Vastu Tips: कपड़ों से जुड़े इन 5 वास्‍तु टिप्‍स का रखें ध्‍यान

पंडित जी से जानें कि वास्‍तु के हिसाब से नए और पुराने कपड़ों के साथ क्‍या करना चाहिए और क्‍या नहीं। 

clothes for money and shani dosha nivaran

वास्‍तु शास्त्र में जीवन में सुख और शांति बनाए रखने के लिए बहुत सारे उपाय बताए गए हैं। नए और पुराने कपड़ों को भी वास्‍तु से जोड़ा गया है। उज्‍जैन के पंडित कैलाश नारायण शर्मा कहते हैं, 'बहुत कम लोगों को ही इस बात की जानकारी है कि उन्‍हें नए कपड़े कब खरीदने चाहिए और पुराने कपड़ों का क्‍या करना चाहिए। साथ ही किस रंग के कपड़े पहनने से उन्‍हें क्‍या लाभ होगा, यह भी लोग नहीं जानते हैं। वास्‍तु शास्‍त्र में इन सभी बातों के अच्‍छे-बुरे परिणामों के बारे में बताया गया है।'

ज्योतिष ग्रंथ बृहतजातक में कपड़ों से जुड़े वास्‍तु का उल्‍लेख मिलता है। यदि इसमें बताई गईं कुछ वास्‍तु टिप्‍स का ध्‍यान रखा जाए तो आप कई तरह की परेशानियों से खुद को बचा सकते हैं।

Easy Remedy Of Shani Dosh

कब खरीदें नए कपड़े

जब से ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड चला है तब से लोगों के लिए बिना मार्केट जाए घर बैठे शॉपिंग करना आसान हो गया है। ज्‍यादातर लोग शॉपिंग करते वक्‍त इस बात का ध्‍यान नहीं रखते कि उन्‍हें कब नए कपड़े खरीदने चाहिए और कब नहीं। पंडित जी कहते हैं, 'गुडलक के लिए बहुत जरूरी है कि आप इस बात का ध्‍यान रखें कि नए वस्‍त्र आपको किस दिन खरीदने चाहिए। शुक्रवार का दिन नए कपड़े खरीदने के लिए अच्‍छा होता है। वहीं शनिवार के दिन आपको नए कपड़े खरीदने से बचना चाहिए। शनिवार के दिन खरीदे गए कपड़े फलते नहीं हैं।' इतना ही नहीं, पंडित जी यह भी बताते हैं कि नए कपड़े खरीदने के लिए कौन से नक्षत्र सबसे शुभ माने गए हैं। वह कहते हैं, ' वैसे तो शुक्रवार का दिन नए कपड़े खरीदने के लिए बेस्‍ट है। मगर आप अश्विनी, चित्रा और रोहिणी जैसे नक्षत्रों में भी कपड़े खरीद सकती हैं और इसके लिए आपको शनिवार का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। '

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: आर्थिक संकट से बचना है तो इन 3 चीजों को पर्स में न रखें

फटे और जले हुए कपड़े न पहनें

कपड़े का जलना और फटना दोनों ही वास्‍तु के हिसाब से अशुभ माना गया है। कई लोग जले और फटे हुए कपड़ों को सहेज कर रख लेते हैं। कई लोग कपड़े के ज्‍यादा न जलने और फटने पर उसे वैसे ही धारण भी कर लेते हैं मगर वास्‍तु के हिसाब से इसे सही नहीं माना गया है। पंडित जी कहते हैं, 'कपड़ा नया हो या पुराना जलने और फटने पर उसे संभाल कर न रखें। यह अशुभ होता है और इसे पहनने से जीवन में नकारात्‍मकता आती है। अगर कपड़ा एकदम नया है और आप उसे फेंकना नहीं चाहते हैं तो आप उसे अच्‍छी तरह से रफू कराएं। रफू किए हुए कपड़ों को किसी शुभ अवसर पर पहनने से बचें। '

कपड़ों में कौन सा रंग होता है सबसे शुभ

वास्‍तु के हिसाब से कपड़ों के रंग का भी बहुत महत्‍व होता है। खासतौर पर अगर आप बहुत नकारात्‍मक सोच रखते हैं या आपका मन अशांत रहता है तो आपको सफेद रंग के कपड़े ज्‍यादा पहनने चाहिए। वहीं अगर आप किसी भी काम को कर पाने में जल्‍दी सफल नहीं हो पाते हैं तो आपको पीले रंग के कपड़े ज्‍यादा पहनने चाहिए। पंडित जी कहते हैं, 'सफेद रंग के कपड़ों का संबंध शुक्र ग्रह से होता है और पीले रंग के कपड़ों को गुरू ग्रह से जोड़ कर देखा जाता है। यह दोनों ही ग्रह वास्‍तु शास्‍त्र में बहुत ही शुभ माने गए हैं।'

vastu tips clothes for money

पुराने कपड़ों का क्‍या करें

आमतौर पर घरों में पुराने कपड़ों को रसोई के कामकाज में या फिर घर की साफ-सफाई में इस्‍तेमाल करने का ट्रेंड है। मगर आपके कपड़े बहुत पुराने हो गए हैं और आप उन्‍हें पहनना नहीं चाहती हैं तो उन्‍हें घर पर इस्‍तेमाल करने की जगह, आपको किसी गरीब या जरूरतमंद को दान कर देना चाहिए। ऐसा करना शनि दोष निवारण के उपाय में सबसे अच्‍छा माना गया है।

साफ कपड़े ही पहनें

कई लोगों की आदत होती है कि वह एक ही कपड़े को बिना धोए 2 से 3 बार पहनते हैं। मगर वास्‍तु के हिसाब से ऐसा करना गलत है। पंडित जी कहते हैं, 'अगर आप साफ कपड़े नहीं पहनते तो आप धनवान कभी नहीं हो सकते हैं। खासतौर पर जब आप भगवान की पूजा करें तो धुले हुए साफ कपड़े ही पहनें। ऐसा करने से देवी लक्ष्‍मी हमेशा प्रसन्‍न रहती हैं।'

पंडित जी द्वारा कपड़ों से जुड़े ये 5 वास्‍तु टिप्‍स अपना कर देखें, आपको लाभ जरूर मिलेगा। वास्‍तु से जुड़े और भी टिप्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें HerZindagi।

Recommended Video

Image Credit:freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP