हैप्‍पी बर्थ डे: बिग बॉस 15 के सदस्‍य उमर रियाज की लाइफ से जुड़ी रोचक बातें जानें

बिग बॉस 15 में इस बार एक्स कंटेस्टेंट आसिम रियाज के भाई उमर रियाज भी नजर आ रहे हैं। आइए उनके जन्‍मदिन पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

umar riaz brother
बिग बॉस 15 में इस बार एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट दिखाई दे रहे हैं। शो में कंटेस्टेंट के बीच एक्टिविटी काफी बढ़ गई हैं। शो के शुरुआती दिनों में कुछ कंटेस्टेंट जहां लड़ाई करते दिखाई दिए तो कुछ एक दूसरे पर प्यार बरसाते नजर आए। शो में इस बार एक्स कंटेस्टेंट आसिम रियाज के भाई उमर रियाज भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, शो में एंट्र होते ही उन पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया गया। वहीं उम्मीद की जा रही हैं उमर अपने भाई आसिम की तरह दमखम दिखाते नजर आ सकते हैं।
अब तो उमर रियाज का नाम शो में चैलेंजर के रूप में शामिल हुई रश्मि देसाई के साथ भी जोड़ा जा रहा है। 1 जनवरी को उमर रियाज का जन्‍मदिन है तो चलिए इस अवसर पर जानते हैं उमर रियाज की लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में-

पेशे से डॉक्टर हैं उमर रियाज

umar riaz age
बहुत कम लोगों को पता होगा कि मॉडल और एक्टर उमर रियाज पेशे से एक डॉक्टर हैं। उनका जन्म जम्मू कश्मीर में हुआ था, और अपनी पढ़ाई-लिखाई भी उन्होंने वहीं से पूरी की है। उमर के पिता रिटायर पॉलिटिशियन हैं। उमरने 2018 में अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद वह बतौर जूनियर डॉक्टर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया था। जम्मू कश्मीर में जन्में उमर को भाई आसिम रियाज की तरह ही एक्टर और मॉडलिंग करने की इच्छा बचपन से ही थी। मॉडलिंग के अलावा वह म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं। जिसमें वह एक्स कंटेस्टेंट दलजीत कौर के साथ दिखाई दिए थे। यही नहीं उमर रियाज की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। सोशल मीडिया पर 448k लोग उन्हें फॉलो करते हैं। इसके अलावा उमर अपने भाई की तरह फिटनेस को लेकर सजग रहते हैं।

बिग बॉस 14 के दौरान मिली थी पॉपुलैरिटी

umar riaz profession

उमर रियाज उस वक्त काफी पॉपुलैरिटी मिली थी, जब वह अपने भाई आसिम रियाज को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस 14 के घर में एंट्री की थी। बता दें कि बिग बॉस 14 के दौरान आसिम के सोशल मीडिया अकाउंट को उनके भाई उमर रियाज ही हैंडल किया करते थे और उस दौरान उन्होंने अपने भाई को खूब सपोर्ट किया। यही नहीं बिग बॉस 14 की जर्नी में उमर अपने भाई आसिम को हर तरह से सपोर्ट करते दिखाई दिए थे। वहीं अब माना जा रहा है कि आसिम के अनुभव का फायदा उमर रियाज को भी होगा, क्योंकि उन्हें पता है कि घर के अंदर कैसे रहना है।

इस टीवी एक्ट्रेस को कर चुके हैं डेट!

umar riaz instagram
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार उमर रियाज टीवी एक्ट्रेस सोनल वेंगुर्लेकर को डेट कर चुके हैं। दरअसल सोनल का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जहां वो उन्हें फ्लॉप एक्टर कहते दिखाई दिए थे। एक्ट्रेस ने ट्विटर पर लिखा- ''देखों रियलिटी सामने आने के बाद कैसे उमर रियाज बर्ताव कर रहा है। अगर मैं फ्लॉप एक्टर हूं और छपरी टिक टॉक स्टार हूं, तो मैं खुश हूं क्योंकि मैं जो भी हूं अपने दम पर हूं, कम से कम किसी और के फेम पर नहीं जीती।'' एक्ट्रेस यही नहीं रुकी, उन्होंने उमर रियाज पर उनके पैसे इस्तेमाल करने के भी आरोप लगाए थे। हालांकि, बाद में उमर ने इन आरोपों को यह कहकर खारिज कर दिया कि यह सोनल की चाल है,क्योंकि वह बिग बॉस तक पहुंचना चाहती हैं।
खैर बिग बॉस हाउस में उमर काफी लंबे समय से नजर आ रहे हैं और अब तो टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई के साथ उनकी अच्‍छी केमिस्‍ट्री भी देखने को मिल रही है। अभी यह कहना तो मुश्किल है कि दोनों सच में एक दूसरे से प्‍यार करते हैं या फिर केवल गेम जीतने के लिए एक प्‍लॉट रचा जा रहा है।
उम्मीद है कि आपको उमर रियाज से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें शेयर कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी के साथ।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP