नेप्थलीन बॉल्स या बेकिंग सोडा नहीं... अब नीम पत्ती का यह देसी जुगाड़ अलमारी से दूर करेगा बदबू

अधिक बरसात से होने वाली नमी और लंबे समय तक अलमारी को साफ न करने की वजह से अजीब सी बदबू आने लगती हैं, जो ना सिर्फ वार्डरोब को गंध वाला बनाती है बल्कि कपड़े भी स्मेल करने लगते हैं। अगर आप घरेलू नुस्खे अपनाकर थक गई हैं। इसके बावजूद गंध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, तो आप नीम पत्ती का इस्तेमाल कर सकती हैं।

 
How to stop clothes smelling musty in wardrobe

How to remove musty smell from Wardrobe:बारिश के कारण ना सिर्फ घर की छत और दीवार से नमी उतरती है बल्कि अलमारी, बिस्तर इत्यादि से सीलन जैसी बदबू आने लगती है। स्मेल को दूर करने के लिए अक्सर हम सभी गद्दा, तकिया और चादर को धूप या हवा आने वाली पर रख देते हैं। लेकिन अलमारी से बदबू को दूर करना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में अधिकतर महिलाएं अलमारी से बदबू न आए इसके लिए बेकिंग सोडा, विनेगर और फिनाइल की गोली का उपयोग करती हैं। परंतु कई बार इन चीजों की महक कपड़े से आने लगती है, जिसके बाद कपड़ों को दोबारा से धुलने का काम बढ़ जाता है। इस आर्टिकल में आज हम आपको देसी जुगाड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से अलमारी से नमी बदबू को दूर कर सकती हैं।

अलमारी से बदबू को कैसे दूर करें?(Why does my closet smell musty)

how to get rid smell from almirah

अलमारी से बदबू ना केवल बारिश के मौके में आती है बल्कि लंबे समय तक सफाई न करने से कपड़े में नमी बढ़ने लगती है, जो स्मेल का कारण बनती है। ऐसे में आप नीम की पत्ती का सहारा ले सकती हैं। जी हां नीम की पत्ती का। यह पत्ती हम सभी के घरों के आस-पास आसानी से मिल जाती हैं। इन पत्तियों को अलमारी में रखने मात्र से हर प्रकार की दुर्गंध से छुटकारा मिल सकता है। चलिए जानते हैं इसे किस प्रकार इस्तेमाल करना चाहिए।

सूखी नीम पत्ती का इस्तेमाल

How to get rid of musty smell from clothes with neem

  • अलमारी से स्मेल को हटाने के लिए नीम की पत्ती को सुखाकर उसका पाउडर बना लें।
  • अब पाउडर को साफ और सूती कपड़े में बांधकर जाली में रखकर बांधे।
  • इसके बाद इस पाउच को अलमारी के किसी कोने या कपड़े के नीचे रख दें।
  • ऐसा करने से नीम का पाउडर बदबू को अवशोषित और फ्रेशनेस बनाएं रखने का काम करेगा।

नीम पत्तियों का पाउडर करें इस्तेमाल

  • अगर आप पाउडर का इस्तेमाल नहीं करना चाहती है, तो आप नीम की पत्ती से गोली बनाकर इसका उपयोग कर सकती हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले नीम की पत्ती को सुखाकर पाउडर बनाएं।
  • अब पाउडर को पानी की मदद से गूंथकर उसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाएं।
  • अब इन गोलियों को आप पेपर में लपेटकर अलमारी के किनारे और कपड़े के बीच में रख सकती हैं।

नीम तेल के करें इस्तेमाल

बदबू को दूर करने के लिए आप नीम तेल का अच्छा ऑप्शन है। नीम तेल को कॉटन बॉल्स में लगाकर अलमारी रखें। ध्यान दें इसे ऐसी जगह पर रखें जहां कपड़े या तेल सोखने वाली चीजें न रखी हो। वरना यह हैक नुकसानदायक साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-अलमारी से आती है बदबू तो इन टिप्स की लें मदद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP