herzindagi
cheap ways to heat a room

हीटर या कर्टन नहीं इन तरीकों से भी रूम को रखा जा सकता है गर्म, बस ध्यान रखनी होंगी ये बातें

ठंड के मौसम में कमरे को गर्म करने के लिए आमतौर पर लोग दरवाजे और खिड़की पर पर्दा लगाते हैं ताकि बाहर की हवा अंदर न आएं। इसके साथ ही रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इसके बिना कमरे को गर्म रख सकती
Editorial
Updated:- 2024-11-13, 11:39 IST

How To Warm Roomठंड के मौसम में कमरे को गर्म रखना सभी के लिए जरूरी है। इसके लिए हम सभी अक्सर हीटर और कर्टन का इस्तेमाल करते हैं ताकि अपने कमरे को गर्म रख सकें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके बिना भी आप अपने कमरे को गर्म रख सकते हैं? जी हां, कुछ आसान से तरीकों से आप बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अपने कमरे को गर्म और आरामदायक बना सकते हैं।

कमरे को गर्म रखने के लिए हमें सबसे पहले उन जगहों को ढूंढना होगा जहां से ठंडी हवा अंदर आ रही है। खिड़कियों और दरवाजों के आसपास की दरारें से आने वाली हवा कमरे को ठंडा कर देती है। भले ही आपने रूम हीटर को ऑन करके रखा हो। ऐसे में इन दरारों को भरने के लिए आप डोर टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, कार्डबोर्ड या थर्माकोल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे यूजफूल हैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप कमरे को गर्म रख सकती हैं।

खिड़कियों को कार्डबोर्ड से करें पैक

keep room warm without heater

कमरे को गर्म रखने के लिए जो सबसे जरूरी होता है वह है खिड़कियों का बंद होना ताकि बाहर की हवा कमरे में न सके। खिड़की को बंद करने के लिए कार्डबोर्ड का इस्तेमाल करें। अगर आपके घर में लगी खिड़की पर जाली लगी है, तो आप खिड़की के बाहरी हिस्से पर कार्डबोर्ड का नापकर काटें।

इसके बाद इसे धागे की मदद से बांध दें। अब लकड़ी के पल्लों को बंद करें। साथ ही यह देंखे कि कहीं पर कोई दरार तो नहीं है। अगर ऐसा है, तो आप वह जगह पर अखबार को लगाएं। इस हैक की मदद से अगर आप खिड़की को बंद करते हैं, तो हवा अंदर नहीं आ पाएगी।

इसे भी पढ़ें- Festive Season में अपने वार्डरोब को इन Quick and Easy Hacks से करें ऑर्गेनाइज

दरवाजें को कैसे करें पैक

आज के समय कई बार लोग एक कमरे में दो दरवाजे लगाना पसंद करते हैं। अगर आपके घर में एक ही कमरे में दो दरवाजे हैं, तो ज्यादा काम न आने वाले दरवाजे को बंद करें। दरवाजा को बंद करने के साथ ही किनारे पर थर्माकोल की कटिंग लगाकर कॉर्नर को बंद करें।

बिस्तर पर बिछाएं गर्म चादर

cheap ways to heat a room

अधिकतर गर्मी ही नहीं ठंड के मौसम में भी नॉर्मल चादर बिछाते हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं, तो इस आदत को छोड़ दें। सर्दी में बिस्तर पर गर्म चादर या पलते कंबल बिछाएं। ऐसा करने से बिस्तर गर्म रहेगा, जिससे आपको ठंड का एहसास कम होगा।

फर्श पर बोरे का करें इस्तेमाल

diy room warming hacks

अक्सर लोग फर्श पर कालीन या मैट बिछाते हैं। अब ऐसे में हफ्ते भर में अगर इन्हें साफ न किया जाए, तो ये गंदे दिखने लगते हैं। गर्मी के मौसम में इन्हें धुलने से लेकर साफ करने का काम काफी आसान होता है। लेकिन सर्दियों में धूप और ठंड की वजह से वॉश करना मुश्किल भरा काम होता जाता है। ऐसे में आप फर्श को गर्म करने के लिए जूट वाले बोरे का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन्हें न केवल साफ करना आसान है बल्कि धुलना भी ईजी है।

इसे भी पढ़ें- स्टोर रूम से लेकर कमरे में बने ऊंचे रैक की ऐसे करें सफाई, ठंड में नहीं रुकेंगे एक भी कीड़े-मकोड़े

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।