आने वाले वेडिंग सीजन की तैयारियां लोगों ने अभी से शुरू कर दी हैं। खासतौर पर जिन लोगों की शादी होने वाली है, उन्होंने शॉपिंग से लेकर अपने बेडरूम की सजावट तक कैसे करनी है, उसका भी प्लान बनाना शुरू कर दिए है। जाहिर है, अपनी शादी को लेकर सभी में बहुत क्रेज होता है और हर कोई चाहता है कि शादी के बाद वह अपने पार्टनर के साथ एक खुशहाल जीवन जी सके। इसके लिए अपनी तरफ से किसी भी प्रकार की कमी कोई नहीं छोड़ता है, मगर कई बार लाख कोशिशों के बाद भी न्यूली वेड कपल आपस में सामंजस्य नहीं बैठा पाते हैं और उनकी एक-दूसरे से अनबन हो जाती है।
ऐसे में शादी से पहले ही आप जान लें कि न्यूली वेड कपल्स के लिए कौन सी वास्तु टिप्स को अपनाना बेहद जरूरी है। इस विषय पर हमने वास्तु एक्सपर्ट रिद्धि बहल से बातचीत की और कुछ ऐसे वास्तु टिप्स जानें, जो न्यूली वेड कपल्स को अपना रिश्ता मजबूत बनाने और परिवार के साथ प्रेम से रहने में मदद कर सकते हैं।
तो चलिए आपको भी बताते हैं न्यूली वेड कपल्स के लिए कुछ आसान और असरदार वास्तु टिप्स
इसे जरूर पढ़ें: ये 10 वास्तु टिप्स अपनाने से आपकी मैरिज लाइफ होगी एकदम खुशहाल
सभी न्यूली वेड कपल चाहते हैं कि उनका बेडरूम सुंदर हो और उसमें जरूरत का सभी सामान हो। जाहिर है, शादी का शुरुआती समय सभी कपल्स के लिए खास होता है। ऐसे में वास्तु के हिसाब से भी कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। इस बारे में एक्सपर्ट रिद्धि बहल बताती हैं, 'वास्तु के हिसाब से बेडरूम की दिशा का सही होना बहुत जरूरी है, साथ ही बेडरूम में वास्तु के हिसाब से क्या नहीं होना चाहिए यह भी जरूर पता कर लें।'
रिद्धि बहल कुछ वास्तु टिप्स भी बताती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: सुख-समृद्धि चाहिए तो सोच समझ कर खरीदें फ्लैट
न्यूली वेड कपल्स के लिए घर की साउथ-वेस्ट दिशा सबसे शुभ होती है। इसलिए इस दिशा से जुड़े कुछ अहम वास्तु टिप्स रिद्धि बहल बताती हैं-
उम्मीद है कि आपको एक्सपर्ट द्वारा बताए गए ये वास्तु टिप्स पसंद आए होंगे। इसी तरह और भी वास्तु टिप्स जानने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: All Pics Unsplash.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।