकाबले बहुत कम है। यही कारण है कि बहुत से भारतवासी जब पहली बार हवाई जहाज में चढ़ते हैं तो अलग-अलग तरीके से रिएक्ट करते हैं। आइए आप भी देखिए इन यात्रियों के वायरल वीडियोज।

जब पहली बार फ्लाइट में बैठा शख्स

इस वायरल वीडियो को जतिन लांबा नाम के यूजर ने शेयर किया था। वीडियो में जतिन के पिता पहली बार फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे की मुस्कुराहट बहुत कुछ बयां करती हैं। वहीं दूसरी तरफ अपने पापा को पहली बार फ्लाइट में बिठाकर जतिन को भी बहुत अच्छा लग रहा है। इस वायरल वीडियो को अभी कर 82 हजार से ज्यादा लोगों लाइक कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ेंःकिसी चमत्कार से कम नहीं हैं ये वायरल वीडियोज, आप भी देखें

83 साल की बुजुर्ग महिला ने पहली बार की फ्लाइट में यात्रा

View this post on Instagram

A post shared by Badi Mummy (@thebadimummy)

बहुत से भारतीय अपनी पूरी जिंदगी फ्लाइट में नहीं बैठ पाते हैं। हालांकि, इस वायरल वीडियो में नजर आ रही बुजुर्ग महीला ने 83 साल की उम्र में पहली बार फ्लाइट में सफर किया। फ्लाइट का अनुभव करते देख दादी को सोशल मीडिया यूजर्स ने बहुत पसंद किया था।

देखिए इस महीला ने कैसे किया रिएक्ट

वायरल वीडियो तेलंगाना की रहने वाली 62 साल की मिलकुरी गंगावा का है। खेती करते-करते उन्होंने यूट्यूब चैनल 'माय विलेज शो' की शुरुआत की और आज उन्हें हर कोई जानता है। इस वायरल वीडियो में वो इंडिगो की फ्लाइट में नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर उत्सुकता साफ नजर आ रही है जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था।

इसे भी पढ़ेंःजानवरों से जुड़ी ये वायरल वीडियो देखकर हो जाएंगी आप इमोशनल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP