herzindagi
twinkle khanna alia bhatt kriti sanon arjun kapoor give message not to abandon pets main

ट्विंकल खन्ना, आलिया भट्ट से लेकर कृति सेनन और अर्जुन कपूर ने दिया संदेश, मुश्किल घड़ी में पेट्स को ना छोड़ें

ट्विंकल खन्ना, आलिया भट्ट से लेकर कृति सेनन और अर्जुन कपूर जैसे सेलेब्स ने लोगों को संदेश दिया है कि पेट्स को इन्फेक्शन फैलने के डर से ना छोड़ें।
Editorial
Updated:- 2020-03-25, 16:23 IST

इस समय कोरोना वायरस को लेकर देशभर में अफवाहों का बाजार गर्म है। इसी के चलते बहुत से लोगों में भ्रांति है कि पेट से कोरोना वायरस फैलने का अंदेशा है। इसी डर की वजह से कई लोगों ने अपने पेट्स को सड़क पर छोड़ दिया है। उन्हें सोशल मीडिया के जरिए फैलाई जा रही अफवाह पर यकीन हो गया है कि पालतू जानवरों की वजह से उन्हें कोरोना वायरस का इन्फेक्शन हो सकता है। इसे लेकर ट्विंकल खन्ना, कृति सेनन, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा जैसे बड़े सेलिब्रिटीज ने लोगों को पेट्स के प्रति दयालुता से पेश आने की अपील की है और उनसे अपने पेट्स को अपने साथ रखने की अपील की है। इन सेलेब्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने पेट्स के साथ क्रूरता न बरतने और अच्छा व्यवहार करने की गुजारिश की है।

पेट्स के जरिए नहीं फैलता कोरोना वायरस

 

 

 

View this post on Instagram

My dad discriminates between me and my bro. He always says — “Zoey bahut badmash hai!” I am posting my pic with my bro, now you tell — “who looks like badmash.” I think I am pyaara bachha. 😏 . . Misogynist kahin ke, Huh 😡 . . . #puppylove #puppylover #puppylife #puppiesofinstagram #pup #puppies #doggo #cutepuppy

A post shared by Princess Zoey (@desigirlzoey) onFeb 22, 2020 at 7:34pm PST

 

ज्यादातर लोगों को इस बात का डर है कि पेट्स के जरिए कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है, लेकिन यह बात हकीकत से कोसों दूर है और सेलिब्रिटीज इसी बात के लिए लोगों को सजग बना रहे हैं। वे यह संदेश देना चाहते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में पेट्स को भी इंसानों की तरह प्रेम मिलना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: ट्रिप में pet को ले जाना हो साथ तो रखें इन बातों का खास ख्याल

ट्विंकल खन्ना ने लिखा- पेट्स को दें प्यार की झप्पी

 

 

 

View this post on Instagram

There is no evidence that dogs and cats pass on Covid-19! Because of misleading posters and dubious sources of information, people are abandoning their pets! A cuddle a day keeps the doctor and the vet away, so do cuddle away💙#Dogperson

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) onMar 20, 2020 at 10:57pm PDT

 

ट्विंकल खन्ना अपने डॉग से कितना प्रेम करती हैं, यह उनकी इस इंस्टाग्राम पोस्ट से जाहिर होता है। यहां ट्विंकल ने पेट के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है और इसके साथ लिखा है, 'इस बात का कोई एविडेंस नहीं है कि कुत्ते और बिल्लियों से कोविड 19 का संक्रमण होता है। भ्रामक पोस्टर्स और गलत सूचनाओं पर यकीन करके लोग अपने पेट्स को छोड़ रहे हैं। पेट की प्यार की झप्पी लोगों को स्वस्थ बनाती है है और इससे पेट भी हेल्दी रहते हैं। तो पेट के साथ हमेशा अच्छा वक्त गुजारें।'

इसे जरूर पढ़ें: घर में Pet रखकर ऐसे बनाएं अपने बच्चों को हेल्दी

अर्जुन कपूर ने कहा, 'पेट्स को इस मुश्किल वक्त में ना छोड़ें'

 

 

 

View this post on Instagram

🐕 Day Afternoon... Animals are safe from the COVID 2019 virus, so be kind be decent be human & stop leaving them stranded at a time like this...

