herzindagi
How to clean decorative item

Decoration Items साफ करने में आती है समस्या, तो ये क्लीनिंग हैक्स आएंगे काम

घर को सजाने के लिए हम सभी अनेक प्रकार के डेकोरेशन आइटम खरीद कर लाते है। लेकिन समय पर सफाई न करें पर यह गंदे और पुराने से लगने लगते हैं। चलिए जानते हैं उन्हें साफ करने का सही तारीका। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-19, 14:00 IST

घर को बनाने से लेकर सजाने के लिए हम सभी अलग-अलग तरीके अपनाते हैं ताकि इसे सुंदर और आकर्षक बना सकें। डेकोरेशन आइटम खरीदने और घर में सजाने के कुछ समय तक हम सभी इनका खास ख्याल रखते हैं। लेकिन कुछ समय बितने और समय की कमी के कारण डेकोरेशन आइटम को साफ करना मुश्किल हो जाता है। धूल-मिट्टी जमने के कारण नया सामान भी पुराना लगने लगता है। वहीं कई बार लोग डेली सफाई करते हैं। लेकिन गलत तरीका अपनाने के कारण ये साफ होने के बजाय गंदे लगते हैं।

डेकोरेशन आइटम साफ करने के लिए जरूरी सामान

How do you decorate item cleaning way

सफाई शुरू करने से पहले सबसे पहले उन जरूरी सामानों को इकट्ठा करें, जिसकी आपको जरूरत है। 

  • मुलायम ब्रिसल वाला ब्रश
  • एक बाल्टी गर्म पानी
  • हल्का डिटर्जेंट या बर्तन धोने का साबुन
  • सफेद सिरका
  • स्पंज या कपड़ा
  • जंग परिवर्तक या जंग हटाने वाला
  • जंग प्रतिरोधी पेंट

इसे भी पढ़ें-Rattan Furniture को साफ करने में होती है परेशानी, इन क्लीनिंग हैक्स को करें ट्राई

लोहे के डेकोरेशन आइटम साफ करने के लिए क्या करें

How to clean deecoration items with vinegar

लोहे से बने सजावट के सामान को सही तरीके से साफ न करने पर इसमें जंग लगने का खतरा होता है। ऐसे में गंदगी या धूल को हटाने के लिए मुलायम ब्रिसल वाले ब्रश या साफ कपड़े का उपयोग करें। सफाई के दौरान धातु की सतह पर गंदगी के खरोंच लगने से बचाने के लिए सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल करें। किसी भी नाजुक विवरण या डिज़ाइन को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए धीरे से ब्रश करें। अब गर्म पानी की एक बाल्टी में हल्के डिटर्जेंट या डिश सोप की थोड़ी मात्रा मिलाएं। घोल में कपड़ा डुबोकर लोहे के सामान को धीरे से रगड़ें और साफ करें।

चीनी मिट्टी से बने डेकोरेशन आइटम सामान को कैसे साफ करें

चीनी मिट्टी से बने डेकोरेशन आइटम को साफ करने के लिए सबसे पहले उसे खाली कर लें। इसके बाद इसे साफ कपड़े की मदद से साफ करें। गंदगी के जिद्दी निशानों को हटाने के लिए डिटर्जेंट के उपयोग का इस्तेमाल करें।

पिलो कवर साफ करने के लिए 

सोफे से लेकर बेड को सुंदर बनाने के लिए लोग अलग-अलग डिजाइन के कुशन कवर का उपयोग करते हैं। ऐसे में इसे समय-समय पर क्लीन करना जरूरी है। सबसे पहले कुशन कवर को निकालकर अलग करें और इसे पानी में भिगाकर हल्के हाथ की मदद से साफ करें। वहीं अगर आप फर वाले कुशन का यूज कर रहे हैं, तो उस पर बेकिंग सोडा छिड़क कर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद सॉफ्ट ब्रश की मदद से क्लीन करें।

इसे भी पढ़ें-मानसून में लकड़ी की टोकरी और सूप में जम गई है फफूंदी, तो ऐसे करें साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।