माता लक्ष्मी की मूर्ति से लेकर घर की सजावट तक, दिवाली के दिन भूलकर भी न करें वास्तु की ये गलतियां

वास्तु आपके जीवन में समृद्धि लाने में मदद करता है और आपके घर की खुशहाली हमेशा बनाए रखता है। अगर आप दिवाली के पर्व में भी वास्तु के नियमों का पालन करें तो जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। 

diwali vastu mistakes to avoid for prosperity

दिवाली का पर्व हिन्दू धर्म के लिए बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन मुख्य रूप से माता लक्ष्मी का पूजन किया होता है। मान्यता है कि इस दिन यदि आप घर की साफ़-सुथरा बनाए रखते हैं तो आपके घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है, वहीं घर को गन्दा रखने से और वास्तु से जुड़ी कुछ गलतियां करने से माता लक्ष्मी घर से चली जाती हैं।

हर बार की तरह आप इस बार भी दिवाली की तैयारी में लगे होंगे और दिवाली के अवसर पर दे माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए तैयार भी हो रहे होंगे। वास्तव में दिवाली का पर्व आपके जीवन में समृद्धि और धन लाने के लिए एक शुभ अवसर माना जाता है।

ऐसे में यदि आप घर में वास्तु से जुड़ी कुछ गलतियां करते हैं तो इसके नकारात्मक परिणाम भी हो सकते हैं। वास्तु से जुड़ी इन गलतियों में माता लक्ष्मी की गलत मूर्ति के चुनाव से लेकर घर के मंदिर से जुड़ी कुछ गलतियां भी हैं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें दिवाली पूजन में आपको वास्तु से जुड़ी किन गलतियों से बचना चाहिए।

दिवाली के दिन घर के मंदिर में न करें ये गलतियां

home temple vastu for diwali

यदि आप दिवाली के दिन अपना मंदिर स्थापित कर रही हैं और माता लक्ष्मी की प्रतिमा रख रही हैं तो आपको ध्यान देने की जरूरत है कि आपको गलत दिशा में मंदिर की स्थापना नहीं करनी चाहिए।

आपको मंदिर हमेशा पूर्वोत्तर दिशा में स्थापित करना चाहिए। आप ईशान कोण में माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें। घर का मंदिर भूलकर भी आपको दिवाली के दिन गंदा नहीं रखना चाहिए। इस दिन आप मंदिर पुराने फूलों को हटा दें। ध्यान रखें कि आप मंदिर में धूप बत्ती की राख न छोड़ें।

इसे जरूर पढ़ें: Diwali 2023 Vastu Tips: दिवाली के दिन अपनाएं ये वास्तु टिप्स, घर में नहीं होगी धन की कमी

मंदिर में मूर्तियों की गलत दिशा

यदि आप घर के मंदिर में मूर्तियां रख रही हैं तो उनकी दिशा गलत नहीं रखनी चाहिए। आपको मूर्तियों का मुख ऐसे रखना चाहिए जिससे पूजा करने वाले का मुख उत्तर या पूर्व दिशा में हो। कोशिश करें कि मंदिर में एक ही भगवान की एक से अधिक मूर्तियां न रखें।

माता लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति न रखें

godess lakshmi idol placement in diwali

यदि आप माता लक्ष्मी की नयी मूर्तिले रही हैं तो ध्यान रखें कि ऐसी मूर्ति लेनी चाहिए जिसमें वो कमल पर विराजमान हों। कभी भी आपको लक्ष्मी जी की ऐसी मूर्ति नहीं लेनी चाहिए जिसमें वो खड़ी हुई मुद्रा में हों। उनकी ऐसी मूर्ति लें जिसमें वो आशीर्वाद की मुद्रा में हों और मुस्कुराती हुई दिखें। यदि दिवाली पूजन की बात की जाए तो आपको इस विशेष दिन के लिए मिट्टी की मूर्ति लेनी चाहिए।

दिवाली पूजन के लिए गणपति की ऐसी मूर्ति न लाएं

दिवाली पूजन के लिए आपको गणपति की ऐसी मूर्ति लानी चाहिए जिसमें उनकी सूंड़ बाईं तरफ मुड़ी हुई हो। बाईं ओर मुड़ी हुई सूंड वाली गणेश की मूर्तियां आमतौर शांत प्रकृति की मानी जाती हैं और इस दिशा को चन्द्रमा की दिशा माना जाता है।

यह मूर्ति सुखदायक ऊर्जा प्रवाह के लिए जानी जाती है। ऐसी मूर्ति घर में सकारात्मकता लाती है और यदि आप दाहिनी सूंड़ वाली गणपति की मूर्ति घर के लिए लाती हैं तो वो नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक मानी जाती है। दाहिनी तरफ मुड़ी हुई सूंड वाली गणेश मूर्तियां अधिक शक्तिशाली होती हैं और इसकी स्थापना मंदिर में ही करना उचित होता है।

दिवाली के दिन घर की सजावट में न करें ये गलतियां

जब आप दिवाली में घर को सजा रही हैं तो कोशिश करें कि सजावट के समय काले रंग का इस्तेमाल न करें। आप सजावट के लिए लाल पीले और हरे रंग का प्रयोग करें। अगर आप तोरण लगा रही हैं तो पहले पुराने तोरण को हटा दें उसके बाद नया तोरण लगाएं, इससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। आपके लिए सबसे शुभ ताजे फूलों का तोरण माना जाता है। इसलिए आप ऐसे तोरण से ही घर को सजा सकती हैं।

मुख्य द्वार पर लक्ष्मी जी के चरण लगाते समय न करें ये गलतियां

placement of auspecious lakshmi charan

मुख्य द्वार पर लक्ष्मी जी के चरण लगाते समय ध्यान रखें कि कभी भी उलटे चरण न लगाएं। आपको मुख्य द्वार पर ऐसे लक्ष्मी जी की पादुका स्थापित करनी चाहिए जिसमें उनका मुंह अंदर की तरफ हो।

इससे माता लक्ष्मी का आगमन घर में होता है और समृद्धि बनी रहती है। इसके साथ भी चरणों को मुख्य द्वार के बीचो-बीच नहीं लगाना चाहिए और इसे मुख्य द्वार के दाहिनी तरफ लगाना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: दिवाली में पूजा घर की सजावट आर्थिक स्थिति को कर सकती है मजबूत, वास्तु एक्सपर्ट से जानें

दिवाली पूजा में न पहनें इन रंगों के कपड़े

अगर आप दिवाली पूजन घर पर कर रही हैं तो ध्यान रखें कि आपको कभी भी पूजन में काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इससे आपके घर में नकारत्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है। आपको पूजा के समय लाल रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है और आप पीले रंग में भी पूजन कर सकती हैं।

दिवाली के दिन अगर आप वास्तु से जुड़ी इन गलतियों से बचती हैं तो पूरे साल माता लक्ष्मी की कृपा दृष्टि बनी रहती है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP