वर्कप्लेस में गुड इंप्रेशन के लिए अपनाएं ये टिप्स

अगर आप चाहते हैं कि आपके वर्कप्लेस में मौजूद लोग आपसे इम्प्रेस रहें तो आप हमारे इन टिप्स की मदद ले सकते हैं।

Impress People At Your Workplace tips

कहते हैं कि फर्स्ट इम्प्रेशन इज लास्ट इम्प्रेशन। जी हां वर्कप्लेस हो या सोशल गैदरिंग आपका फर्स्ट लुक लोगों के सामने आपकी Personality को डिफाइन करता है। अकसर इंटरव्यू और फर्स्ट डेट के लिए सब अच्छे से तैयार होकर जाते हैं ताकि सामने वाले पर उनका अच्छा इम्प्रेशन पड़े। लेकिन आपको इस बात का ध्यान अपनी डेली लाइफ में भी रखना चाहिए। स्पेशली आपके वर्कप्लेस में आपके team mate और co-worker आपके ड्रेसिंग सेंस और कम्युनिकेशन को ऑब्ज़र्व करते हैं। इसलिए जरूरी हो जाता है कि आप वर्कप्लेस में अपनी गुड इमेज बनाएं। जिसके लिए आप हमारे ये टिप्स अपना सकते हैं-

ड्रेसिंग स्टाइल का ध्यान रखें

Impress People At Your Workplace inside

आप मानें या न मानें आपकी ड्रेस स्टाइल बहुत हद तक आपके लुक को इफेक्ट करता है। फॉर्मल वियर आपको प्रोफेशनल लुक देते हैं। आपको ध्यान में रखना चाहिए कि आपका ड्रेसिंग सेन्स आपकी पर्सनलिटी की पहचान कराता है। इसलिए हमेशा इसका ध्यान रखें और प्रॉपर ड्रेसिंग को फॉलो करें।

इसे भी पढ़ें:वर्किंग वूमेन रोज करेंगी ये 5 काम तो लंबे समय तक रहेंगी फिट


पॉजिटिव एटीट्यूड

Impress People At Your Workplace inside

वर्कप्लेस पर पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ काम कहीं न कहीं आपकी Personality का एक एक्स्ट्रा फीचर होता है। अपने Team mates के साथ फ्रेंडली एटीट्यूड आपकी प्रोफेशनल लाइफ में आपकी सक्सेस को श्योर करता है। इसलिए जितना हो सके अपने Co-workers के साथ घुलें मिलें और उनके साथ फ्रेंडली रहें।

हमेशा एक्टिव रहें

अपने वर्कप्लेसे में हमेशा एक्टिव रहें। अगर आपके पास कोई काम नहीं है तो ऐसी स्तिथि में खाली न बैठे। अपने टीम लीडर से बात करके आगे के लिए काम Assign कराएं। आपकी eagerness आपके बॉस या टीमलीडर की नज़र में आते ही आपको इसका फायदा मिलेगा। वो आप पर ट्रस्ट दिखाते हुए आसानी से आपको किसी भी काम की जिम्मेदारी दे सकेंगे।ऑफिस में इन फूड्स को खाने से हेल्थ और काम दोनों पर होगा गलत प्रभाव

बॉडी लैंग्वेज का ध्यान रखें

Impress People At Your Workplace inside

आपके हाव भाव आपके व्यक्तिव की झलक प्रस्तुत करते हैं। जब आप अपने वर्कप्लेस में कॉंफिडेंट होकर किसी काम को करते हैं तो कहीं न कहीं आप अपने आस पास लोगों के सामने अपनी एक अच्छी इमेज बनाते हैं। आपकी बॉडी लैंग्वेज आपके वर्कप्लेस में आपकी पोजीशन को डिफाइन करती है। आपका बात करने का तरीका, हाथ मिलाने का ढ़ंग, आपके व्यक्तिव का भाग है। इसलिए ध्यान रखें कि वर्कप्लेस में आप जितने कॉंफिडेंट होंगे उतना ही आप लोगों को इम्प्रेस कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें:घर पर न लाएं ऑफिस का काम, रिश्ता होगा बुरी तरह प्रभावित


रिसर्च कर जानकारी जुटाएं

Impress People At Your Workplace inside

अगर आप जल्द ही कोई नयी organization ज्वाइन करने वाले हैं तो जरूरी कि आप इससे जुड़ी सभी जानकारी पहले ही देख लें। आप कम्पनी की वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर इसके बारे में अच्छे से जान लें। ताकि जब आप किसी काम को लेकर अपने सीनियर या बॉस के कांटेक्ट में आएं तो अपनी नॉलिज से उनको इम्प्रेस कर सकें।इंस्पायर्ड रहेंगी तो प्रोफेशनल लाइफ में कामयाबी जरूर मिलेगी

इस तरह आप इन टिप्स की मदद से अपने वर्क प्लेस में फर्स्ट इम्प्रेशन जमाने में कामयाब रह सकते हैं।

Image Credit:(@visualsstock,karpenkov)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP