Electrical Appliances In Home: वास्तु और ज्योतिष का आपस में गहरा संबंध होता है। तभी तो जहां एक तरफ ज्योतिष वास्तु से जुड़ी चीजों को भी रेखांकित कर सकता है तो वहीं, वास्तु ग्रहों से संबंधित के प्रभाव को भी दर्शाता है।
सरल शब्दों में उदाहरण के साथ आपको समझाते हैं। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कई बार घर में मौजूद बिजली के उपकरण बार-बार खराब हो जाते हैं या ठीक से चलते नहीं है। इसी कारण से बिजली के उपकरणों पर खर्चा भी बहुत हो जाता है।
ऐसे में हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि बार-बार बिजली के उपकरणों का खराब होना वास्तु दोष और ग्रह के प्रकोप दोनों को दर्शाता है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
- जहां एक तरफ ज्योतिष के अनुसार, इलेक्ट्रिकल एप्लायंसेज का संबंध राहु ग्रह (राहु के प्रकोप से बचने के उपाय) से होता है तो वहीं, इलेक्ट्रॉनिक के सामान को रखे जाने की दिशा का संबंध वास्तु से होता है।
- अगर घर की गलत दिशा या स्थान में इलेक्ट्रॉनिक का सामान रखा है तो इससे घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है और उपकरणों का बार-बार खराब होना राहु के दुष्प्रभाव को दर्शाता है।

- राहु के नकारात्मक प्रभाव की वजह से बिजली का सामान न सिर्फ जल्दी-जल्दी खराब होता है बल्कि बिजली से जुड़े किसी भी सामान पर खर्च भी अधिक लगता है।
- राहु के दुष्प्रभाव के कारण घर में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अत्यधिक धन व्यय करवाते हैं और खराब उपकरण घर में रखे होने से मां लक्ष्मी का वास भी घर में नहीं रहता है।

- माना जाता है कि जिस भी घर में गलत दिशा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखे होते हैं या खराब उपकरण रखे होते हैं वहां आर्थिक तंगी पसरी रहती है। उस घर में धन नहीं टिकता।
- ऐसे में राहु दोष या वास्तु दोष दोनों ही सूरतों में आप एक अचूक और सरल उपाय कर सकते हैं। शनिवार के दिन शनिदेव (शनिदेव के 9 वाहनों का रहस्य) के मंदिर में बल्ब या इलेक्ट्रॉनिक का सामान दान कर दें।

- आप किस शनि मंदिर में शनिवार के दिन बिजली का काम भी करवा सकते हैं। इससे राहु का नकारात्मक असर कम होगा और घर में मौजूद बिजली के उपकरण सही से काम करने लगेंगे।
- वहीं, वास्तु के हिसाब से बात करें ओ इलेक्ट्रॉनिक के सामान को अग्नी या जल तत्व कि दिशा में कभी नहीं रखना चाहिए। आप इलेक्ट्रॉनिक के सामान को उत्तर दिशा या उत्तर-पूर्व दिशा में रख सकते हैं।
तो ये था आपके घर के बिजली के उपकरणों के बार-बार खराब होने के पीछे का कारण। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Shutterstock, Pexels
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों