दीपों के त्योहार दिवाली पर अपने मन की खुशी को बांटने के लिए हम सभी गिफ्ट्स का सहारा लेते हैं। यूं तो आप भी अपने दोस्तों से लेकर रिश्तेदारों को कोई न कोई उपहार जरूर देती होंगी, लेकिन जीवनभर सुख-दुख बांटने वाले जीवनसाथी को गिफ्ट देने का ख्याल जल्दी से मन में नहीं आता। ऐसा अक्सर होता है, जब हम दूर देखते हें तो सबसे पास खड़ा व्यक्ति हमें नजर नहीं आता। तभी तो दिवाली पर हम सभी जानने वालों को उपहार देते हैं, लेकिन जीवनसाथी के लिए कुछ लेने के बारे में जल्दी से सोचते तक नहीं। लेकिन एक जीवनसाथी ही तो होता है, जो आपकी हर खुशी को मिलकर मनाता है और आपके हर दुख को साझा कर आपको परिस्थितियों से लड़ने की हिम्मत देता है तो क्यों न दिवाली के बहाने उसे एक प्यारा सा थैंक यू कहा जाए और आप इस खास त्योहार पर अपने प्रेम की अभिव्यक्ति उपहार के रूप में उसके सामने करें। यकीन मानिए, जब आप एक प्यारा सा तोहफा अपने लाइफ पार्टनर को देंगी तो उसके चेहरे पर भी एक बड़ी सी मुस्कान छा जाएगी। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप अपने लाइफ पार्टनर के लिए क्या खरीदें तो आज हम आपको कुछ बेहतरीन आईडियाज दे रहे हैं। आप इनमें से कोई भी उपहार अपने लाइफ पार्टनर को दे सकती हैं-
इसे भी पढ़ें:Diwali Celebration 2019: इस दिवाली अपने बच्चों को ये '4 बातें' जरूर बताएं
ब्यूटीफुल कोलार्ज
आपने अब तक जीवन में कई अच्छे व हसीन पल साथ बिताए होंगे तो क्यों न उन पलों को एक ही फ्रेम में कैद कर लिया जाए। आप अपने पार्टनर के साथ बिताई गई खूबसूरत यादों का एक कोलार्ज बनाकर उन्हें उपहारस्वरूप दें। जब वह उस कोलार्ज को देखेंगे तो सारी अच्छी यादें फिर से ताजा हो जाएंगी। इतना ही नहीं, इस कोलार्ज को कमरे में लगाने के बाद आपकी वह यादें कभी भी धुंधली नहीं होंगी।
पर्सनलाइज्ड उपहार
अगर आप अपने पार्टनर को कुछ अलग व यूनिक देना चाहती हैं तो पर्सनलाइज्ड गिफ्ट देने की कोशिश करें। जैसे आप एक मग पर आप दोनों की तस्वीर प्रिंट करवाकर उपहार में दें या फिर आप अपने और उनके नाम के इनिशियल का एक खूबसूरत पेडेंट या रिंग भी अपने लाइफपार्टनर को गिफ्ट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Diwali Celebration 2019: दिवाली में इन 7 तरीकों से करें घर की सजावट
पसंद का रखें ख्याल
कोई भी उपहार तभी अच्छा माना जाता है, जब वह सामने वाले व्यक्ति को पसंद आए और उसके काम का हो। आपके पति की जरूरत व पसंद को आपसे बेहतर और कौन समझ सकता है। इसलिए आप गिफ्ट देते समय उनकी खुशी को प्राथमिकता दें। मसलन, अगर उनका मोबाइल खराब हो गया है या फिर वह उसे लम्बे समय से बदलना चाहते हैं तो आप उनकी पसंद का फोन उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं। इसी तरह, अगर आपके हसबैंड को पढ़ने का शौक है तो आप उनकी फेवरिट किताबों का नया कलेक्शन उन्हें दे सकती हैं। कुछ पुरूषों को परफ्यूम काफी पसंद होते हैं। आप उन्हें उनकी पसंद की परफ्यूम भी उपहार में दे सकती हैं।
फूडी हो हसबैंड
कहते हैं कि पति के दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है। यूं तो अच्छा खाना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन कुछ पुरूष फूडी होते हैं। ऐसे हसबैंड के लिए दिवाली का सबसे बड़ा उपहार होगा कि आप खास अपने पति के लिए कुछ बेहतरीन मिठाईयां व डिशेज दिवाली के मौके पर बनाएं। आप उन डिशेज या मिठाईयों को हार्ट शेप दे सकती हैं या उस पर प्यारा सा मैसेज लिख सकती हैं। इससे वह डिश को देखते ही समझ जाएंगे कि आपने वह खास उनके लिए बनाई है। यह एक फूडी हसबैंड के लिए दिवाली का सबसे अच्छा उपहार होगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों