Easy Hacks To Organise Wardrobe: फेस्टिव सीजन में अक्सर महिलाएं होम क्लीनिंग और डेकोरेशन के साथ-साथ घर को अच्छी तरह से व्यवस्थित रखने का भी प्रयास करती हैं। इन्हीं में से एक है- वार्डरोब ऑर्गेनाइज करना। अगर आप भी अपने वार्डरोब के अंदर कपड़ों और अन्य सामानों को दिवाली से पहले सलीके से रखना चाहती हैं, लेकिन इसे फटाफट कैसे ऑर्गेनाइज करें, यह सोच-सोच कर परेशान हैं, तो चलिए हम आपको परेशानी को कम करते हैं। आज हम आपको वार्डरोब में कपड़ों के ढेर को को परफेक्ट तरीके से सजाने के लिए कुछ क्विक एंड इजी हैक्स बताते हैं।
फेस्टिव सीजन में अगर आप अपने वार्डरोब को सही तरीके से संवारना चाहती हैं, तो इसमें मौजूद सभी कपड़े, जूते, बैग, मेकअप आइटम आदि को निकाल कर बाहर कर दें। इसे पूरी तरह से खाली कर दें। इसके बाद, एक-एक करके हर चीज को देखें और यह तय करें कि कौन सी चीजें ऐसी हैं, जिसे आप रोजाना इस्तेमाल करते हैं और किसका यूज सबसे कम होता है। पुरानी चीजों को आप चाहें तो दान कर दें। इससे आपका वार्डरोब थोड़ा खाली हो सकता है।
सभी कपड़ों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटें। उदाहरण के तौर पर आप टी-शर्ट, शर्ट, जींस, कुर्ते, साड़ी आदि को अलग-अलग कैटेगरी में बांट दें। इसके अलावा, आप मौसम के हिसाब से भी कपड़ों को अलग जगहों पर रख दें।
जितना हो सके कपड़ों को रखने के लिए हैंगर्स का ही इस्तेमाल करें। इससे आपके पास ज्यादा जगह बन पाएगी और कपड़े भी अच्छे से आयेंगे। इसके लिए आप एक ही तरह के कपड़ों को एक साथ टांग सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- अलमारी खोलते ही धड़ाम गिर पड़ते हैं कपड़े? स्टोरेज के ये टिप्स कर सकते हैं मदद
वार्डरोब के अंदर बने ड्रॉअर्स में छोटे-छोटे कपड़े जैसे कि अंडरवियर, मोजे, दुपट्टे आदि रखें। इसके अलावा, आप ड्रॉअर्स में डिवाइडर का इस्तेमाल करके अलग-अलग चीजें रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- नेप्थलीन बॉल्स या बेकिंग सोडा नहीं... अब नीम पत्ती का यह देसी जुगाड़ अलमारी से दूर करेगा बदबू
वार्डरोब में अगर आप हैंडबैग्स को भी रखना चाहते हैं, तो इसके लिए अलग ड्रॉअर्स का इस्तेमाल करें, जिसमें सिर्फ आप अपने छोटे बड़े पर्स और हैंडबैग को रखें। आप चाहें तो इसे भी सेक्शन में बांट सकती हैं। उदाहरण के लिए पार्टी वियर क्लच और पर्स को एक जगह पर रखें। इसके अलावा, डेली ऑफिस या कॉलेज वाले बैग को एक जगह पर रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर इसे ढूंढने में परेशानी न हो।
इसे भी पढ़ें- अपनी वार्डरोब में जरूर शामिल करें ये 4 आउटफिट्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।