Budget 2025 LIVE Update: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आज अपना लगातार 8वां बजट पेश कर रही हैं। दुनियाभर की नजरें बजट पर बनी हुई है। बता दें कि सरकार का पूरा फोकस बिहार है, जहां साल 2025 अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसके साथ ही 12 लाख रुपये के वेतन पर अब लोगों को किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं देना होगा। वहीं सीतारमण ने बजट में बिहार के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना करने का ऐलान किया। इसके साथ ही होम डिलीवरी करने वालो को भी फायदा मिलेगी। चलिए जानते आज पेश होने वाले बजट में आम-आदमी से लेकर किसानों और छात्रों को क्या-क्या फायदे मिलने वाले हैं-
बजट 2025 अपडेट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी को बजट पेश किया। मिडिल क्लास को सीतारमण ने बजट में काफी राहत दी है।
निर्मला सीतारमण ने नए इनकम टैक्स स्ट्रक्चर का भी ऐलान किया। इसके अनुसार,
0 से 4 लाख रुपये तक - शून्य टैक्स
4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक - 5 प्रतिशत
8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक - 10 प्रतिशत
12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये तक - 15 प्रतिशत
16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक - 20 प्रतिशत
20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये तक - 25 प्रतिशत
24 लाख रुपये से अधिक - 30 प्रतिशत
सीतारमण ने कहा बजट पेश करते के साथ पूंजीगत लाभ जैसी विशेष दर आय के अलावा सामान्य आय वाले 12 लाख रुपये तक के करदाताओं को स्लैब दर में कमी के कारण लाभ के अलावा कर छूट इस तरह से प्रदान की जा रही है कि उनको कोई टैक्स नहीं देना होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि इस फैसले से मध्यम वर्ग पर टैक्स को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी।
एससी-एसटी की एमएसएमई महिला उद्यमियों के लिए लोन योजना की घोषणा
पहली बार उद्यमी बनने वाली महिलाओं को दो करोड़ का टर्म लोन दिया जाएगा
सीनियर सिटिजंस के लिए टैक्स छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है
इसे भी पढ़ें- Budget 2025: क्या आपको पता है बजट हमेशा 1 फरवरी को ही क्यों पेश किया जाता है?
इसे भी पढ़ें- सरकार का बड़ा तोहफा, इनकम टैक्स में मिली छूट...इतने लाख तक नहीं देना होगा कोई कर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।