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) onMar 20, 2020 at 11:49pm PDT

अर्जुन कपूर ने प्यारे से डॉगी के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और उसके साथ लिखा, 'जानवर कोविड 2019 वायरस से सुरक्षित हैं, इसीलिए उनके साथ सही तरीके से पेश आएं और इस मुश्किल वक्त में उन्हें छोड़े नहींं।'

 

कृति सेनन ने लिखा, 'पेट्स नहीं फैलाते इन्फेक्शन'

 

 

 

View this post on Instagram

Pawsome moments! 🐾 💞 🐶 always a #CuddlePerson #Disco P.S. Pets can’t carry or contain the Covid-19 virus! So stay calm, give them love and spend some time with your PAWsome munchkins! 💓💞 #SpreadLove #StayPositive #StayHome

A post shared by Kriti (@kritisanon) onMar 21, 2020 at 2:48am PDT

कृति सेनन ने अपने प्यारे डॉग के साथ एक क्यूट सी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'पालतू जानवर कोविड 19 का इंफेक्शन नहीं फैलाते, इसीलिए शांति से रहें, उन्हें प्रेम दें और उनके साथ अच्छा वक्त गुजारें।'

 

आलिया भट्ट ने पेट्स के साथ क्रूरता पर जताया दुख

 

 

 

View this post on Instagram

🙏☀️

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) onMar 24, 2020 at 3:47am PDT

 

आलिया भट्ट पेट्स के लिए काफी इमोशनल फील करती है। उन्होंने लिखा है, 'जबसे कोरोना वायरस फैलने की खबर आई है, तबसे लोग अपने पेट को छोड़ रहे हैं, उन्हें मार रहे हैं। उन्हें इस बात का डर है कि जानवरों से वायरस फैल सकता है। वर्तमान में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं हैं, जिससे यह प्रमाणित हुआ हो कि जानवरों से यह इंफेक्शन फैल सकता है। महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर राजेश तोपे ने कहा है कि पालतू जानवरों में कोरोनावायरस होने का कोई मामला सामने नहीं आया है और लोगों को डर के कारण अपने पेट्स को नहीं छोड़ना चाहिए। पेट ओनर अपने जानवरों को साफ सुथरा रखें, उनके पैर धुलाएं और उन्हें खाना दें। साथ में अपने हाथों को भी धोएं। अगर आप बीमार है तो जानवरों के सीधे तौर पर संपर्क में ना आएं। लेकिन अपने जानवरों को अपने साथ रखें। उन्हें प्यार करें उनकी देखभाल करें। अपने प्यारे पेट्स के लिए हम थोड़ा सा एक्स्ट्रा काम कर सकते हैं और आखिर में यही कहूंगी कि मुश्किल की इस घड़ी में हमें मजबूती के साथ पेश आना चाहिए और जानवरों के साथ बेहतर व्यवहार करना चाहिए क्योंकि वह भी हमारी तरह इसी ग्रह की संताने हैं।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

एकता दिखाएँ, जीवन और देश बचाएँ 🙏🏻‬ ‪@narendramodi

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) onMar 24, 2020 at 9:30pm PDT

अनुष्का शर्मा ने भी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, 'मेरा सभी से विनम्र निवेदन है कि आप सभी इस मुश्किल वक्त में अपने पेट्स को ना छोड़ें। उनकी देखभाल करें और उन्हें अपने साथ सुरक्षित रखें। अगर आप उन्हें छोड़ते हैं तो यह सही नहीं होगा।' 

मिनी माथुर 

 

 

 

View this post on Instagram

Animals do NOT carry or transmit COVID-19 ! Get that straight. Human beings do. As a pet owner & animal lover it’s disturbing to see people abandoning their pets thinking they are possible carriers of the disease. Be careful and wash their paws after a walk but abandoning them so you don’t have to walk them is like walking out on a child coz it’s extra work!! The BMC has clarified the findings (see last photo). Cuddle them. Feed the ones you don’t know. They aren’t to blame for this mess❤️

A post shared by Mini Mathur (@minimathur) onMar 21, 2020 at 1:25am PDT

 

टीवी एक्ट्रेस मिनी माथुर ने अपने डॉग के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'एनिमल्स कोविड 19 नहीं फैलाते हैं। यह इंसानों से फैलता है। एक पेट ओनर और एनिमल लवर होने के नाते यह देखना दुखद है कि लोग अपने पेट्स को यह सोच कर छोड़ रहे हैं कि उनसे संक्रामक बीमारी होने का अंदेशा है। जानवरों के पंजों को ठीक से धोएं, लेकिन उन्हें छोड़े नहीं। इस समय पेट्स को छोड़ देना बिल्कुल वैसा ही है, जैसे एक्स्ट्रा काम करने के चलते कोई अपने बच्चे को छोड़ दें। बीएमसी ने इस बारे में स्पष्ट बात कही है। पेट्स को अपना प्यार दें। जिन पेट्स को आप नहीं जानते, उन्हें भी खिलाएं और उन्हें इस बीमारी को फैलाने वाला न समझें। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।