herzindagi
grease removal hacks from doors

हर तरीका अपनाकर हो गई हैं परेशान? ये ट्रिक्स आ सकती है काम...बिना रगड़े साफ करें दरवाजे के किनारे जमी ग्रीस

Door Cleaning Tips: दरवाजे के किनारे पर अक्सर ग्रीस और गंदगी जमा हो जाती है, जिसे साफ करना कई बार मुश्किल का काम हो जाता है। लेकिन आपको बता दें कि आप कुछ ट्रिक्स को अपनाकर इसे आसानी से साफ कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-26, 19:03 IST

Easy Tricks To Grease From Door: कहने को हम सभी रोजाना घर की साफ-सफाई करते हैं। लेकिन अगर बात करें घर के दरवाजे और खिड़कियों के पल्ले के किनारे सफाई की तो शायद ही हम हफ्ते या महीने में एक से दो बार इसकी क्लीनिंग करते हैं। अब ऐसे में दरवाजों के किनारे पर जमी ग्रीस और गंदगी एक आम समस्या है। अगर समय पर इसे साफ न किया जाए, तो ये दाग जिद्दी और हार्ड हो जाते हैं, जिन्हें बाद में हटाना पहाड़ चढ़ने से कम नहीं होता है। चाहे वह घर का मुख्य दरवाजा हो या बाथरूम का, यह समस्या हर जगह देखने को मिलती है। अगर इस पर ध्यान न दिया जाए, तो दरवाजे टाइट होने के साथ ही उन्हें खोलने-बंद करने में दिक्कत आ सकती है। साथ ही जो कमरे के लुक को भी खराब कर सकता है।

क्या आपके दरवाजों के किनारों पर जमी ग्रीस ने आपको भी परेशान कर रखा है और आप कोई ऐसा तरीके खोज रही हैं, जिसकी मदद से आप इसे मिनटों में क्लीन कर सकें, तो इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे कमाल के और आसान ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बिना रगड़े किनारों से ग्रीस को चुटकियों में साफ कर सकती हैं।

दरवाजा साफ करने का आसान तरीका क्या है?

Easy door cleaning methods

अगर आप अपने दरवाजे को नया जैसा बनाकर रखना चाहती हैं, तो इसके लिए यह जरूरी है कि आप हफ्ते में एक या दो बार इसकी सफाई जरूर करें। इसके लिए एक माइक्रोफाइबर कपड़ा या सूती साफ कपड़ा लें। अब एक कटोरी में हल्का गर्म पानी लेकर इसमें थोड़ा-सा डिश सोप मिलाकर कपड़े को भिगोएं। 2 मिनट के बाद कपड़े को निकालकर दरवाजों को हल्के हाथों से पोंछें। अगर घर में लकड़ी के दरवाजे हैं, तो सूखे कपड़े को हल्का गीला करके उसकी मदद से दरवाजे को पोंछे ।

इसे भी पढ़ें- घर के मेन गेट पर जम गई है धूल और गंदगी? 2 रुपये की इस 1 चीज से खुद ही बनाएं घोल और मिनटों में करें साफ

दरवाजे के किनारे पर लगे ग्रीस को कैसे हटाएं?

easy hack to clean wood door

अक्सर लोग दरवाजे के किनारे पर लगे जिद्दी ग्रीस को हटाने के लिए इसे रगड़-रगड़ कर साफ करने की कोशिश करते हैं, जिसमें मेहनत तो बहुत लगती है। लेकिन रिजल्ट फिर भी मनचाहा नहीं मिलता। कई बार ये दाग दरवाजे के पेंट या लकड़ी को भी नुकसान पहुंचाने लग जाते हैं। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं और हर तरीका अपनाकर थक चुके हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। नीचे बताए गए दो तरीकों को अपनाकर इस परेशानी से छुटकारा पा सकती हैं-

शेविंग क्रीम और विनेगर का करें इस्तेमाल

grease cleaning tips

दरवाजे के किनारे को साफ करने के लिए बाथरूम में रखें शेविंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में शेविंग क्रीम लेकर इसमें थोड़ी मात्रा में विनेगर डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इसे पेस्ट को टूथब्रश की मदद से ग्रीस वाली जगह पर लगाएं। 5 मिनट के बाद सूती कपड़े की मदद से पोंछते हुए साफ करें। कोशिश करें कि इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से पहले इसे अखबार की मदद से एक बार जरूर साफ कर लें।

लेमन जूस और नमक का करें इस्तेमाल

how to get rid grease stain from door

नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड ग्रीस को काटने में मदद करता है। गंदगी हटाने के लिए सबसे पहले एक नींबू को आधा काट लें। अब नींबू के कटे हुए हिस्से पर थोड़ा सा नमक छिड़कें। इसके बाद नींबू को सीधे ग्रीस वाली जगह पर रगड़ें। कुछ देर स्क्रब करने के बाद कपड़े से पोंछ लें।

इसे भी पढ़ें-स्टील के दरवाजे से दाग-धब्बों के निशान हटाने के लिए घर पर रखी इन 2 चीजों का करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
दरवाजे के किनारे पर जमे ग्रीस के दाग को कैसे हटाएं?
दरवाजे के किनारे पर जमी ग्रीस और गंदगी को हटाने के लिए नींबू के रस और नमक इस्तेमाल कर सकती हैं।
दरवाजे को चमकदार बनाने के लिए क्या करें?
दरवाजे को चमकदार बनाने के लिए नारियल तेल और बेकिंग सोडा का पेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।