हाल ही में सोशल मीडिया पर एक Leave Application बड़ी ही तेजी वायरल हो रहा है। जिस पत्र में एक मजबूर अपने ऑफिस से छुट्टी की गुहार लगा रहा है। यह लीव एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर खूब इंजॉय किया जा रहा है।
वायरल लेटर कानपुर शहर के शमशाद अहमद का है, जिनकी अपनी पत्नी से लड़ाई हो गई। लड़ाई के पत्नी गुस्से में मायके चली गई। ऐसे में पत्नी को मनाने के लिए शमशाद अहमद को दफ्तर से छुट्टी की अर्जी देनी पड़ी। शमशाद ने यह लेटर बड़े ही अनोखे अंदाज में लिखा, जो अब वायरल हो रहा है।
परेशान पति का दुख बताता यह लेटर बेसिक शिक्षा विभाग के प्रेम नगर खंड शिक्षा कार्यालय में तैनात क्लर्क शमशाद का है। ऑफिस के काम में ज्यादा व्यस्त होने की वजह से उनका अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था। ऐसे में वो घर से चली गई, उन्होंने फोन पर पत्नी को मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन दाल नहीं गली।
इसे भी पढ़ें-शादी में रिपोर्टिंग से लेकर रोटी से मुंह पोंछने तक, ये वायरल वीडियो आपको हंसने पर कर देंगे मजबूर
परेशान पति ने पत्नी को मनाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर 3 दिन की छुट्टी मांगी। दैनिक जागरण की खबर के अनुसार शिक्षा अधिकारी दीपक अवस्थी ने बताया कि शमशद की छुट्टी स्वीकार कर ली गई है।
इसे भी पढ़ें-2 बुजुर्ग यात्रियों ने की बस में जगह के लिए लड़ाई, जाने फिर आगे क्या हुआ
शिक्षा अधिकारी को लिखे गए लेटर में शमशाद लिखते हैं-
महोदय
उपरोक्त विषय के संबंध में आपके संज्ञान में लाना है कि ‘पत्नी से प्यार- मोहब्बत की बात को लेकर कुछ तकरार हो गई। पत्नी बड़ी बेटी और उसके दो बच्चों को लेकर रुष्ठ होकर अपने मायके चली गई है। जिसके कारण प्रार्थी मानसिक रूप से काफी आहत है। उसे मायके से मना कर लाने के लिए गांव जाना पड़ रहा है।
अतः आपसे निवेदन है कि प्रार्थी को दिनांक 04-08-2022 तक का आकस्मिक अवकाश स्वीकार करने के साथ ही स्टेशन छोड़ने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।
तो ये था मानसिक रूप से दुखी पति का लेटर। हम दुआ करते है कि आपकी रूठी पत्नी मान जाए। आपको हमारा यह लेख अगर आपको पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- social media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।