14 फरवरी को क्या सच में हो रही है नेहा कक्कड़- आदित्य नारायण की शादी

नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी को लेकर आ रही है एक बड़ी खबर, जानने के लिए जरूर पढ़े यह आर्टिकल। 

neha kakkar  wedding  lehenga

सिंगिंग रियालिटी शो ‘इंडियन आइडल 11’ जब से शुरू हुआ है तब से इस शो के होस्ट आदित्य नारायण और जज एवं सिंगर नेहा कक्कड़ के बीच रोमांस भी शुरू हो गया है। नेहा कक्कड़ और आदित्य के बीच का रोमांस फेक है या असली है यह समझ पाना अब ऑडियंस के लिए बहुत ही मुश्किल हो रहा है।

खासतौर पर जब से आदित्य और नेहा की साथ में कुछ तस्वीरें देखी गई हैं। इन तस्वीरों में दोनों गोवा के बीच पर है। वहीं एक पोस्ट में इस बात का भी ऐलान किया गया है कि दोनों आने वाली 14 फरवरी को शादी करने वाले है। गौरतलब है, 14 को पूरी दुनिया वैलेंटाइंस डे सेलिब्रेट करती है।

इसे जरूर पढ़ें : कभी हिमांश के साथ ब्रेकअप तो कभी आदित्‍य के साथ शादी, नेहा कक्कड़ इन 5 खबरों से चर्चा में र‍हीं

inside

दरअसल, इंडियन आइडल 11 से जुड़े एक लेटेस्ट वीडियो में नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण का बेहद रोमांटिक डांस दिखाया गया है। यह डांस फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के गाने ‘काटे नहीं कटते दिन ये रात’ पर है। इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है, ‘14th Feb- Save the date because #NehAditya are getting married. Catch the excitement tonight on #IndianIdol11 #LoveSpecial ’

इसे जरूर पढ़ें : नेहा कक्कड़ इस फायर फाइटर को सम्मान में देंगी इतने लाख रुपये

View this post on Instagram

A part of my 💓 #IndianIdol @thecontentteamofficial @sonytvofficial

A post shared by Aditya Narayan (@adityanarayanofficial) onJan 23, 2020 at 2:39am PST

इसे देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंडियन आइडल के आने वाले एपिसोड में कुछ खास देखने को मिल सकता है। वैसे आदित्य और नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में नेहा और आदित्य ने हाथों से दिल का आधा तुकड़ा बनाया है।

नेहा ने अपनी तस्वीर पर कैप्शन लिखा है, "14th Feb" और आदित्य ने अपनी तस्वीर पर कैप्शन लिखा है, "A part of my heart." दोनों की यह तस्वीर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है।

आपको बता दें, नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में वह आदित्य और अपने भाई टोनी के साथ गोवा में नजर आ रही हैं। यहां नेहा आदित्य के साथ किसी खास शूट पर पहुंची है। दोनों ही तस्वीर में किसी कपल की तरह एक दूसरे के साथ खुश नजर आ रहे हैं।

वैसे कुछ दिन पहले इंडियन आइडल शो पर जब आदित्य नारायण के पिता एवं सिंगर उदित नारायण आए थे तब उन्होनें और उनकी वाइफ दीपा नारायण ने नेहा को अपनी बहू बनाने का प्रपोजल रखा था।

आदित्य भी मजाक-मजाक में कई बार नेहा को शादी के लिए प्रपोज कर चुके हैं। अब देखना यह है कि यह प्रपोजल कितना सच्चा है और कितना फेक है।

Image Credit: Tony Kakkar/Instagram
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP