पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस OTT के बाद से उर्फी जावेद सुर्खियों में आई थी। बिग बॉस के शो में उर्फी जावेद पहले ही हफ्ते में बाहर हो गई थी। लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद उर्फी जावेद अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। उर्फी जावेद TV स्टार होने के साथ- साथ सोशल मीडिया की दुनिया में भी एक बड़ा नाम कमा चुकी हैं। चलिए जानते है उर्फी जावेद ने ऐसा क्या कहा है जिसे सुनकर सभी लोग दंग रह गए हैं।
हाल ही में दिए गए इंटरव्यू के दौरान उर्फी जावेद ने अपने संघर्षों के बारे में खुलकर बताया है। अभिनेत्री ने कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है जिसे सुनकर सभी लोग दंग रह गए हैं।
उर्फी जावेद जब स्कूल में पढ़ा करती थी, तब एक स्कूली छात्र ने उनकी कुछ तस्वीरें एडल्ट वेबसाइट पर शेयर कर दी थी। उन तस्वीरों के बारे में उर्फी जावेद के माता पिता और रिश्तेदारों को पता चल गया था।
इसे भी पढ़ेंः उर्फी जावेद ही नहीं उनकी बहनें भी हैं बहुत स्टाइलिश, जानें परिवार में है कौन-कौन?
जब ये बात उर्फी जावेद के पिता को पता चला तब, उनके पिता ने करीब दो सालों तक उनके साथ शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण किया था। उर्फी जावेद उन दिनों डिप्रेशन का शिकार हो गई थी।
जब ये बात उनके रिश्तेदारों तक पहुंची, तो उनके रिश्तेदार ने उर्फी जावेद के बैंक बैलेंस की जांच कराने को कहा। उनके रिश्तेदार को ऐसा लगने लगा था कि उर्फी इन कामों को करके पैसा कमाती हैं।
उर्फी जावेद ने आगे कहा 'उनके पिता का ऐसा मानना था कि लड़कियां घर में कोई भी निर्णय नहीं ले सकती हैं क्योंकि निर्णय लेने का फैसला सिर्फ घर के पुरुषों को ही होता है'।
उर्फी जावेद ने कहा कि मेरी अडल्ट वेबसाइट पर कुछ तस्वीरें अपलोड कर दी गई थी जिसके कारण उनके परिवार वाले उन्हें पॉर्न ऐक्ट्रेस समझने लगे थे। इस मुश्किल घड़ी में घर में उनका किसी ने भी साथ नहीं दिया था।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।