कहा जाता है कि खूबसूरत आंखें हमारे दिल का आईना होती हैं। आंखें ही हैं जिनसे लोग एक-दूसरे को पसंद करते हैं और एक-दूसरे के तरफ आकर्षत होते हैं। इसलिए तो आंखों का मेकअप करने वाक्त लड़कियां बहत ज्यादा ध्यान देती हैं। अगर आंखों का मेकअप नहीं करना है और आंखों को खूबसूरत भी दिखाना है तो आंखों के आइलैशेज़ को कर्ल करें। अगर आइलैशेज़ कर्लर नहीं है तो इन घरेलू नुस्खो से पार्लर जाए बिना आइलैशेज़ को कर्ल करें।
स्पून ट्रिक
आप चम्मच की मदद से भी अपने आईलैशेज को कर्ल कर सकती हैं। यह ट्रिक सुनने में थोड़ी अजीब लग सकती है। लेकिन कारगर है। इसके लिए एक छोटी सी सिल्वर की चम्मच लें और आईने के सामने खड़े हो जाएं। अब आंखों के ऊपर चम्मच लाते हुए आइलैशेज़ पर नीचे की तरफ रखें और फिर बाहर की तरफ कर्व करना शुरु करें। चम्मच को अपनी आंखों से दूर रखें। अंगूठे और प्वॉइंटर फिंगर का इस्तेमाल करते हुए चम्मच के कोने से लैश के बेस को प्रैस करें। एक-एक करके सभी बालों को कर्ल करें। अच्छी तरह से आईलैशेज़ को कर्ल करने के लिए आपको थोड़ा फ्लिक होना पड़ेगा। बेहतर होगा आप इस दौरान अपने पास किसी को खड़ा रखें जो आपके काम आ सके। (read More:Liquid liner लगाते वक्त सेलिब्रेटी भी फॉलो करते हैं ये Expert tips)
पेट्रोलियम जैली ट्रिक
आंखों की आइलैशेज को कर्ल करने के लिए पेट्रोलियम जैली एक बहुत अच्छा उपाय माना जाता है। आईलैशेज़ को कर्ल करने के लिए लैशेज़ को वैक्सी चीज़ से ल्यूब्रिकेट किया जाता है। अपनी आंखों पर जैली की पतली सी परत चढ़ा लें और फिर उसे आईलैश कर्लर से कर्ल करें। इससे आईलिड को सुरक्षा मिलेगी। ये लैशेज़ के लिए फायदेमंद भी है क्योंकि यह हेयर मास्क की तरह काम करता है। इसका मतलब है कि इस ट्रिक में आइलैशेज टूटते नहीं है और आपका काम बन जाता है। (Read More:घर पर इस तरह से बनायें आईलाइनर, मस्कारा और आईशैडो)
वॉटरप्रूफ मस्कारा ट्रिक
लैशेज़ को कर्ल करने के बाद अगर आप मस्कारा लगाती हैं तो जान लें कि ये आपकी कर्लिंग को पूरी तरह से बर्बाद हो सकते हैं और कर्ल करने से पहले भी मस्कारा लगाने से फायदा नहीं होगा। ऐसे में वाटरप्रूफ मस्कारा का इस्तेमाल करें। वॉटरप्रूफ मस्कारा सूख जाता है और सामान्य मस्कारे की तुलना में लैशेज़ की शेप को पकड़ कर रखता है। (Read More:इन 7 बातों का रखेंगी ध्यान तो मेकअप के दौरान नहीं आएगा आंखों से पानी)
इस तरह से रखें आइलैशेज का ध्यान
- आइलैशेज को कर्ल करते वक्त वे कमजोर हो जाते हैं और जल्दी टूटने लगते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए आइलैशेज का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
- रोज़ रात को मेकअप साफ करके सोना चाहिए। इससे आंखों को भी नुकसान नहीं होता है।
- ज्यादा मेकअप की वजह से लैशेज़ पर मेकअप इकट्ठा हो जाता है जिससे लैशेज़ को नुकसान पहुंच सकता है। इससे आंखों में जलन या इंफेक्शन भी हो सकता है। आराम से मेकअप को साफ करते वक्त लैशेज़ और लैश लाइन पर स्क्रबिंग ना करें।
इसके अलावा आइलैशेज़ को हेल्दी रखने के लिए सीरम का इस्तेमाल करें। जिस तरह से सिर के बालों की आप केयर करती हैं वैसे ही आइलैशेज का भी ध्यान रखेँ।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों