अलमारी खोलते ही धड़ाम गिर पड़ते हैं कपड़े? स्टोरेज के ये टिप्स कर सकते हैं मदद

क्या अलमारी खोलते ही कपड़े गिरने लगते हैं? क्या आप बार-बार अलमारी में सामान समेटते-समेटते थक गई हैं? तो कम जगह में स्टोरेज के लिए यह टिप्स आपकी मदद कर सकती हैं। 

how to arrange clothes in small almirah

कम जगह में ज्यादा सामान रखने की समस्या हर किसी के सामने आती है। ऐसे में कई बार हम अलमारी में सामान ठूस-ठूसकर भर देते हैं, जिसकी वजह से दरवाजा खुलते ही सब धड़ाम गिरने लगता है। ऐसा अक्सर लोगों की कपड़ों की अलमारी के साथ होता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि अगर थोड़ा-सा स्मार्टली काम किया जाए तो अलमारी हमेशा सेट रहेगी और कपड़े भी इधर-उधर नहीं गिरेंगे।

अगर आपकी अलमारी छोटी भी है तो उन्हें आसानी से व्यवस्थित करके रखा जा सकता है। इसके लिए कुछ स्मार्ट टिप्स और ट्रिक्स फॉलो करने की जरूरत होती है।

अलमारी को कैसे रखें सेट?

कपड़े छाटें

अलमारी को सेट रखने के लिए सबसे पहले कपड़ों को छांट लेना चाहिए। इसके लिए अलमारी में जितने भी कपड़े मौजूद हैं, उन्हें बाहर निकाल लें और देखें कि जो आप इस्तेमाल नहीं करती हैं उन्हें अलग कर दें। साथ ही फटे या छोटे-बड़े कपड़ों को दान कर दें या फिर बेच दें।

कपड़ों को डिवाइड करें

how do you arrange things in almirah

अलमारी को सेट रखने के लिए कपड़ों को हमेशा डिवाइड करें। इसके लिए शर्ट, पैंट, टी-शर्ट, स्वेटर आदि को अलग-अलग लाइन में रखें। कुछ कपड़े ऐसे होते हैं, जिन्हें हेंगर में टांग कर रखा जाता है। हेंगर में कपड़े टांगने के बाद नीचे बची जगह में भी कुछ कपड़ों को फोल्ड करके रखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: लूज टी-शर्ट को अलमारी में रखने की बजाएं दोबारा करें इस्तेमाल, जानें कैसे करें स्टाइल

हेंगर में ऐसे टांगे कपड़े

एक हेंगर में कई कपड़े टांगने की कोशिश करें। ऐसे में अलमारी में जगह भी बनेगी और ढूंढने में परेशानी भी नहीं होगी। इसके लिए अगर आप कुर्ता पहनती हैं तो उसका लोअर भी हेंगर में टांगे। अगर पैंट-शर्ट पहनती हैं तो शर्ट के साथ पेंट का सेट बनाकर टांगे। साड़ी का मैचिंग ब्लाउज और पेटीकोट को भी एक ही हेंगर में टांगा जा सकता है।

सही तरह फोल्ड करें

कपड़ों को सही से फोल्ड करके रखने से भी अलमारी सेट रहती है। हर कपड़े को फोल्ड करने का तरीका अलग होता है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा कपड़ों को हैंगर में टांगकर रखें।

दराज का इस्तेमाल

अलमारी के दराज में छोटे-छोटे डिब्बे रख लें और उनमें अंडरगारमेंट्स और मोजे रखें। यह कपड़े छोटे होते हैं, ऐसे में इन्हें ढूंढने में मुश्किल होती है और हम पूरी अलमारी का सामान उथल-पुथल कर देते हैं।

शेल्फ का इस्तेमाल

अलमारी की सभी शेल्फ को इस्तेमाल करना चाहिए। ऊपरी शेल्फ पर जिन कपड़ों का मौसम नहीं है, उन्हें रख सकती हैं। साथ ही ऊपरी शेल्फ पर बेडशीट्स और कंबल भी रखे जा सकते हैं। छोटी अलमारी को सेट करके समय गलतियों से बचना चाहिए।

दरवाजे पर हुक लगाएं

अलमारी के दरवाजों पर हुक लगाएं, इसपर दुपट्टे, टोपी, बैग या अन्य चीजों को टांगा जा सकता है।

how to set the almirah

छोटे-छोटे डिब्बे रखें

अलमारी के अंदर छोटे-छोटे बॉक्स रखें। इनमें बेल्ट, ज्वेलरी, कॉस्मैटिक जैसी चीजों को रख सकती हैं। इससे किसी भी चीज के खोने के चांस कम हो जाते हैं।ॉ

इसे भी पढ़ें: अलमारी को साफ करने के 2 आसान तरीके, चुटकियों में हो जाएगा काम

सीजन से हिसाब से सेट करें

मौसम के मुताबिक, अलमारी में कपड़ों को सेट करना चाहिए। सर्दी के मौसम में गर्म कपड़ों को आगे की तरफ रखें और ठंडे कपड़ों को ऊपरी शेल्फ पर शिफ्ट कर दें।

अलमारी रखें साफ

हमेशा अपनी अलमारी को साफ रखें, इसके लिए हर हफ्ते या महीने में कपड़ों को व्यवस्थित करें। कपड़ों को स्वस्थ रखने के लिए अलमारी को साफ रखना जरूरी होता है।

नेप्थलीन की गोलियों का इस्तेमाल

अलमारी में बहुत ज्यादा कपड़े होने की वजह से अलमारी में अजीब बदबू आने लगती है। जिसकी वजह से कपड़े भी महकने लगते हैं। ऐसे में अलमारी में नेप्थलीन की गोलियां रखें, इससे बदबू के साथ फंगस की समस्या भी नहीं होगी।

छोटी अलमारी को भी कैसे व्यवस्थित करके रखा जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP