Twinkle Khanna से सीखें बुक शेल्फ को सजाने के शानदार टिप्स

Decor Tips for Bookshelf: ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बुक शेल्फ को सजाने के कुछ टिप्स शेयर किए हैं। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में। 

 
twinkle khanna share decoration tips for bookshelf

Decor Tips for Bookshelf: बच्चों के बुक शेल्फ को आमतौर पर हम सजाते नहीं हैं, लेकिन अगर आप कुछ बातों को ध्यान में रखेंगे तो बुक शेल्फ और खूबसूरत नजर आएगा। हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने भी एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बुक शेल्फ को सजाने के कुछ टिप्स शेयर किए हैं। आइए देखते हैं वीडियो और जानते हैं कि कैसे आप बुक शेल्फ को खूबसूरत लुक दे सकते हैं।

किताबों के बीच में रखें गेप

बुक शेल्फ के बीच रखी किताबों में थोड़ा गेप रखें। गेप को खाली ना रखकर उसमें कोई ना कोई शोपीस रख दें जिससे वो जगह भरी हुई और अच्छी नजरआएगी। इस ट्रिक की मदद से बोरिंग बुक शेल्फ को यूनिक लुक मिल जाता है।

लगाएं पौधे

बुक शेल्फ को खूबसूरत लुक देने के लिए आप छोटे-छोटे गमले भी लगा सकते हैं। अगर पौधों पर फूल भी लगे होंगे तो इससे आपके बुक शेल्फ को अच्छा लुक मिलेगा।

इसे भी पढ़ेंःघर में मौजूद इन चीजों में रखें बच्चों की कॉपी-किताब

अपने हिसाब से करें सेट

बुक शेल्फ में हमेशा किताबों को ऐसे सजाएं ही सारी किताबें ठीक से लग जाएं और एक किताब को उठाने पर दूसरी किताब ना गिरे। अक्सर हम किताबों को कैसे भी रख देते हैं जिस वजह से किताबें खराब हो जाती हैं।

बनाएं क्रिएटिव

ट्विंकल खन्ना द्वारा दिए गए टिप्स के अलावा आप अपने हिसाब से बुक शेल्फ को क्रिएटिव बनाएं। घर में मौजूद किसी रंगीन कागज से कुछ बनाकर शेल्प के किसी हिस्से में लगा दें। आप चाहें तो डीआईवाई हैक्स की मदद से खुद शोपीस भी तैयार कर सकते हैं।

बुक शेल्फ के आसपास की जगह..

ना सिर्फ बुक शेल्फ बल्कि बुक शेल्फ के आसपास की जगह को भी अच्छे से सजाएं। इससे आपका बुक शेल्फ और खूबसूरत लगेगा।

इसे भी पढ़ेंःघर पर इन आसान तरीकों से तैयार करें बुकशेल्फ

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP