Viral Videos of Optical Illusion:ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़े वीडियोज समय-समय पर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। वीडियोज को देखने में ऐसा लगता है कि जैसे हम कोई चमत्कार देख रहे हैं। आइए देखते हैंऑप्टिकल इल्यूजनसे जुड़े कुछ शानदार वायरल वीडियोज (Viral Videos) जिन्हें लोगों ने बहुत पसंद किया था।
देखिए महिला का कमाल
View this post on Instagram
इस वायरल वीडियो की शुरुआत में महिला 3 खंभों पर खड़ी नजर आ रही है। एक सेकेंड के अंदर ही हमें मालूम चलता है कि ऐसा हकीकत में कुछ है ही नहीं। फिर महिला वीडियो में उन खम्बों को पेंसिल की मदद से बनाना शुरू करती है। सोशल मीडिया यूजर्स इस आर्ट की बहुत तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में नजर आ रही महीला के इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ढेर सारे फॉलोअर्स हैं।
देखिए शानदार ऑप्टिकल इल्यूजन
色んな電気製品を組み合わせて作られた顔。発明家ニコラ・テスラの顔です。僕は、最初、ジョージ・オーウェルの顔と思いました。オーストリアのアーティスト、クリストフ・ブリュックナーさんの作品。16世紀に野菜や果物などで顔を表現したアルチンボルドのアプローチに近い気がします pic.twitter.com/fvCp7jz75h
— Masayuki Tsuda (@MasayukiTsuda2) February 27, 2023
कुछ समय पहले सामने आए इस वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया था। वीडियो में नजर आ रही तस्वीर को देखने में ऐसा लगता है कि हम कोई पेंटिंग देख रहे हैं, लेकिन हकीकत में वो ढेर सारे सामान को जोड़कर बनी हुई एक आकृति है।
मेकअप आर्टिसिट ने चेहरे पर बनाया ऑप्टिकल इल्यूजन
View this post on Instagram
यह वीडियो मिमी चोई मेकअप आर्टिस्ट द्वारा पोस्ट किया गया था। इस लुक को पाने के लिए उन्होंने कई घंटों का समय बिताया। उन्होंने ऐसा लुक लिया कि यूजर्स इस वीडियो को देखने पर समझ नहीं पा रहे की उनकी आंखें किधर है और होंठ किधर।
क्या इस वीडियो में फूल नजर आ रहे हैं?
Some cool insects :) 🌸🍃
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) April 9, 2023
🎥IG: insecthaus_adi pic.twitter.com/Zt2fqCee7a
कुछ समय पहले सामने आया यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो को शुरुआत में देखने पर लगता है कि हम कोई फूल-पत्ती दे रहे हैं, हालांकि वीडियो के अंत में हमें पता चलता है कि असल में वो किड़े हैं।
इन सभी वीडियोज को देखने के बाद एक बात तो साफ हो जाती है किऑप्टिकल इल्यूजन बहुत कमाल की चीज है।
इसे भी पढ़ेंः'पिया तू अब तो आजा' गाने पर बुजुर्ग महिला ने किया धमाकेदार डांस, देखें वायरल वीडियो
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram/ImageGrab
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों