वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में अपना आठवां बजट पेश किया है। बजट 2025 का हाईलाइट इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव रहा है। अब 12 लाख की इनकम तक किसी भी तरह का टैक्स नहीं देना होगा। इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नए टैक्स रिजीम में हुए हैं। पुराने टैक्स रिजीम में किसी तरह का बदलाव घोषित नहीं किया गया है। लेकिन, फिर भी केंद्र सरकार के इस फैसले से मिडिल क्लास को काफी राहत मिली है। सरकार ने इस साल केवल मिडिल क्लास नहीं, बल्कि हर वर्ग को साधने की कोशिश की है। जी हां, केंद्रीय बजट 2025 में महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए भी अहम घोषणाएं की गई हैं।
बजट 2025 में महिला सशक्तिकरण और महिलाओं की स्टार्टअप्स में हिस्सेदारी बढ़ाने पर भी ध्यान दिया गया है। साथ ही सरकार ने आंगनवाड़ी, गर्भवती महिलाओं से किशोरियों के लिए पोषण स्कीम को लेकर भी बड़ी घोषणा की है। आइए, यहां जानते हैं मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट में महिलाओं को क्या-क्या सौगात दी है।
बजट 2025 में महिलाओं के लिए क्या खास रहा है?
2 करोड़ रुपए का टर्म लोन
बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी अहम फैसला लिया है। बजट 2025 में वित्त मंत्री ने पहली बार बिजनेस शुरू करने वाली महिलाओं के लिए टर्म लोन की घोषणा की है। इसमें फर्स्ट टाइम आंत्रप्रेन्योर एससी-एसटी समुदाय की पांच लाख महिलाओं के लिए 2 करोड़ रुपये का लोन देने की योजना है।
केंद्र सरकार की इस घोषणा से महिलाओं की हिस्सेदारी और भागीदारी छोटे और मध्यम उद्योगों यानी MSME में बढ़ने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें: Budget 2025: सरकार का बड़ा तोहफा, इनकम टैक्स में मिली छूट...इतने लाख तक नहीं देना होगा कोई कर
आंगनवाड़ी और पोषण 2.O स्कीम
बजट 2025 में वित्त मंत्री ने सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 स्कीम की भी घोषणा की है। संसद में बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस योजना से गर्भवती महिलाओं और लाखों किशोरियों को फायदा मिलेगा।
बता दें, केंद्र सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और नई माताओं में कुपोषण की समस्या को कम करना है। इस योजना का फायदा आंगनवाड़ी केंद्रों पर जाकर लिया जा सकता है।
केंद्र सरकार ने किसानों को भी दी सौगात
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को भी बजट 2025 में कई सौगात दी है। इसके लिए वित्त मंत्री ने पीएम धनधान्य योजना का भी ऐलान किया है।
इसे भी पढ़ें: इनकम टैक्स रिबेट, पेट्रोल-डीजल से लेकर गैस कीमतों तक, जानें आम आदमी को बजट में कितनी मिली राहत
बजट में धनधान्य योजना के साथ किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा भी की है। साथ ही मखाना के उत्पादन पर भी फोकस किया गया है। वित्त मंत्री ने बजट में घोषणा करते हुए कहा कि मखाना के प्रोडक्शन, प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग में सुधार के लिए बिहार में मखाना बोड की स्थापना भी की जाएगी।
वित्त मंत्री ने दालों का प्रोडक्शन बढ़ाने का भी ऐलान किया है। साथ ही सरकार ने किसानों और देश को दालों में आत्मनिर्भर बनाने के लिए छह साल का कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा भी की है। निर्मला सीतारमण ने साथ ही बताया कि इस योजना में अरहर, उड़द और मसूर पर फोकस किया जाएगा।
बजट 2025 में युवाओं के लिए भी हुईं घोषणाएं
बजट 2025 में एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट पर फोकस देखने को मिला है। वित्त मंत्री ने संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि IIT पटना का एक्सपेंशन होगा। साथ ही 5 IIT का अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा। वहीं मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार तक सीटें बढ़ाई जाएंगी।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Pallav, Herzindagi and Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों