herzindagi
things you can use instead of bookshelf

घर में मौजूद इन चीजों में रखें बच्चों की कॉपी-किताब

घर में मौजूद कई चीजों को आप किताब रखने के लिए यूज कर सकते हैं। इससे आपका काम भी हो जाएगा और आपको खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-03-14, 14:41 IST

साफ-सफाई रखने के बाद भी घर में चूहे आ ही जाते हैं जिनके आतंक को रोकना मुश्किल है। आप भी अक्सर चूहों की वजह से बच्चों की किताब की सिक्योरिटी गार्ड बन जाती होंगी। अगर हां तो आपको आगे से ऐसा करने की जरूरत नहीं है। दरअसल हम आपके लिए लेकर आए हैं घर में मौजूद कई ऐसी चीजें जिन्हें बुक शेल्फ की तरह शूज किया जा सकता है। खास बात यह है कि इससे आपके बच्चों की किताबें भी सुरक्षित रहेंगी और आपको अलग से खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।

अलमारी को करें यूज

use almira as bookshelf

  • घर की अलमारी को आराम से बुक शेल्फ की तरह यूज कर सकते हैं। अधिकतर घरों में एक छोटी अलमारी होती है। आपको बस अलमारी के उतने हिस्से को खाली करना है जितनी बुक्स हो। इसके बाद अलमारी में साफ कपड़ा या न्यूजपेपर बिछाएं और उसके ऊपर किताबें रख दें।
  • अब सवाल उनका जिनके घर अलमारी नहीं है। ऐसे लोग बड़ी अलमारी के निचले हिस्से को बुक शेल्फ की तरह बना सकते हैं। इससे किताब सुरक्षित भी रहेंगी और गंदी भी नहीं होंगी।

इसे भी पढ़ेंः घर पर इन आसान तरीकों से तैयार करें बुकशेल्फ

कार्ड बोर्ड का करें इस्तेमाल

use card board to make book shelf

कार्ड बोर्ड से बने कुछ बॉक्स बहुत मजबूत होते हैं। आपको ऐसे ही किसे बॉक्स को एक तरफ से खोलकर उसमें किताबें रखनी है। अगर आपके पास किताबें ज्यादा हैं तो आप बड़ा बॉक्स या 2-3 छोटे बॉक्स भी यूज कर सकते हैं। अब आप कहेंगे की आइडिया तो अच्छा है लेकिन बॉक्स दिखने में गंदे लगते हैं। तो आप उन्हें बुक शेल्फ की तरह यूज करने से पहले पेंटिंग कलर से कलर कर सकते हैं।

कोर्नस में रखें किताबें

use corners as book shelf

घर के कोनों में लगे कोर्नस को भी कॉपी किताबों को संभाल कर रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। हर किसी के घर में कोनों में कुछ ना कुछ जरूर होता है जिसे खाली करके आप किताबों को रखने के लिए यूज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःबच्चों की कॉपी-किताबों को फटने से बचाने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

घर के हिसाब से बनाए जगह

इन सभी आइडिया के साथ-साथ आप खुद के घर के हिसाब से भी दिमाग लगाएं। जैसे मेरे घर में मौजूद टेबल के नीचे का स्पेस काफी ज्यादा और सुरक्षित है जिसे में बुक शेल्फ की तरह यूज करती हूं।

तो ये थे कुछ तरीके जिनकी मदद से आप बच्चों की कॉपी-किताब संभाल कर रख सकती हैं। इसके अलावा किसी और ट्रिक को जानने के लिए इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।