सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ होते रहता है। ऐसे में अब एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक दुल्हन बिना हेलमेट स्कूटी चलाते नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं वह स्कूटी रील बनाने के लिए चला रही होती हैं। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखते हुए पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया है।
नौजवान वायरल होने के लिए कुछ भी करने को है तैयार
आजकल के नौजवान वायरल होने के लिए कोई भी कदम उठा लेते हैं। वह अपनी जान की भी फिक्र नहीं करते हैं। यकीनन, आपने भी लड़के और लड़कियों को सड़क पर स्टंटबाजी करते देखा होगा। वहीं लेटेस्ट वायरल वीडियो में एक दुल्हन शादी का जोड़ा पहनकर स्कूटी चलाते नजर आ रही हैं। इतनी ही नहीं, दुल्हन ने स्कूटी चलाते समय हेलमेट भी नहीं पहना था।
ट्रैफिक पुलिस ने भेजा चालान
Going 'Vaari Vaari Jaaun' on the road for a REEL makes your safety a REAL WORRY!
— Delhi Police (@DelhiPolice) June 10, 2023
Please do not indulge in acts of BEWAKOOFIYAN! Drive safe.@dtptrafficpic.twitter.com/CLx5AP9UN8
जब उनका यह रील सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो ट्रैफिक पुलिस ने उसे 6000 रुपये का चालान भेज दिया। साथ ही, पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि- थोड़े से लाइक्स के लिए लाइफ अपनी लाइफ को खतरे में डालना बेवकूफियां होती है। दिल्ली पुलिस के ट्वीट को अब तक हजारों व्यूज और लाइक मिल चुके हैं। पब्लिक ने दिल्ली पुलिस की खूब तारीफ भी की है।
इसे भी पढ़ेंः Viral Video: पुलिस ऑफिसर की सुरीली आवाज सुनकर आप भी हो जाएंगे फैन, देखें वीडियोज
स्कूटी से आई और सीधा घुस गई दुकान के अंदर
View this post on Instagram
बीते दिन एक लड़की का धमाकेदार वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की स्कूटी चलाती हुई एक लड़की उस ओर आती है और पार्किंग में रुकने की बजाए सीधे दुकान में जाकर घुस जाती है। लोग वीडियो देखकर जमकर मज़े ले रहे हैं। अगर आपने अभी तक यह वीडियो नहीं देखा तो इसे जरूर देखें।
इसे भी पढ़ेंःViral Videos: ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़े इन वीडियोज को देख नहीं होगा आंखों पर विश्वास
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों