herzindagi
swiggy delivery man on horse

मुंबई का Swiggy डिलीवरी बॉय क्यों हुआ घोड़े पर सवार? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

viral video:  ऐसा क्या हुआ कि मुंबई के एक डिलीवरी बॉय को घोड़े पर सवार होना पड़ गया। जानिए इस आर्टिकल में। 
Editorial
Updated:- 2022-07-04, 16:25 IST

आजकल सड़क पर लोग तरह-तरह की गाड़ियां चलाते नजर आते हैं। किसी की गाड़ी का एक दरवाजा होता है तो किसी के बाइक के टायर बहुत मोटे होते हैं। फूड डिलीवरी करने वाले बॉय भी यूलू और स्कूटी जैसे व्हीकल पर नजर आते हैं। पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्विगी डिलीवरी बॉय घोड़े पर नजर आ रहा है। घोड़े पर बैठे डिलीवरी बॉय की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रही है। ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि ऐसा क्या हुआ कि डिलीवरी बॉय को घोड़े पर सवार होना पड़ा? आइए जानते हैं, आखिर घोड़े पर क्यों बैठा डिलीवरी बॉय।

घोड़े पर क्यों बैठा डिलीवरी बॉय?

मानसून सीजन में महानगरी मुंबई की सड़कों के चर्चे पूरे भारत में होते हैं। सड़कों पर बारिश का पानी जमा होने की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या शुरू हो जाती है। बारिश की वजह से वाहन चलाने में होने वाली दिक्कत को देखते हुए ही स्विगी के डिलीवरी बॉय को घोड़े पर सवार होना पड़ा। अपनी समस्या से बचने के लिए स्विगी डिलीवरी बॉय ने जिस तरह समाधान निकाला है वो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। यह वीडियो दिखाता है कि कुछ लोगों के लिए कोई भी चीज बाधा नहीं बन सकती है। अपनी काम के प्रति लगन के कारण हम हर समस्या का समाधान निकाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःशहरों के नाम बदलने में सरकार को क्यों खर्च करने पड़ते हैं लाखों रुपये

यूजर्स ने ऐसा किया रिएक्ट

लोग घोड़े पर बैठकर फूड डिलीवरी करने पर डिलीवरी बॉय की बहुत प्रशंसा कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा, "इसे शाही डिलीवरी कहा जा सकता है." वहीं एक यूजर ने लिखा, "न पेट्रोल की टेंशन और न ही हेलमेट पहनने की।" वहीं एक यूजर ने जिसने खाना ऑर्डर किया है उसका मजाक उड़ाते हुए लिखा कि मैं उम्मीद करता हूं कि यह डिलीवरी बॉय पिज्जा लेकर नहीं जा रहा है। वहीं अधिकतर यूजर्स वीडियो के कमेंट सेक्शन में फनी इमोटिकॉन्स पोस्ट कर रहे हैं। कुछ लोग इस 6 सेकंड की वीडियो को 3 घंटे की फिल्म से ज्यादा अच्छा बता रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंःPV Sindhu का डांस वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा "ऑल राउंडर"

इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई में भारी बारिश हुई थी। आईएमडी ने शहर में भारी बारिश की चेतावनी पहले ही जारी कर दी थी। मुंबई के अलावा पूरे भारत में बारिश का आगमन हो चुका है। अगर आपका ऑर्डर डिलीवरी करने के लिए भी डिलीवरी बॉय घोड़े पर बैठकर आए तो आपको कैसा लगेगा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।