कम जगह में ज्यादा सामान रखने की समस्या हर किसी के सामने आती है। ऐसे में कई बार हम अलमारी में सामान ठूस-ठूसकर भर देते हैं, जिसकी वजह से दरवाजा खुलते ही सब धड़ाम गिरने लगता है। ऐसा अक्सर लोगों की कपड़ों की अलमारी के साथ होता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि अगर थोड़ा-सा स्मार्टली काम किया जाए तो अलमारी हमेशा सेट रहेगी और कपड़े भी इधर-उधर नहीं गिरेंगे।
अगर आपकी अलमारी छोटी भी है तो उन्हें आसानी से व्यवस्थित करके रखा जा सकता है। इसके लिए कुछ स्मार्ट टिप्स और ट्रिक्स फॉलो करने की जरूरत होती है।
अलमारी को सेट रखने के लिए सबसे पहले कपड़ों को छांट लेना चाहिए। इसके लिए अलमारी में जितने भी कपड़े मौजूद हैं, उन्हें बाहर निकाल लें और देखें कि जो आप इस्तेमाल नहीं करती हैं उन्हें अलग कर दें। साथ ही फटे या छोटे-बड़े कपड़ों को दान कर दें या फिर बेच दें।
अलमारी को सेट रखने के लिए कपड़ों को हमेशा डिवाइड करें। इसके लिए शर्ट, पैंट, टी-शर्ट, स्वेटर आदि को अलग-अलग लाइन में रखें। कुछ कपड़े ऐसे होते हैं, जिन्हें हेंगर में टांग कर रखा जाता है। हेंगर में कपड़े टांगने के बाद नीचे बची जगह में भी कुछ कपड़ों को फोल्ड करके रखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: लूज टी-शर्ट को अलमारी में रखने की बजाएं दोबारा करें इस्तेमाल, जानें कैसे करें स्टाइल
एक हेंगर में कई कपड़े टांगने की कोशिश करें। ऐसे में अलमारी में जगह भी बनेगी और ढूंढने में परेशानी भी नहीं होगी। इसके लिए अगर आप कुर्ता पहनती हैं तो उसका लोअर भी हेंगर में टांगे। अगर पैंट-शर्ट पहनती हैं तो शर्ट के साथ पेंट का सेट बनाकर टांगे। साड़ी का मैचिंग ब्लाउज और पेटीकोट को भी एक ही हेंगर में टांगा जा सकता है।
कपड़ों को सही से फोल्ड करके रखने से भी अलमारी सेट रहती है। हर कपड़े को फोल्ड करने का तरीका अलग होता है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा कपड़ों को हैंगर में टांगकर रखें।
अलमारी के दराज में छोटे-छोटे डिब्बे रख लें और उनमें अंडरगारमेंट्स और मोजे रखें। यह कपड़े छोटे होते हैं, ऐसे में इन्हें ढूंढने में मुश्किल होती है और हम पूरी अलमारी का सामान उथल-पुथल कर देते हैं।
अलमारी की सभी शेल्फ को इस्तेमाल करना चाहिए। ऊपरी शेल्फ पर जिन कपड़ों का मौसम नहीं है, उन्हें रख सकती हैं। साथ ही ऊपरी शेल्फ पर बेडशीट्स और कंबल भी रखे जा सकते हैं। छोटी अलमारी को सेट करके समय गलतियों से बचना चाहिए।
अलमारी के दरवाजों पर हुक लगाएं, इसपर दुपट्टे, टोपी, बैग या अन्य चीजों को टांगा जा सकता है।
अलमारी के अंदर छोटे-छोटे बॉक्स रखें। इनमें बेल्ट, ज्वेलरी, कॉस्मैटिक जैसी चीजों को रख सकती हैं। इससे किसी भी चीज के खोने के चांस कम हो जाते हैं। ॉ
इसे भी पढ़ें: अलमारी को साफ करने के 2 आसान तरीके, चुटकियों में हो जाएगा काम
मौसम के मुताबिक, अलमारी में कपड़ों को सेट करना चाहिए। सर्दी के मौसम में गर्म कपड़ों को आगे की तरफ रखें और ठंडे कपड़ों को ऊपरी शेल्फ पर शिफ्ट कर दें।
हमेशा अपनी अलमारी को साफ रखें, इसके लिए हर हफ्ते या महीने में कपड़ों को व्यवस्थित करें। कपड़ों को स्वस्थ रखने के लिए अलमारी को साफ रखना जरूरी होता है।
अलमारी में बहुत ज्यादा कपड़े होने की वजह से अलमारी में अजीब बदबू आने लगती है। जिसकी वजह से कपड़े भी महकने लगते हैं। ऐसे में अलमारी में नेप्थलीन की गोलियां रखें, इससे बदबू के साथ फंगस की समस्या भी नहीं होगी।
छोटी अलमारी को भी कैसे व्यवस्थित करके रखा जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।