वेलेंटाइन डे का इंतजार प्रेमी जोड़ों को खूब बेसब्री से रहता है। प्रेमी जोड़े इस दिन अपने पार्टनर को अलग-अलग तरह से सरप्राइज करते हैं। कुछ लोग पार्टनर को गिफ्ट देते हैं, तो कुछ रोमांटिक डेट्स प्लान करते हैं। गिफ्ट्स और सरप्राइज सिर्फ खुशी ही नहीं देते हैं, बल्कि आपकी भावनाओं को भी व्यक्त करने में मदद करते हैं। लेकिन, कई बार पार्टनर के लिए सही गिफ्ट का सिलेक्शन करना मुश्किल हो जाता है, खासकर जब बजट लिमिटेड हो।
अगर आप भी इस वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना चाहते है और आपका बजट 1000 रुपये से कम है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, आज हम इस आर्टिकल के लिए आपके लिए ऐसे गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं, जो आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेंगे और पार्टनर को भी हमेशा याद रहेंगे। आइए, यहां देखते हैं कि वेलेंटाइन पर क्या-क्या बजट फ्रेंड्ली गिफ्ट आप पार्टनर को दे सकते हैं।
इन बजट फ्रेंडली गिफ्ट्स से करें पार्टनर को वेलेंटाइन्स डे पर सरप्राइज
लव हैंपर
वेलेंटाइन्स डे पर अपने पार्टनर की पसंद की चीजों को एक साथ पैक करके लव हैंपर के तौर पर दे सकते हैं। लव हैंपर में आप चॉकलेट, ड्राई फ्रूट्स, स्नैक्स, वॉच-परफ्यूम जैसी चीजों को रख सकती हैं। लव हैंपर में गिफ्ट के साथ एक हैंड रिटन यानी हाथ से लिखा नोट जरूर रखें। यह आपके लव हैंपर को स्पेशल बनाने में मदद करेगा और एक पर्सनल टच भी देगा।
इसे भी पढ़ें: पार्टनर को गिफ्ट करें ये 4 यूजेबल आइटम्स, यहां देखें लिस्ट
स्किन केयर प्रोडक्ट्स
आजकल केवल लड़कियां ही नहीं, लड़के भी स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आपका पार्टनर भी स्किन का ध्यान रखना पसंद करता है, तो आप फेस वॉश, स्क्रब और सीरम जैसी चीजों का एक हैंपर बना सकती हैं। यह सभी चीजें आपको बजट में भी मिल जाएंगी। वहीं, अगर आप ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स इसमें एड करना चाहती है, तो यह आपके पार्टनर को एक्स्ट्रा खुशी दे सकता है।
वॉलेट/बैग
पार्टनर को वेलेंटाइन पर गिफ्ट करने के लिए वॉलेट और बैग भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। लेकिन, ध्यान रहे कि अगर आप ब्रांडेड वॉलेट या बैग लेने जाएंगे तो वह बजट से बाहर जा सकता है। ऐसे में क्वालिटी और प्राइस का ध्यान रखते हुए ही वॉलेट या बैग की शॉपिंग करें। वेलेंटाइन वीक के दिनों में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर खूब सेल लगती है, ऐसे में आप वहां से भी अच्छा वॉलेट-बैग ऑर्डर कर सकते हैं।
परफ्यूम
अगर आपका पार्टनर परफ्यूम का शौकीन है, तो वेलेंटाइन डे पर गिफ्ट करने के लिए यह भी अच्छा ऑप्शन है। ऐसा इसलिए, क्योंकि जब भी आपका पार्टनर गिफ्ट में मिला परफ्यूम अप्लाई करेगा तो उसे हमेशा आपकी याद आएगी। ऑनलाइन कई तरह के बजट फ्रेंड्ली परफ्यूम मिल सकते हैं, ऐसे में अपने पार्टनर की पसंद का ध्यान रखकर आप शॉपिंग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: फूलों से लेकर स्नैक्स बास्केट तक, इन हैंडमेड गिफ्ट्स से कर सकते हैं वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को इंप्रेस
आर्टिफिशियल/कस्टमाइज्ड ज्वेलरी
हर लड़की को ज्वैलरी पहनने का शौक होता है, इस बात को साबित करने की जरूरत नहीं है। ऐसे में अगर आप पार्टनर को वेलेंटाइन डे पर स्पेशल देना चाहते हैं तो बजट फ्रेंड्ली आर्टिफिशियल ज्वेलरी ले सकते हैं। इन दिनों मार्केट में कस्टमाइज्ड ज्वेलरी का भी ट्रेंड है, ऐसे में आप पार्टनर के नाम की चेन या ब्रेसलेट बनवा सकते हैं।
फोटो कोलाज
वेलेंटाइन पर बजट फ्रेंड्ली गिफ्ट्स की लिस्ट में फोटोज का कोलाज भी शामिल हो सकता है। आप अपने पार्टनर की सिलेक्टेड फोटोज को प्रिंट करवाकर फ्रेम बनवा सकते हैं और उसे गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें ज्यादा खर्चा भी नहीं होता है।
ईयरफोन/ईयरबड्स
वेलेंटाइन सेल के दिनों में ऑनलाइन 1000 रुपये के बजट में ब्लूटूथ ईयरफोन और ईयरबड्स भी मिल जाएंगे। यह गिफ्ट सस्ता होने के साथ-साथ काफी यूजफुल भी है और पार्टनर को हमेशा आपकी याद भी दिलाएगा।
Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Day पेज।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों