इस बैंक की एफडी में मिल रहा है 9 प्रतिशत से भी ज्यादा ब्याज, पढ़ें डिटेल्स

FD Rates: निवेश करने के लिए एफडी को सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक माना जाता है। इस आर्टिकल में जानें आपको किस एफडी में निवेश करने पर सबसे ज्यादा ब्याज मिलेगा। 

 
unity bank fd

FD Rates: आजकल के समय में बचत करना बहुत जरूरी और मुश्किल है। हालांकि, बावजूद इसके हर कोई चाहता है कि वो खुद के और पूरे परिवार के लिए बचत करे। सेविंग्स की बात जैसे ही आती है, लोग एफडी को अच्छे विकल्प मानते हैं। बता दें कि एक बैंक एफडी में निवेश करने पर 9 प्रतिशत से भी ज्यादा का ब्याज दे रहा है। आइए जानते हैं आप कैसे लाभ उठा सकते हैं।

कौन सा बैंक FD पर सबसे ज्यादा ब्याज देता है? (Unity Bank FD Rates)

Unity Bank FD Rates

एफडी में निवेश करने के लिए लोग एसबीआई और एचडीएफसी जैसे बैंकों को अच्छा विकल्प मानते हैं। मगर मौजूदा समय में यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर 9.00% से ज्यादा ब्याज दे रहा है।

किसे मिलेगा एफडी पर 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को 9.45 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। वहीं, आम लोगों को बैंक एफडी पर 8.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। बिना जोखिम रकम पर अच्छा रिटर्न पाने के लिए आप एफडी में निवेश कर सकते हैं।

कैसे लें एफडी की जानकारी?

बैंक से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आपको बैंक जाना जरूरी नहीं है। आप घर बैठे-बैठे भी सारी डिटेल्स जान सकते हैं। 18002091122 नंबर पर कॉल कर आप यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी की जानकारी ले सकते हैं।

fd saving hacks

एफडी में निवेश करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

एफडी में निवेश करने से पहले आपको अच्छे से सोचना है कि आप रकम को निवेश करना चाहते हैं या नहीं। साथ ही निवेश करने से पहले टाइम पीरियड का भी ख्याल रखें। (Post Office स्कीम)

इसे भी पढ़ेंःFD में निवेश कर पाना है बढ़िया रिटर्न तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

आप एफडी के साथ-साथ नेशनल सर्टिफिकेट में भी निवेश कर सकते हैं। इससे आप टैक्स से भी बच जाएंगे और अच्छा रिटर्न भी पाएंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP