घर के मेन गेट पर जम गई है धूल और गंदगी? 2 रुपये की इस 1 चीज से खुद ही बनाएं घोल और मिनटों में करें साफ

घर का मेन गेट, घर की बाहरी सुंदरता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। ऐसे में, इसपर धूल, मिट्टी और गंदगी की एक मोटी परत जमने से आपका खूबसूरत मेन गेट गंदा दिखने लगता है। इसे साफ करने के लिए आप घर में मौजूद कुछ चीजों और एक खास 2 रुपये वाली चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताते हैं।
image

घर के मेन गेट पर सबसे ज्यादा धूल पड़ती है। यही वजह है कि दरवाजे पर मिट्टी और गंदगी की परत बैठ जाती है। गंदे दरवाजे घर की खूबसूरती पर दाग लगाने जैसे होते हैं। साथ ही, इससे घर आने वाले मेहमानों पर भी निगेटिव असर पड़ता है। इसे साफ करने के लिए लोग बाजार से कई महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स खरीद कर लाते हैं, जो कि काफी महंगे होते हैं। यहां हम आपकी जेब को देखते हुए सिर्फ 2 रुपये में दरवाजा साफ करने के तरीके बताने वाले हैं। आपके घर में ही एक ऐसी चमत्कारी चीज मौजूद है, जिसकी कीमत सिर्फ 2 रुपये है और इसकी मदद से आप मिनटों में अपने मेन गेट की जिद्दी धूल और गंदगी को साफ कर सकते हैं। तो चलिए हम जानते हैं कि मेन गेट को फिर से नया जैसा चमकाने के लिए आप इस 2 रुपये वाला हैक का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

सिर्फ 2 रुपये में कैसे करें गंदे दरवाजे को साफ?

Door cleaning tips in hindi

घर के मेन गेट की सतह पर कई बार मिट्टी और गंदगी से धूल की परत जम जाती है। ऐसे में, इसे फटाफट साफ करने के लिए आपको बस दो रुपये की शैंपू खर्च करनी होगी। हालांकि, इसके साथ आप घर में मौजूद विनेगर का इस्तेमाल कर सकती हैं। दरअसल, विनेगर प्राकृतिक रूप से कीटाणुओं को मारने और जिद्दी दागों को हटाने में मददगार होता है। इसे इस्तेमाल करने से पहले आपको तरीके के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है।

दरवाजे की सफाई के लिए ऐसे तैयार करें घोल

  • 2 रुपये वाला कोई भी एक पाउट शैंपू
  • 1 कप सफेद सिरका
  • 1 लीटर गुनगुना पानी
  • एक बाल्टी या बड़ा बर्तन
  • एक साफ कपड़ा या स्पंज
  • एक पुराना टूथब्रश

दरवाजे की सफाई करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

Wooden main door cleaning tips

  • सबसे पहले, एक सूखे कपड़े या ब्रश का उपयोग करके मेन गेट पर जमी हुई ढीली धूल और गंदगी को हटा दें। इससे गीला घोल लगाने पर गंदगी फैलने से बचेगी।
  • एक बाल्टी में गुनगुना पानी डालें। अब इसमें 1-2 चम्मच माइल्ड शैंपू और 1/2 कप सफेद सिरका मिलाएं। घोल को अच्छी तरह से हिलाएं ताकि शैंपू पानी में घुल जाए।
  • साफ कपड़े या स्पंज को तैयार किए गए शैंपू और विनेगर के घोल में डुबोएं और उसे निचोड़ लें ताकि वह ज्यादा गीला न रहे। अब इस नम कपड़े या स्पंज से मेन गेट की सतह को अच्छी तरह से पोंछें। जिद्दी दागों और गंदगी वाले हिस्सों पर थोड़ा ज्यादा ध्यान दें।
  • मेन गेट के कोनों, जोड़ों और अन्य दरारों में अक्सर ज्यादा गंदगी जमा हो जाती है। इन हिस्सों को साफ करने के लिए पुराने टूथब्रश को घोल में डुबोकर धीरे-धीरे रगड़ें। टूथब्रश की ब्रिसल्स इन जगहों से गंदगी निकालने में मदद करेंगी।
  • यदि आपके मेन गेट पर बहुत ज्यादा जिद्दी दाग या गंदगी जमी हुई है, तो घोल लगाने के बाद उसे 5-10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इससे शैंपू और विनेगर को गंदगी को नरम करने का समय मिल जाएगा, जिससे सफाई आसान हो जाएगी।
  • जब आप पूरे मेन गेट को घोल से अच्छी तरह से साफ कर लें, तो एक अलग बाल्टी में साफ पानी लें या फिर गार्डन होज का उपयोग करके गेट को धो लें। सुनिश्चित करें कि सारा साबुन और विनेगर का अवशेष निकल जाए।
  • अंत में, एक साफ और सूखे कपड़े से मेन गेट को अच्छी तरह से पोंछ लें। इससे पानी के धब्बे नहीं पड़ेंगे और आपका गेट तुरंत चमक उठेगा। आप इसे हवा में भी सूखने दे सकते हैं।

घर के मुख्य दरवाजे को साफ करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

Wooden door cleaning hacks

  • मेन गेट की सफाई करते समय अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। यदि आवश्यक हो तो दस्ताने पहनें।
  • यदि आपके गेट पर जंग लगी हुई है, तो केवल शैंपू और विनेगर का घोल पर्याप्त नहीं हो सकता है। जंग हटाने के लिए आपको अलग उपाय करने पड़ सकते हैं।
  • आप अपनी आवश्यकतानुसार घोल की मात्रा को थोड़ा बदल सकते हैं।
  • इस आसान और किफायती तरीके से आप अपने घर के मेन गेट पर जमी धूल और गंदगी को मिनटों में साफ करके उसे फिर से आकर्षक बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-5 रुपये की इस चीज से चमक उठेंगे आपके घर के लकड़ी के खिड़की-दरवाजे, लगने लगेंगे नए

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP