Karj Se Mukti Ke Jyotish Upay: हिन्दू धर्म में हर एक दिन किसी ने किसी देवता को समर्पित है। ठीक ऐसे ही मंगलवार का दिन हनुमान जी का माना जाता है। मान्यता है कि हनुमान जी का स्मरण करते हुए अगर मंगलवार के दिन कुछ उपाय किये जाएं तो कर्ज के बोझ से छुटकारा पाया जा सकता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
कर्ज से मुक्ति के लिए मंगलवार के दिन करें ये दान
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन दान करना चाहिए। मंगलवार के दिन धन, अन्न, वस्त्र आदि का दान (कब नहीं करना चाहिए दान) करने से कर्ज से जल्दी ही मुक्ति मिल जाएगी। दान करते समय मन में हनुमान जी से प्रार्थना अवश्य करें।
कर्ज से मुक्ति के लिए मंगलवार के दिन करें ऐसे जाप
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन 'ओम हनुमते नम:' मंत्र का 108 बार जाप करें। इस मंत्र के जाप से धन बाधित करने वाले दोष दूर होने लगेंगे। साथ ही, घर में धन का अभाव नहीं सताएगा और श्री का वास होगा।
कर्ज से मुक्ति के लिए मंगलवार के दिन करें ये पाठ
मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने बैठकर या उनका ध्यान करके 'ऋण मोचन अंगारक स्रोत' का पाठ करने से कर्ज की परेशानी दूर हो जाती है। इस स्तोत्र के पाठ से धन लाभ के प्रबल योग बनने लग जाते हैं।
कर्ज से मुक्ति के लिए मंगलवार के दिन चढ़ाएं गुलाब
मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुलाब का फूल चढ़ाएं या फिर 11 पीपल के पत्तों पर श्री राम लिखकर हनुमान जी को अर्पित करें। इससे कर्ज का बोझ नष्ट होने लगेगा और अटका हुआ धन भी वापस आ जाएगा।
यह भी पढ़ें:Lord Hanuman: तीन पत्नियों के बाद भी हनुमान जी क्यों कहलाते हैं बालब्रह्मचारी?
कर्ज से मुक्ति के लिए मंगलवार के दिन करें श्री पूजन
यूं तो लक्ष्मी माता का दिन शुक्रवार माना जाता है लेकिन मंगलवार के दिन लक्ष्मी पूजन करने से कर्ज से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही, धन में वृद्धि होती है और मां लक्ष्मी की कृपा घर पर बनी रहती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें आखिर कौन से उपाय मंगलवार के दिन अपनानें से आप कर्ज की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों