हेयर ड्रायर यकीनन महिलाओं के काफी काम आता है। कभी जल्दी हो तो बाल सुखाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है तो कभी हेयरस्टाइल को सेट करने या फिर बालों को एक बाउंस देने के लिए भी हेयर ड्रायर की मदद ली जाती है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि अगर यह आपकी हेयर स्टाइलिंग किट में हो तो आपका काफी काम आसान बन जाता है, लेकिन क्या आपने इसे कभी अपनी हेयरस्टाइलिंग से बाहर निकालकर अपनी डे-टू-डे लाइफ की प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने के लिए इस्तेमाल किया है। शायद नहीं। हालांकि इसमें आपकी कोई गलती भी नहीं है, क्योंकि हम सभी यही जानते हैं कि हेयर ड्रायर हमारे बालों के लिए बना है और इसलिए हम उसे सिर्फ उसी तरह इस्तेमाल करते हैं।
हालांकि अगर आप हेयर ड्रायर को एक नहीं, बल्कि कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल करना चाहती हैं तो आप इस लेख को पढ़िए। आज हम आपको इस लेख में हेयर ड्रायर के कुछ बेहतरीन व अनोखे इस्तेमाल के बारे में बताएंगे, जिससे जानने के बाद आपको हेयर ड्रायर सच में बेहद काम की चीज नजर आएगी। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
हटाएं स्टिकर
अपने सामान के उपर से स्टिकर, लेबल, कॉन्टैक्ट पेपर और अन्य स्टिक-ऑन सामान को हटाने के लिए आप हेयर ड्रायर का उपयोग कर सकती हैं। दरअसल, हेयर ड्रायर की गर्मी से गम ढीली पड़ जाएगी और फिर उसे हटा पाना यकीनन काफी आसान होगा।
इसे भी पढ़ें:हेयर ड्रायर के इस्तेमाल के यह अनोखे तरीके जानकर दंग रह जाएंगी आप!
क्रेयॉन मार्क्स को करें क्लीन
दीवारों और अन्य सतहों से क्रेयॉन के निशान को हटाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना अच्छा आईडिया है। क्रेयॉन मोम से बने होते हैं, इसलिए उन्हें अपने ड्रायर से गर्म करने से उन्हें पोंछने में आसानी होगी।ब्लो ड्रायर के बाद बालों को रखना है ऐसे ही, इन ट्रिक्स की लें मदद
डस्टिंग में मददगार
सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन हेयर ड्रायर की मदद से घर में बेहद आसानी से डस्टिंग की जा सकती है। बस आप अपने हेयर ड्रायर को कूल सेटिंग पर रखें और उसकी मदद से फर्श से लेकर अलमारी तक मौजूद धूल-मिट्टी को आसानी से क्लीन करें। इस तरह डस्टिंग करना अपेक्षाकृत अधिक सुविधाजनक है।
पालतू के बाल
नहाने के बाद आपके पालतू जानवर जैसे कुत्ता या बिल्ली घर में घूम-घूमकर उसे काफी मैसी बना सकते हैं। इसलिए उन्हें नहलाने के बाद या फिर बारिश में भीगने के बाद उनके बाल व फर को सुखाने के लिए अपने हेयर ड्रायर का उपयोग करें।
सुखाएं कपड़े
अगर आपको जल्दी में कहीं जाना है और आपकी जुराब, रूमाल या अंडरगारमेंट्स गीले हैं तो आप हेयर ड्रायर की मदद से इसे आसानी से सुखा सकती हैं। छोटे कपड़ों को जल्दी सुखाने में हेयर ड्रायर काफी मददगार साबित होता है।
इसे भी पढ़ें:इन गलतियों को करने से ब्लो ड्रायर करने के बाद भी नहीं मिलेगा परफेक्ट लुक
डायपर रैश
अगर आपके बच्चे को डायपर रैश की समस्या होती है तो उनके लिए भी हेयर ड्रायर काफी मददगार है। बस आप हेयर ड्रायर को कूल सेटिंग पर लगाएं और डायपर चेंज करते समय पहले ड्रायर का इस्तेमाल करें। इससे आपके बच्चे के बंप अच्छी तरह ड्राई हो जाएंगे। इसके बाद आप दूसरा डायपर लगा सकती हैं।
लान्ग लास्टिंग लैशेज
लैशेज को कर्ल करने के लिए आईलैश कर्लरका इस्तेमाल करने के बाद भी वह कुछ ही देर में पहले जैसी हो जाती हैं, लेकिन अगर आप कर्ल लैशेज को लॉन्ग लास्टिंग बनाना चाहती हैं तो उसमें भी हेयर ड्रायर आपके काम आएगा। बस आप आईलैशेज कर्लर पर कुछ देर के लिए हेयर ड्रायर का उपयोग करें और फिर उसके बाद कर्ल को अपनी लैशेज पर अप्लाई करें। हीट की मदद से आपकी लैशेज बेहतर तरीके से सेट होंगी। हालांकि आप इस बात का ध्यान रखें कि आईलैश कर्लर बहुत अधिक गर्म ना हो, अन्यथा इससे आपकी लैशेज को नुकसान भी पहुंच सकता है।
यकीनन आपको यह लेख पसंद आया होगा। अब तो आप अपनी कई समस्याओं को हेयर ड्रायर की मदद से आसानी से दूर कर पाएंगी। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों