अलमारी से आती है बदबू तो इन टिप्स की लें मदद

Tips Get Rid of Almirah Smell: अक्सर हमारी अलमारी से बदबू आने लग जाती है जिसे दूर करने के लिए आप कुछ टिप्स की मदद ले सकते हैं। इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे अलमारी के बदबू को दूर कर सकते हैं। 

tips to get rid of alimirah smell

Tips Get Rid of Almirah Smell: घर के अलग-अलग हिस्सों से कई बार बदबू आने लग जाती है। अब आप अलमारी को ही देख लिजिए। हम अपनी अलमारी की बहुत सफाई करते हैं, लेकिन बावजूद इसके एक समय के बाद बदबू आने लग जाती है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ हैक्स जिनकी मदद से आप अलमारी की बदबू को दूर कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इस बारे में।

नीम के पत्ते करेंगे मदद

almirah smell tips

अलमारी से आ रही बदबू को दूर करने के लिए आप नीम के पत्तों को यूज कर सकते हैं। आपको बस अलमारी में नीम के पत्तों को रखना है। इससे अलमारी में मौजूद किसी भी तरह के बैटरीया खत्म हो जाते हैं और बदबू बंद हो जाती है।

रखें चावल

सालों से चलता आ रहा है नुस्खा भी आपकी अलमारी के बदबू को दूर कर सकता है। आपको बस एक कटोरी में चावल लेकर उन्हें कपड़ों के बीच रखना है। इससे भी अलमारी की बदबू को चावर अब्सॉर्ब कर लेते हैं और खुशबू आनी शुरू हो जाती है।

रखें साबुन या शैंपू

जी हां, साबुन या शैंपू जैसी किसी भी खुशबूदार चीज को अलमारी में रखकर भी आप अपनी अलमारी को खुशबूदार बना सकते हैं। दरअसल साबुन और शैंपू के पैकेट से लगातार खुशबू आती रहती है जो आपकी अलमारी को खुशबूदार बनाने में मदद कर सकते हैं।

समय-समय पर करें सफाई

how to clean almirah

समय-समय पर अलमारी की सफाई भी करते रहना चाहिए। अलमारी की सफाई ना करना भी कारण है जिस वजह से अलमारी से बदबू आती है। सही सही रहेगा कि हर महीने में 1 बार अलमारी साफ कर लें।

इसे भी पढ़ेंःसफाई के नाम से आता है आलस? बिना मेहनत इन टिप्स से घर को रखें साफ

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP