मां ये शब्द किसी भी लड़की के लिए खास होता है लेकिन ये शब्द टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस साक्षी तंवर के लिए और भी खास है क्योंकि साक्षी ने बिना शादी किए ही मां बनने का फैसला लिया। 45 साल की उम्र में साक्षी तंवर मां बनी जिसकी मुबारकबाद उन्हें सोशल मीडियो पर उनकी प्रड्यूसर दोस्त एकता कपूर ने सबसे पहले दी है।
साक्षी तंवर ने एकता कपूर के टीवी सीरियल कहानी घर घर की से टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाया उसके बाद टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं भी सुपरहिट रहा। टीवी की आदर्श बहू की तरह पहचान बना चुकी साक्षी तंवर दंगल जैसी सुपरहिट फिल्म में आमिर खान की पत्नी के रोल में भी नज़र आ चुकी हैं।
अब साक्षी तंवर ने 45 साल की उम्र में अपनी ज़िंदगी का सबसे बड़ा फैसला लिया है। ये फैसला है बिना शादी के मां बनने का। साक्षी तंवर ने 8 महीने की बच्ची को इस साल नवरात्र में एडोप्ट किया। गोद लेने के बाद साक्षी ने अपनी बेटी का नाम दित्या रखा जो मां लक्ष्मी का ही रुप है।
Welcoming the littlest member of our family #DityaaSinghTanwar@prithukeerti @MAMTARAJIVSINGH @Seema0303 @rajanstanwar pic.twitter.com/wMldjTVHGI
— RAJEEV SINGH TANWAR (@RAJITANWAR) October 20, 2018
साक्षी की उनकी बेटी दित्या के साथ पहली फोटो उनके भाई राजीव सिंह तंवर ने शेयर की। उन्होंने दित्या को वेलकम किया और साक्षी के फैंस को अपने परिवार की सबसे बड़ी खुशी का हिस्सा बनने का मौका भी दिया।
Bade ache lagte hai.... Ye Sakshi Ye Priya Ye Parvati aur( dityas) MOM! To u n ur princess have a wonderful journey ! #dityasmom pic.twitter.com/4tFLfwITZB
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) October 20, 2018
एकता कपूर ने भी साक्षी को सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा "बड़े अच्छे लगते हैं...ये साक्षी, ये प्रिया, ये पार्वती और (दित्या) मॉम। आपकी और आपकी खूबसूरत प्रिंसेस की जर्नी खूबसूरत हो।"
साक्षी तंवर की लॉयल फैन फोलोइंग है जिसे उनका मां बनने का ये कदम बेहद पसंद आया है। साक्षी तंवर से पहले वैसे बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी दो बेटियों को गोद ले चुकी हैं। समाज में जिस तरह से बदलाव आ रहा है उसकी मिसाल सुष्मिता सेन और साक्षी तंवर जैसी हीरोइन्स बन रही हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों