Budget 2025 LIVE Update:देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आज अपना लगातार 8वां बजट पेश कर रही हैं। दुनियाभर की नजरें बजट पर बनी हुई है। बता दें कि सरकार का पूरा फोकस बिहार है, जहां साल 2025 अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसके साथ ही 12 लाख रुपये के वेतन पर अब लोगों को किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं देना होगा। वहीं सीतारमण ने बजट में बिहार के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना करने का ऐलान किया। इसके साथ ही होम डिलीवरी करने वालो को भी फायदा मिलेगी। चलिए जानते आज पेश होने वाले बजट में आम-आदमी से लेकर किसानों और छात्रों को क्या-क्या फायदे मिलने वाले हैं-
बजट 2025 अपडेट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी को बजट पेश किया। मिडिल क्लास को सीतारमण ने बजट में काफी राहत दी है।
Income Tax Budget 2025 ये होगा नया इनकम टैक्स स्ट्रक्चर
निर्मला सीतारमण ने नए इनकम टैक्स स्ट्रक्चर का भी ऐलान किया। इसके अनुसार,
0 से 4 लाख रुपये तक - शून्य टैक्स
4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक - 5 प्रतिशत
8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक - 10 प्रतिशत
12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये तक - 15 प्रतिशत
16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक - 20 प्रतिशत
20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये तक - 25 प्रतिशत
24 लाख रुपये से अधिक - 30 प्रतिशत
12 लाख तक के इनकम वालों को नहीं देना होगा कोई टैक्स
सीतारमण ने कहा बजट पेश करते के साथ पूंजीगत लाभ जैसी विशेष दर आय के अलावा सामान्य आय वाले 12 लाख रुपये तक के करदाताओं को स्लैब दर में कमी के कारण लाभ के अलावा कर छूट इस तरह से प्रदान की जा रही है कि उनको कोई टैक्स नहीं देना होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि इस फैसले से मध्यम वर्ग पर टैक्स को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी।
मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बजट
- 12 लाख रुपए तक की कमाई पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा।
- नौकरीपेशा लोगों के लिए 75 हजार रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा, जिससे टैक्स की सीमा 12.75 लाख तक बढ़ जाएगी।
- बुजुर्गों के लिए टैक्स छूट को दोगुना किया गया है।
- TDS की सीमा को बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया गया है।
- अब 4 साल तक अपडेटेड ITR भरा जा सकेगा।
- किराए की आमदनी पर TDS छूट को 6 लाख रुपए तक बढ़ा दिया गया है।
- मोबाइल फोन और ई-कार सस्ती होंगी।
- EV और मोबाइल की लीथियम आयन बैटरी सस्ती होंगी।
- LED और LCD टीवी सस्ती होंगी, कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5 प्रतिशत की गई है।
- देश में अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल पेश किया जाएगा।
- 1 लाख करोड़ रुपए का अर्बन चैलेंज फंड बनाया जाएगा।
- शहरी क्षेत्र के गरीबों की आय बढ़ाने के लिए नई योजना आएगी।
- एक लाख अधूरे घर पूरे किए जाएंगे, और 2025 तक 40 हजार नए मकान हैंडओवर किए जाएंगे।
- हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन कार्यक्रम को 2028 तक बढ़ाया जाएगा।
महिलाओं और बुजुर्ग के लिए बजट में क्या रहा खास
एससी-एसटी की एमएसएमई महिला उद्यमियों के लिए लोन योजना की घोषणा
पहली बार उद्यमी बनने वाली महिलाओं को दो करोड़ का टर्म लोन दिया जाएगा
सीनियर सिटिजंस के लिए टैक्स छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है
इसे भी पढ़ें-Budget 2025: क्या आपको पता है बजट हमेशा 1 फरवरी को ही क्यों पेश किया जाता है?
किसान के लिए बजट में क्या है खास
- किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सीमा को 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया गया है।
- देशभर में पीएम धन-धान्य कृषि योजना शुरू की जाएगी, जिससे 100 जिलों को लाभ मिलेगा।
- डेयरी और मछली पालन के लिए 5 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध होगा।
- समुद्री उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी को 30 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया, जिससे ये उत्पाद सस्ते होंगे।
- अंडमान, निकोबार और गहरे समुद्र में मछली पकड़ने को बढ़ावा दिया जाएगा।
- बिहार के किसानों की मदद के लिए मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा।
- मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना की शुरुआत होगी, जिससे 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा।
- दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए एक 6 साल का मिशन शुरू किया जाएगा।
- पोस्ट पेमेंट बैंक की पेमेंट सर्विस को ग्रामीण योजनाओं में बढ़ाया जाएगा।
- कपास उत्पादन के लिए 5 साल की कार्ययोजना बनाई जाएगी, जो उत्पादन और मार्केटिंग पर ध्यान केंद्रित करेगी।
- असम के नामरूप में एक नया यूरिया प्लांट स्थापित किया जाएगा।
युवाओं के लिए
- स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का फंड
- 500 करोड़ रुपये सेआर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एक्सीलेंस सेंटर
- मेडिकल एजूकेशन में अगले 5 साल में बढ़ेंगी 75000 सीटें
- देश में 23 आईआईटी में 6500 सीटें बढ़ेंगी
- पीएम रिसर्च फेलोशिप के तहत दी जाएगी 10 हजार रुपये की फेलोशिप
- स्किल बढ़ाने के लिए 5 नेशनल लेवल के सेंटर बनाए जाएंगे।
- सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी।
इसे भी पढ़ें-सरकार का बड़ा तोहफा, इनकम टैक्स में मिली छूट...इतने लाख तक नहीं देना होगा कोई कर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों